Technology
Mera IP Address Kya Hai: मेरा आईपी एड्रेस क्या है? इस ट्रिक से 2 मिनट में पता करें
Mera IP Address Kya Hai: किसी भी डिवाइस का आईपी एड्रेस पता करने के लिए आपको गूगल में ” मेरा आईपी एड्रेस क्या है “(What is my IP Address) डालना है और गूगल आपको तुरंत आपका डिवाइस का आईपी एड्रेस बता देता है लेकिन क्या आप ऐसे किसी भी लोकल डिवाइस का आईपी एड्रेस पता कर सकते हैं। ” जी नहीं ”
किसी भी पब्लिक डिवाइस का आईपी एड्रेस पता लगाने के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन किसी भी लोकल डिवाइस का आईपी एड्रेस पता करना मुश्किल होता है क्योकि लोकल डिवाइस Publicly Show नहीं होता है।
लेकिन आज इस लेख के आखिर तक आप Window, Linux, IOS, Android या फिर किसी भी डिवाइस का आईपी एड्रेस आसानी से पता कर सकते हैं तो आइये जानते हैं।
आईपी एड्रेस क्या है? (IP Address Kya Hota Hai)
आईपी एड्रेस जिसको इंटरनेट प्रोटोकॉल भी कहा जाता है जो की डिवाइस का एक यूनिक एड्रेस होता है। यानी कि इंटरनेट पर मौजूद किसी भी डिवाइस को आईपी एड्रेस अलग बनाता है। आईपी एड्रेस की मदद से ही किसी भी डिवाइस का पता लगाया जा सकता है जो की एक नंबर्स की फॉर्म में होता है।
उदाहरण के तौर पर जैसे हर किसी का मोबाइल नंबर अलग-अलग होता है और मोबाइल नंबर की मदद से किसी भी व्यक्ति की एड्रेस का पता लगाया जा सकता है। ठीक उसी तरह से आईपी एड्रेस की मदद से किसी भी डिवाइस का पता लगाया जा सकता है।
पब्लिक आईपी ऐड्रेस की पहचान कोई भी वेबसाइटआसानी से कर सकती है और उसकी मदद से डाटा को कहां पर ट्रांसफर करना है और कहां पर ट्रांसफर नहीं करना है, इसमें मदद करती है। वहीं लोकल आईपी ऐड्रेस लोकल नेटवर्क की मदद से डिवाइस की पहचान करती है। कहने का मतलब है कि कोई भी वेबसाइट या सर्वर आपके द्वारा डाली गई रिक्वेस्ट को एक ही स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करती है।
आसान शब्दों में कहें तो पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों डिवाइस एक साथ काम कर रहे होते हैं तो डिवाइस को कैसे पता लगता है कि किस डिवाइस को कौनसा डाटा शेयर करना है और कौन से डिवाइस से डाटा लेना है। ऐसा सिर्फ आईपी एड्रेस की मदद से ही संभव होता है।
Local IP Address और Public IP Address में क्या अंतर है?
लोकल आईपी एड्रेस की बात करें तो यह राउटर के साथ में कनेक्टेड होता है और हमारे लोकल होम नेटवर्क में सभी डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर, मोबाइल फोन, स्मार्ट डिवाइस में चल रहे हैं और उनके साथ में जो नेटवर्क डिवाइसेज कनेक्टेड होते हैं तो उन सभी डिवाइस में किस डिवाइस को कौन सा डाटा शेयर करना है। इसके लिए लोकल आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है।
वही पूरी दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट के जरिए आप किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं तो सर्वर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर रिक्वेस्ट शेयर करता है जो की पब्लिक आईपी एड्रेस की मदद से होता है.
अर्थात जो हमारे घरों में डिवाइस लगी होती है वो सभी डिवाइस राउटर के जरिए कनेक्ट होती है और उस राउटर से ही आईपी एड्रेस कनेक्ट होती है। वही इंटरनेट के जरिए आप किसी भी वेबसाइट को रिक्वेस्ट डालते हैं तो सर्वर के जरिए जो डाटा आपको दिखाया जाता है, वह पब्लिक आईपी एड्रेस की मदद से होता है।
Window या Laptop में IP Address कैसे पता करे?
यदि आप अपने लैपटॉप या फिर विंडोज का आईपी एड्रेस पता करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Laptop की Setting ओपन करे।
- अब आपको Keyboard में Window + R टाइप करना है।
- सर्च बॉक्स में CMD टाइप करके सर्च करे।
- इसके बाद में आपको Type करना ” ipc on fig ” और फिर Enter Press करना है।
इस तरह से आप अपने लोकल डिवाइस का आईपी एड्रेस पता कर सकते हैं।
Mac में IP Address कैसे पता करे?
- सबसे पहले आपको Mac में ” Spotlight ” ओपन करना है।
- इसमें आपको ” System Preferences ” को सर्च करना है।
- System Preferences में Network के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब यदि आप Wi-fi का आईपी एड्रेस पता करना चाहते हो तो आप Wi-fi पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपको TCPIP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Mac का आईपी एड्रेस पता कर सकते है।
Android का IP Address कैसे पता करे?
- मोबाइल की “ Setting “ को Open करे।
- अब आपको Detailed Info and Specs के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको ” Status ” ऑप्शन को ओपन करना है।
- अब आपको आपके डिवाइस ” IP Address ” दिख जाता है।
Mobile Ka IP Address Kaise Nikale
अगर आप अपने मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस (IP Address) पता करना चाहते है तो इसके भी दो तरीके है
पहला: अपने मोबाइल का पब्लिक आईपी एड्रेस कैसे पता करें?
- अपने मोबाइल फोन का पब्लिक आईपी एड्रेस जानने के लिए किसी भी ब्राउजर में https://whatismyipaddress.com/ पर विजिट करें।
- फिर यहां आपको अपने मोबाइल फोन का पब्लिक आईपी एड्रेस पता चल जाएगा।
दूसरा: अपने मोबाइल का लोकल आईपी एड्रेस कैसे पता करें?
- अपने मोबाइल फोन का लोकल आईपी एड्रेस जानने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं।
- Wifi सेटिंग को ओपन करें।
- अब आपका फोन जिस वाईफाई से कनेक्ट होगा उस पर डबल क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने लोकल आईपी एड्रेस का पता चल जाएगा जो सामान्य तौर पर 192.168 से शुरू होता है।
निष्कर्ष – Mera IP Address Kya Hai
आज हमने जाना है ” मेरा आईपी एड्रेस क्या है? (Mera IP Address Kya Hai) ” आप सभी ने जान लिया होगा कि किसी भी लोकल Devices का आईपी एड्रेस कैसे पता करते है। यदि आपके पास में Window 10, 11 या फिर Mac या फिर एंड्रॉयड है तो आप आसानी से ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करके अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस पता कर सकते हैं।
यदि आपको आईपी एड्रेस पता करने में कोई भी समस्या आती है तो हमको कमेंट करके बताएं और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही बेहतरीन और रोचक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ में जुड़े रहे।
इसे भी जरुर पढें:
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढाएं?
- 20 रियल पैसे कमाने वाला ऐप
- 20 डॉलर कमाने वाले ऐप
FAQs – Mera IP Address Kya Hai
1)- आईपी एड्रेस क्या होता है?
आईपी ऐड्रेस इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है जो कि हर डिवाइस की एक अलग पहचान देता है। इंटरनेट पर मौजूद सभी डिवाइस एक-दूसरे के साथ में आईपी एड्रेस की मदद से कनेक्ट रहते हैं। आईपी एड्रेस की मदद से ही डाटा को ट्रांसफर किया जाता है और सही डिवाइस तक डाटा पहुंचाया जाता है।
2)- आईपी ऐड्रेस कितने नंबर का होता है?
आईपी एड्रेस को चार ग्रुप में डिवाइड किया जाता है और उन चार ग्रुप में 0 से 255 तक की संख्या निर्धारित की गई है। जिसके बीच में कुछ भी आईपी एड्रेस हो सकता है जैसे की 255.0.255.255
3)- आईपी का पूरा नाम क्या होता है?
आईपी का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है जो कि इंटरनेट पर सभी डिवाइस के डाटा को सुरक्षित रखता है।
-
Earn Money online2 weeks ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance12 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance9 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs9 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online1 month ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online8 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs12 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Jobs8 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Earn Money online5 days ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs11 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane