Instagram Se Paise Kaise Kamaye: आजकल Instagram हर किसी के फोन में होता है, और जब से भारत में Tiktok बैन हुआ है तब से ये और भी ज्यादा प्रसिध्द हो गया है। ज्यादातर लोग फोटो अपलोड करने और Reels विडीयो देखने के लिए ही इसका इस्तेमाल करते है लेकीन क्या आप जानते है की INSTAGRAM से पैसे भी कमा सकते है
अगर आप भी जानना चाहते है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पुरा जरुर पढें. इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 6 ऐसे तरीके बताएं है जिनसे आप आसानी से घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते ।
Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी हैं, की हमें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए ऐसी कौनसी शर्तें हैं जिन्हें हमें पुरा करना होगा?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम का एक अकाउंट बनाना होगा फिर इसे Grow करना होगा. इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होगा.
1# किसी एक Catagory को चुनें
इंस्टाग्राम पर यदि आप मिक्स Mix Catagory के फोटो या वीडियो डालेंगे तो आपके ग्रो होने की संभावनाएं काफी कम रहेगी. लेकिन अगर आप एक खास कैटेगरी को टारगेट करके कंटेंट अपलोड करोगे तो आपका अकाउंट जल्दी Grow होगा.
जैसे कि अगर आपको Fianance की अच्छी जानकारी है तो आप सिर्फ Finance के बारे में ही कंटेंट अपलोड करें.
2# Regular कंटेंट अपलोड करें
अगर आप इंस्टाग्राम पर जल्दी ग्रो करके फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नियमित रूप से फोटो और Reels अपलोड करने होंगे.
अगर आप रोजाना 1 फोटो और 1 Reel अपलोड कर सकते हैं तो इसे निरंतर जारी रखिए, जब तक कि आपके पास अच्छा फॉलोअर बेस नहीं हो जाता.
3# Trending साउंड का इस्तेमाल करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Reels अपलोड करते समय ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग साउंड का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से आपकी Reel वायरल होने की संभावना रहती है.
4# Hashtag का इस्तेमाल करें
Instagram पर फोटो या विडीयो अपलोड करते समय Trending Hashtag के साथ साथ अपनी Catagory से जुडें Hashtag भी जरुर डालने चाहिए.
5# Collaborate का इस्तेमाल करें
इंस्टाग्राम पर Reels अपलोड करते समय आपकी Catagory से जुडे़ दुसरे लोगों को Collaborate जरुर भेजें. अगर सामने वाला इसे स्विकार कर लेता है तो वो Reel आप दोनों के फॉलोअर्स को दिखेगी.
अगर आप इन उपर बताए गए तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपका अकाउंट काफी जल्दी ग्रो होना शुरू हो जाएगा.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का कोई Creteria नहीं है लेकीन फिर भी जब आपका अकाउंट ठीक-ठाक ग्रो हो जाता है तो आप इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
आप नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं:-
1# Reels Bonus से पैसे कमाएं
Instagram ने हाल ही में Reels मोनेटाइज करना शुरु कर दिया है, हालांकी अभी तक यह ऑप्शन सभी Creator को नहीं मिला है. लेकीन धीरे धीरे सभी Creator को यह सुविधा मिलने वाली है.
Reels Bonus में अभी फिलहाल एक Creator को 5000 डॉलर तक कमाने का मौका दिया जा रहा है.
2# Brand Promotion करके पैसा कमाए
इंस्टाग्राम पर Brand Promotion कमाई का सबसे लोकप्रिय तरीका है. जब आप किसी एक कैटेगरी मैं अपने अकाउंट को ग्रो कर लेते हैं तो उसी केटेगरी से जुड़े ब्रांड अपने उत्पादों का आपसे प्रमोशन करवाते हैं. जिसके बदले में आपको अच्छी खासी रकम मिलती है.
मान लीजिए आपके अकाउंट की कैटेगरी शेयर मार्केट है तो हो सकता है Upstox या Zerodha जैसे ब्रांड आपसे प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते है.
3# इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके पैसा कमाए
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर हो जाएंगे, तो आपके पास दुसरे लोगों के अकाउंट प्रमोट करने की रिक्वेस्ट आना शुरू हो जाएगी.
आप इन अकाउंट को Story लगाकर या दुसरे तरीकों से Promote कर सकते है जिसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे.
कई बार किसी अकाउंट को प्रमोट करने के लिए आपको सिर्फ उस अकाउंट को फॉलो करना होता है जिसमें आपको कोई मेहनत नहीं करनी होती लेकीन आपको एक अच्छी खासी रकम मिल जाती है.
4# Traffic Convert करके पैसा कमाए
आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को अपने दुसरे सोशल मिडीया हैंडल पर भेज सकते हो, जिससे वो भी ग्रो होंगे. जैसे आप Youtube पर कोई विडीयो अपलोड करने वाले है, तो उसका ट्रेलर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं. और लिंक शैयर करके विडीयो देखने की अपील कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपकी वेबसाइट है तो वहां पर भी Traffic भेज सकते है, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी.
#5 इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके Instagram पर अच्छे फॉलोअर के साथ साथ Engagement भी अच्छी है, तो आप अपने अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते है.
जब भी कोई आपका अंकाउट खरीदने के लिए आएगा तो वह Engagement को सबसे ज्यादा अहमियत देगा. इसलिए हमेशा अपनी Catagory से जुडे़ दिलचस्प कंटेट अपलोड करते रहें.
6# Affiliate Marketing से पैसा कमाए
इसके लिए सबसे पहले आपको E Commerce Website पर Affiliate Program में जॉइन होना होगा. जैसे Amazon, Flipcart आदी
फिर अपने अकाउंट की Catagory से जुडे Product को Instagram पर शैयर करना है. अगर कोई आपके लिंक से इन Product को खरीदता है तो आपको Comission मिलता है.
सारांश
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Instagram से पैसे कैसे कमाए के के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. साथ ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के टिप्स भी शेयर किऐ है.
अगर आप ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान से फॉलो करते हैं, तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी जल्दी ग्रो होगा और आप यहां से पैसे भी कमाने लग जाएंगे.
उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, पसंद आया हो तो कमेंट जरुर कीजिए और साथ ही अपने दोस्तों में इसे शेयर भी कीजिए. धन्यवाद