Jobs
Swiggy Delivery Boy Kaise Bane : Swiggy Partner Salary and Support

Swiggy Delivery Boy Kaise Bane: क्या अभी आप कुछ भी काम नहीं कर रहे है, और नौकरी की तलाश कर रहे है? यदि हां, तो आप स्विगी में डिलीवरी बॉय बनकर हर महीने 20 से 28 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है। इसमें आपको स्विगी में आने वाले ऑर्डर को रेस्टोरेंट से लेकर कस्टमर तक सुरक्षित और कम समय में पहुंचाना होता है।
अगर आप सच में स्विगी में डिलीवरी बॉय बनने के लिए इच्छुक है और जानना चाहते है कि स्विगी में डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई कैसे करें, स्विगी में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है, स्विगी कितनी कमीशन लेती है, और स्विगी डिलीवरी बॉय बनने के क्या फायदे है?, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।
दरअसल आज मैं आपको इस लेख में “Swiggy me Delivery Boy Kaise Bane” के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं। इस आर्टिकल में आपको ऊपर पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी मिलेगें। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Swiggy Delivery Boy Job Profile
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि स्विगी भारत की एक पॉपुलर ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 2014 में श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी द्वारा स्थापित की गई। कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है। और वर्तमान में कंपनी 100 बड़े-बड़े शहरों में अपनी सर्विस दे रही हैं।
आज के समय में स्विगी में आने वाले ऑर्डर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही हैं। इस कारण कंपनी को योग्य डिलीवरी बॉय की जरुरत पड़ रही हैं। Delivery Boy को डिलीवरी एक्जीक्यूटिव (DE) या Delivery Partner के नाम से भी जाना जाता है।
अगर आपके पास बाईक और स्मार्टफोन है, तो आप भी स्विगी में डिलीवरी बॉय बन सकते है। इस जॉब के अंदर आप आपको स्विगी में आने वाले ऑर्डर्स को होटल या रेस्टोरेंट से पिकअप करके कस्टमर्स के घर तक पहुंचाना होता है, जिसके बदले में कंपनी आपको पैसे देती है।
Swiggy Delivery Boy बनने के लिए योग्यताएं
वैसे तो Swiggy Delivery Boy बनने के लिए किसी खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन स्विगी में डिलीवरी बॉय बनने के लिए कुछ बैसिक योग्यताएं होनी चाहिए। जैसे कि आवेदनकर्ता कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए। उसके पास एक स्मार्ट फोन और बाईक होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पास बाइक के सारे डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए।
Swiggy Delivery Partner बनने के लिए जरुरी दस्तावेज
स्विगी में डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी-
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
- आवेदक का पैन कार्ड
- आरसी वाली बाइक
- वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
- आवेदनकर्ता की 10वीं की मार्कशीट
- बैंक स्टेटमेंट और पासबुक
- आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
- आवेदनकर्ता की ईमेल आईडी
Swiggy Delivery Boy Kaise Bane
स्विगी में डिलीवरी बॉय बनना काफी आसान है। इसके लिए आप अपने घर बैठे मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते है। हम आवेदन करने को बड़े बड़े तीन स्टेप्स में बांट सकते हैं। इसमें 1. प्ले स्टोर से Swiggy Delivery Partner App को डाउनलोड करना, 2. अपनी डिटेल्स भरना, 3. स्विगी का बैग और टी-शर्ट प्राप्त करना। तो चलिए अब हम इन स्टेप्स के बारे में थोड़ा डिटेल्स से जानते हैं…
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Swiggy Delivery Partner App को डाउनलोड करें।
2. ऐप को ऑपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जैसे कि गैलेरी, लॉकेशन आदि। आपको सारी परमिशन दे देनी हैं।
3. इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा लैंग्वेज सेलेक्ट करके “Confirm” पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है, जिस पर थोड़ी देर में एक ऑटीपी आएगा। आपको उसे मोबाइल में एंटर करके वेरीफाई कर लेना है।
4. इतना करने के बाद आपको तीन स्टेप्स कंप्लीट करने होंगे। A. Work Settings, B. Profile, c. Order Swiggy Delivery Kit.
5. सबसे पहले तो आपको “Work Setting” पर क्लिक करना है।
6. इसमें आपको अपने काम से संबधित डिटेल्स देनी होगी, जैसे कि डिलीवरी बाइक से करेंगे या ई-व्हीकल से, डिलीवरी एरिया, आप कौनसे प्रोडक्ट की डिलीवरी करना चाहते है, किस शिफ्ट में काम करना चाहते है?
7. अपने काम से संबधित सारी डिटेल्स देते हुए “Continue” पर क्लिक करते जाना हैं। सारी जानकारी देने के बाद आपका पहला स्टेप कंप्लीट हो जाएगा।
8. इसके बाद आपको स्टेप 2 पर जाना होगा। इसके लिए आपको “Continue” पर क्लिक करना होगा।
9. यहां पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स, डॉक्यूमेंट्स जैसे कि आधार कार्ड या वॉटर कार्ड, पैन कार्ड अपलोड करने होंगे।
10. इसके साथ ही आपको यहां पर अपना लाइव फोटो भी खींचना होगा। अपना फोटो खींचने के बाद आपको “Continue” पर क्लिक कर देना है।
11. अब तक आपके दो स्टेप्स कंप्लीट हो गए है। अब आपको तीसरा स्टेप कंप्लीट करना होगा। इसके लिए Start Now पर क्लिक करें।
12. यहां पर आपको “Pre-Book Your T-Shirt” के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
13. इसके बाद आप जिस साइज का स्विगी टी-शर्ट लेना चाहते है, उस साइज को सेलेक्ट करके “Continue” पर क्लिक कर दें।
14. इसके बाद आप जिस एड्रेस पर टी-शर्ट और बैग मंगवाना चाहते है, उस एड्रेस की जानकारी भरकर “Continue” पर क्लिक कर दे।
15. इसके बाद आपको 2 रुपये का पेमेंट करना होगा। हालांकि यह पेमेंट फिक्स नहीं है। समय के साथ कम ज्यादा होता रहता है।
16. अब सिर्फ दो काम बच गए है। पहला ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करना और स्विगी ट्रेनिंग कंप्लीट करना।
17. सबसे पहले अपलोड पर क्लिक करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड कर लें। अगर आपके पास इलेक्ट्रिक बाइक है, तो आपको लाइसेंस अपलोड करने की जरुरत नहीं है।
18. इसके बाद आपको Swiggy की ट्रेनिंग वीडियो देखकर ट्रेनिंग कंप्लीट करनी होगी। ट्रेनिंग शुरु करने के लिए Start Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
19. इसके बाद स्विगी की ट्रेनिंग वीडियो ऑटोमेटिकली शुरु हो जाएगी। आपको सिर्फ इन वीडियो को पूरा देखना है।
20. ट्रेनिंग वीडियो कंप्लीट करने के बाद आपसे कुछ आसान से सवाल भी पूंछे जाएंगे, जिनका आपको सही सही जवाब देना होगा।
इतना करने के बाद आपका काम कंप्लीट हो जाएगी। अब कंपनी आपकी डिटेल्स चैक करेगी। अगर कंपनी को सबकुछ सही लगता है, तो कंपनी आपकी आईडी एक्टिव कर देगी। आईडी एक्टिव होने के बाद आप डिलीवरी का काम शुरु कर सकते है।
हालांकि कंपनी की टी-शर्ट और बैग आने में थोड़ा सा समय लगता है, लेकिन तब तक आप अपने खुद के बैग से डिलीवरी का काम शुरु कर सकते है। इसके अलावा अगर आपको अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐप में हेल्प का ऑप्शन मिल जाएगा। आप वहां से हेल्प ले सकते है।
Swiggy Delivery Boy बनने के फायदे
अगर आपको Swiggy Delivery Partner बनते है, तो आपको निम्न फायदे मिलेंगे…
- Swiggy Delivery Boys को हर हफ्ते पेमेंट मिलता हैं।
- स्विगी में डिलीवरी बॉय बनकर आप अपने अनुसार काम कर सकते है। जैसे कि पार्ट टाइम, फुल टाइम, डे शिफ्ट, नाईट शिफ्ट।
- स्विगी अपने डिलीवरी बॉय को 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है।
- स्विगी अपने डिलीवरी बॉय को बोनस, इंसेंसटिव और टिप भी देती है।
- महिला Swiggy Delivery Partner को पीरियड और मेटरनिटी छुट्टी भी मिलती है।
- स्विगी में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप अपने मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते है।
- पहला ऑर्डर डिलीवर करने पर डिलीवरी पार्टनर को 2 टी-शर्ट फ्री में मिलते हैं।
- आप किराए पर गाड़ी लेकर भी स्विगी में डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है।
- स्विगी डिलीवरी पार्टनर कोई भी बन सकता है। इसके लिए कोई खास योग्यता नहीं रखी गयी है।
- स्विगी डिलीवरी पार्टलर को मिनिमम आय की गारंटी भी देता है।
Swiggy Delivery Boy Salary Per Day
Swiggy Delivery Boy की सैलरी फिक्स नही होती है। डिलीवरी बॉय को प्रति डिलीवरी के हिसाब से पैसे मिलते है। इसलिए डिलीवरी बॉय जितना ज्यादा काम करेगा, वो उतना ही अधिक पैसे कमाएगा। फिर भी, एक अनुमान के अनुसार Swiggy Delivery Boy रोजाना 10 से 12 घंटे काम करके प्रतिदिन 1000 से 1500 रुपये तक कमा सकता है। इस प्रकार एक डिलीवरी बॉय हर महीने 30 हजार से 45 हजार रुपये तक कमा सकते है। हालांकि इसमें हर 6 से 8 हजार रुपये तक का पेट्रोल भी खर्च हो जाता है।
इन्हें भी जरुर पढें:
FAQs: Swiggy Delivery Boy Kaise Bane
प्रश्न 1. स्विगी किसकी कंपनी है?
उत्तर: स्विगी एक भारतीय कंपनी है। और इसकी स्थापना 2014 में श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी ने की थी।
प्रश्न 2. स्विगी में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?
उत्तर: स्विगी में डिलीवरी बॉय हर महीने 30 हजार से 45 हजार रुपये तक कमा सकता है।
प्रश्न 3. स्विगी डिलीवरी पार्टनर कैसे बनें?
उत्तर: स्विगी में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप नजदीकी स्विगी के ऑफिस में जाकर या फिर स्विगी डिलीवरी पार्टनर ऐप की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Conclusion: Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane
तो दोस्तो, आज हम इस आर्टिकल में “Swiggy Me Delivery Boy Kaise Bane” के बारे में कंप्लीट जानकारी प्राप्त की। मुझे आशा है कि इस आर्टिकल की जानकारी आपको स्विगी में Delivery Boy में मदद करेगी। इसके अलावा अगर अभी भी आपके मन में Swiggy Delivery Boy से संबधित कोई प्रश्न रह गया है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है।
-
Earn Money online2 months ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance1 year ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance1 year ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs1 year ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online3 months ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online3 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs1 year ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Jobs11 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Earn Money online3 months ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs1 year ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane