यदि आपके पास पुराने सिक्के हैं और इनसे कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Old Coin Sell करके लाखों रुपए कमा सकते हैं. आपने कई बार इंटरनेट पर “पुराने सिक्के कैसे बेचे” सर्च किया होगा. क्योंकि आप पैसे कमाना चाहते है.
फिर भी अगर आपको आज तक Old Coin Sell करने या पुराने सिक्के बेचने का कोई तरीका नहीं मिला है, तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको पुराने सिक्के बेचने के 5 तरीके बताने वाला हूं, जिनका इस्तेमाल करके आप घर पर बैठे ही आसानी से अपने पुराने सिक्के बेच सकेंगे.
कई बार आपके घर, पर्स या तिजोरी में और यहां तक कि कचरे में भी कुछ ऐसे पुराने सिक्के और नोट पड़े रहते हैं जिनकी आपको लगता है कोई कीमत नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि ये फालतू पड़े पुराने सिक्के और नोट आपको लाखों रुपए भी दिलवा सकते हैं.
अगर आपके पास पुराने एक दो पैसे के सिक्के, गेहूं की बाली वाला सिक्का, क्रांतिकारी की फोटो वाला सिक्का, ₹5 ट्रैक्टर वाला नोट, श्री माता वैष्णो देवी वाला सिक्का, ₹10 मोर वाला नोट, ₹1 का सिक्का, ₹2 का सिक्का, 786 सीरियल वाला नोट या पुराने ₹500 और ₹1000 के नोट भी है, तो आप इन सभी को आसानी से बेच सकते है.
“Old Coin Sell” या “पुराने सिक्के कैसे बेचे” यह जानने से पहले आपको इन पुराने नोट और सिक्कों की कुछ जानकारी होना जरूरी है. ताकि आपको पता चल सके कि जो आपके पास पुराने सिक्के मौजूद है उनकी कितनी कीमत है.
पुराने सिक्कों की पहचान कैसे करें
पुराने सिक्के और नोट बेचने से पहले हमें यह जानकारी होनी जरूरी है, की असल में वह पुराना सिक्का या नोट बिकेगा या नहीं. क्योंकि कुछ ऐसे पुराने सिक्के हैं जिनकी असल में कोई वैल्यू नहीं है जबकि कुछ सिक्के या नोटों की कीमत लाखों रुपए में है. चलिए जानते हैं कौन से नोट और सिक्के की कितनी कीमत हो सकती है:
माता वैष्णो देवी वाले सिक्के
हिंदू धर्म में मान्यता है कि अगर कहीं देवी देवता की फोटो होती है तो उस चीज को शुभ माना जाता है. उसी प्रकार अगर किसी पुराने सिक्के पर किसी देवी या देवता की फोटो होती है तो उस सिक्के की कीमत भी बढ़ जाती है.
कुछ पुराने सिक्कों पर माता वैष्णो देवी की भी फोटो अंकित होती है जो श्राइन बोर्ड के स्थापना के उपलक्ष में बनाए गए थे. श्री माता वैष्णो देवी वाले सिक्के तीन प्रकार के होते हैं और इन तीनों की ही अलग-अलग कीमत होती है :
- ₹5 वाला माता वैष्णो देवी सिक्का रेट: माता वैष्णो देवी वाले सिक्कों में ₹5 वाला सिक्का सबसे आम है. इस सिक्के की आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक कीमत मिल सकती है.
- ₹10 वाला माता वैष्णो देवी सिक्का रेट: यह सिक्का थोड़ा रेयर है और बाजार में उपलब्धता भी कम है जिसकी वजह से इसकी कीमत आपको थोड़ी ज्यादा मिल सकती है. इस सिक्के की रेट ₹1000 से ₹10000 तक मिल सकती है.
- ₹25 वाला माता वैष्णो देवी सिक्का रेट: माता वैष्णो देवी सिक्का सीरीज का यह सबसे महंगा सिक्का है. अगर आपके पास यह ₹25 वाला सिक्का है और अगर आपको कोई अच्छा खरीददार मिल जाता है तो इसके बदले में आपको लाखों रुपए में मिल सकते हैं.
क्रांतिकारी की फोटो वाले सिक्के
कई बार बाजार में खरीदारी करते समय आपके पास ऐसे भी सिक्के आ जाते हैं जिनके ऊपर किसी क्रांतिकारी जैसे भगत सिंह, तात्या टोपे, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी जी की फोटो होती है. इनमें से कुछ सिक्के तो सामान्य ही होते हैं लेकिन कुछ सिक्कों की कीमत काफी ज्यादा होती है.
कई बार नीलामी में इन सिक्कों की कीमत ₹10 लाख तक चली जाती है, पुराने सिक्कों के बायर भी इन्हें खरीदने को तैयार रहते हैं. वैसे तो इन सिक्कों की कोई फिक्स कीमत नहीं होती लेकिन अगर आपके पास ऐसे सिक्के हैं तो आपको काफी बड़ा फायदा मिल सकता है.
₹5 ट्रैक्टर वाला नोट
₹5 ट्रैक्टर वाला नोट अब नया जारी होना बंद हो चुका है, इसलिए पुराने ₹5 ट्रैक्टर वाले नोट की कीमत काफी बढ़ जाती है. इस नोट पर ट्रैक्टर चलाते हुए किसान की फोटो अंकित होती है.
लेकिन ऐसा नहीं है कि हर ₹5 ट्रैक्टर वाले नोट के बदले में आपको लाखों रुपए मिलेंगे, इनमें भी कुछ खास नोट है जिनकी कीमत काफी ज्यादा है.
786 सीरियल वाले नोट
मुस्लिम समुदाय में 786 अंक का बड़ा महत्व है, इस धार्मिक दृष्टि से शुभ माना जाता है. चाहे कोई भी नोट हो लेकिन उसके सीरियल नंबर में अगर 786 पाया जाता है तो उस नोट की कीमत बढ़ जाती है.
कई बार यह 786 सीरियल वाले नोट 25 लाख रुपए तक भी बिके हैं. इसमें तीन तरह के नोट काफी कीमती है जैसे “000786” 786000″ “786786” इस तरह की सीरियल नंबर वाले नोटों के बदले आपको ₹1 लाख से ₹10 लाख तक मिल सकते हैं.
पुराने सिक्के और नोट | कीमत (रेट) |
₹10 वैष्णो देवी सिक्का | ₹1000 से ₹10000 |
₹25 वैष्णो देवी सिक्का | ₹50000 से दस लाख |
₹5 ट्रेक्टर नोट | 2 लाख रुपये तक |
000786 नोट | एक लाख से ज्यादा |
786786 नोट | ₹20 से ₹50 लाख |
फोटो वाले सिक्के | ₹100 से ₹20000 |
10 पैसे सिक्का | ₹10000 से ज्यादा |
25 पैसे सिक्का | ₹5000 से ₹10000 |
पुराने सिक्के कौन खरीदता है
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पुराने सिक्के या नोट खरीदने का शौक होता है. इन पुराने सिक्के खरीदने वाले लोगों को Old Coin Buyer कहा जाता है. कुछ संग्रहालय भी पुराने सिक्के और नोट खरीदते हैं ताकि वहां आने वाले लोग भी उन पुरातात्विक चीजों को देख सके.
आप इन ओल्ड कॉइन बायर या संग्रहालय से संपर्क करके सीधे ही अपने Old Coin Sell कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ वेबसाइट भी है चीन के माध्यम से आप पुराने सिक्के बेचे सकते हैं जैसे OLX, Quickr, Ebay आदी.
पुराने सिक्के बेचने के लिए क्या करें?
पुराने सिक्के बेचने के लिए सबसे पहले तो आपको तय करना होगा कि ये सिक्के कहां बेचने है. अगर आप इन सिक्कों को सीधे ही Old Coin Buyer को बेचते है तो आपको ज्यादा पैसे मिल सकते हैं, वहीं अगर आप इन्हें वेबसाइट या संग्रहालय में बेचने जाते हैं तो थोड़ी कम कीमत मिलती है.
इसके बाद आपको अपने पुराने नोट और सिक्के अच्छी तरीके से साफ कर लेने होंगे. फिर आपको इनकी अच्छी फोटो ले लेनी है ताकि आप इन फोटो को आगे बायर को दिखा सके.
RBI को पुराने सिक्के कैसे बेचे
आरबीआई कभी भी आपसे पुराने सिक्के या नोट नहीं खरीदता है, कई बार ठग लोग पुराने सिक्के के नाम पर लोगों से ठगी करने के लिए आरबीआई नाम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आरबीआई ने कई बार ट्वीट करके जानकारी दी है ” हम किसी भी प्रकार के पुराने सिक्के या नोटों की खरीददारी या बिक्री नहीं करते हैं, धोखेबाज लोगों से सावधान रहें”
पुराने सिक्के कैसे बेचे Old Coin Sell
वैसे तो आपको इंटरनेट पर पुराने सिक्के और नोट बेचने के कई तरीके मिल जाएंगे लेकिन इनमें से ज्यादातर तरीके फ्रॉड होते हैं. आजकल पुराने नोट और सिक्कों को खरीदने के नाम पर काफी धोखाधड़ी चल रही है. इसलिए अगर आप भी पुराने सिक्के बेचना चाहते हैं तो इन 5 तरीकों को अपनाएं :
#1 ऑनलाइन वेबसाइट पर पुराने सिक्के बेचे
पुराने सिक्के बेचने का यह सबसे आसान तरीका है, यहां पर किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी होने की संभावना कम रहती है.
- सबसे पहले ऑनलाइन सिक्के बेचने वाली वेबसाइट Ebay, Quickr, Olx या Coinbazar को ओपन कर लेना है.
- फिर इन वेबसाइट पर Mobile number या Email ID डालकर अपना अकाउंट बना लेना है.
- अगले चरण में आपको अपने पुराने सिक्के और नोटों की साफ फोटो क्लिक करके यहां अपलोड कर देनी है.
- साथ ही अपने नोट और सिक्को की कीमत भी वहां लिख देनी है
- फिर अगर बायर को आपके नोट या सिक्के पंसद आते है तो वहां से आपको पैंमेट करके आपके नोट और सिक्के खरीद लेगा.
#2 Old Coin Buyer Contact Number
आप सीधे पुराने सिक्के के बायर से संपर्क करके भी अपने नोट और सिक्के बेच सकते है. इंटरनेट पर आपको कइ फेक बायर भी मिल जाते है जो नोट और सिक्के खरीदने के लिए बदले आपसे फीस के लिए पैसे भी मांगते है जिनसे आपको बचकर रहना है.
Old coin buyer whatsapp number List पर क्लिक करके आप अपने आसपास मौजुद किसी बायर से संपर्क करके अपने पुराने सिक्के बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
#3. Exibition में पुराने सिक्के बेचे
कई बार पुराने नोट और सिक्कों के संग्रहालय या बाहर प्रदर्शनी लगाते हैं, इन प्रदर्शनियों में बायर और सेलर दोनों लोग आते हैं. जिससे सिक्के बिकने की संभावना अत्यधिक रहती है. इसलिए अगर आप भी अपने Old Coin Sell करना चाहते हैं तो इन एग्जिबिशन में जरूर जाएं.
#4 Musieum में पुराने सिक्के बेचे
संग्रहालय में पुरातात्विक चीजें रखी जाती है, जिससे वहां आने वाले लोगों को प्राचीन काल से जुड़ी चीजें देखने को मिलती है. इसलिए इन संग्रहालय हमें पुराने नोट और सिक्के भी रखे जाते हैं.
समय-समय पर यह संग्रहालय लोगों से पुराने नोट और सिक्के खरीदते भी हैं, आप इन संग्रहालय में जाकर भी अपने पुराने नोट और सिक्के बेच सकते हैं.
सारांश
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Old Coin Sell करने यानी की पुराने सिक्के कैसे बेचे की पुरी जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिएगा.