HomeWhat isफैसला सुरक्षित का मतलब क्या होता है

फैसला सुरक्षित का मतलब क्या होता है

कई बार आपने खबरों में सुना होगा कि किसी केस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा, तो आखिर फैसला सुरक्षित का मतलब क्या होता है।

फैसला सुरक्षित का मतलब

फैसला सुरक्षित रखने का मतलब, कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुन ली है, जज साहब के सामने पेश की गई लिखित दलीलों पर सुनवाई हो चुकी है और फैसला भी ले लिया गया है, लेकीन ये फैसला अगली तारीख को सुनाया जाएगा। ये तारीख कौनसी होगी इसका फैसला कोर्ट ही करेगा।

जज कब तक फैसला सुरक्षित रख सकता है

जज किसी भी फैसले को 6 महीने तक सुरक्षित रख सकता है, इसके बाद कोई भी पक्ष लिखित प्रार्थना पत्र देकर उक्त मामले को वापस ले सकता है और किसी दुसरे न्यायालय में अर्जी दे सकता है।

>> ये भी जरुर पढें:

>> डिजीटल रुपी क्या होता है?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments