Connect with us

Govt scheme

Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) Scheme योजना क्या है, योग्यता, डॉक्युमेंट और कितना मिलेगा लाभ, जानें पूरी जानकारी

Published

on

Mahila Samman Savings Certificate (MSSC): देश की महिलाओं को बचत करने और निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 2023 में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की शुरूआत की है। इस स्कीम में महिलाएं 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकती है।

अगर आप अपनी पत्नी, बेटी या किसी अन्य महिला के लिए बचत शुरू करना चाहते है तो आप इस योजना में निवेश कर सकते है। अत: आज हम इस लेख में जानने वाले है कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम क्या है, कौन कौन निवेश कर सकता है, रिटर्न में कितने पैसे मिलेंगे आदि।

क्या है Mahila Samman Savings Certificate

भारत सरकार द्वारा महिलो की छोटी बचत को प्रोत्साहित करने के लिए 2023 में Mahila Samman Saving Certificate (MSSC) योजना शुरू की गई है। इस योजना को 2023 से 2025 तक के लिए बनाया गया है। इस स्किम की सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना में सभी आयु वर्ग की महिलाएं निवेश कर सकती है।

इस योजना में महिलाएं 1,000 से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकती है जिस पर उन्हे 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। ये स्कीम दो वर्षो बाद मैच्योर होती है। यानि कि दो साल बाद आपकी जमा राशि ब्याज सहित आपको मिलती है।

कौन कौन कर सकता है महिला सम्मान बचत पत्र में निवेश

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना को सिर्फ महिलाओ के लिए ही बनाया गया है। इस योजना में किसी भी उम्र की महिला निवेश कर सकती है। इसके अलावा नाबालिक लङकी के नाम से उसके अभिभावक भी इस योजना में निवेश कर सकते है।

मौजुदा समय में इस योजना के तहत 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है। लेकिन अगर भविष्य में कभी सरकार इसकी ब्याज दर में परिवर्तन करती है तब भी पहले से खुले हुए अकाउंट पर उसका कोई भी प्रभाव नही पङेगा। यानि कि आपका खाता खोलनें की तारीख में जो भी ब्याज दर निर्धारित की गई थी, वही ब्याज दर मैच्योरिटी तक रहेगी।

क्या इस योजना पर टैक्स में छूट मिलेगी

हम बता दे कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट नही मिलेगी। लेकिन इसके बावजूद भी इस पर टैक्स नही लगता है। इसका कारण यह है कि इस योजना में अधिकतम 2 लाख रुपये अधिकतम 2 वर्ष के लिए निवेश कर सकते है।

अगर हम 7.5% ब्याज दर के हिसाब से 2 वर्ष के लिए ब्याज की गणना करे तो इस पर लगभग 32,000 रुपये का ब्याज मिलता है। चुंकि इस योजना में मिलने वाला ब्याज 40,000 रुपये से कम है इसलिए इस पर कोई टैक्स नही लगेगा।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट मे निवेश करने पर रिटर्न कितना मिलेगा

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के तहत कोई भी महिला कम से कम 1,000 से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकती है। इस पर आपको दो साल बाद 7.5 % की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। अगर आप इस स्कीम में 50 हजार रुपये निवेश करते है तो आपको दो वर्ष बाद कुल 58,011रुपये मिलेंगे।

इसी प्रकार 1 लाख रुपये निवेश करने पर 1,16,022 रुपये, 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर दो साल बाद 1,74,033 रुपये और 2 लाख रुपये निवेश करने पर 2,32,044 रुपये मिलेंगे।

अवधिनिवेश राशिदो वर्ष बाद प्राप्त राशि
2 वर्ष50,000 रुपये58,011 रुपये
2 वर्ष1 लाख रुपये1,16,022 रुपये
2 वर्ष1.5 लाख रुपये1,74,033 रुपये
2 वर्ष2 लाख रुपये2,32,044 रुपये

दो साल पूरे होने से पहले भी निकाले जा सकते है पैसे

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम दो साल में मैच्योर होती है। लेकिन खाता खोलने के एक साल बाद पैसे की जरुरत पङने पर पैसे निकाल सकती है। इस बात का ध्यान रखे कि आपको पैसे कुछ विशेष परिस्थितियों में ही मिलते है। जैसे- अगर खाताधारक की मृत्यु हो गई हो,  खाताधारक को गंभीर बीमार होने पर, अभिभावक की मृ्त्य होने पर आदि परिस्थितियो में आप पैसे निकाल सकते है।

हालांकि इसके लिए आपको इससे संबधित कुछ दस्तावेज जमा करवाने होंगे। आप अपना अकाउंट खोलने के छह माह के अंदर इसे बंद करवा सकते है। हम बता दे कि अगर आप समयावधि पूर्ण होने से पहले अकाउंट बंद करवाते है तो आपको 7.5% के बजाय 5.5% के ब्याज दर पर इंटरेस्ट मिलता है।

कैसे बनाएं Mahila Samman Savings Certificate का अकाउंट

कोई भी महिला पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकती है। अगर कोई लङकी नाबालिक है तो उनके माता – पिता इस खाते को खुलवा सकते है।

स्कीम के तहत अकाउंट ऑपन करवाने के लिए आपको फॉर्म-1 भरना होगा। इसके साथ ही आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट की जरुरत पङेगी। जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो। इस स्कीम में अकाउंट खोलने के बाद 2025 में आपको इसका फायदा मिलेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Real Paise Kamane Wala App
Earn Money online4 weeks ago

20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)

Dollar Kamane Wala App
Earn Money online4 weeks ago

Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप

Bank Loan Settlement in Lok Adalat
Finance2 months ago

Bank Loan Settlement in Lok Adalat: लोक अदालत में बैंक लोन सेटलमेंट कैसे होता है

Finance3 months ago

Jio Data Loan Kaise Le : ऐसे मिलेगा, मुफ्त में जिओ डाटा लोन

Bhagya Lakshmi Yojana 2024
Govt scheme3 months ago

Bhagya Lakshmi Yojana 2024: बेटियों को मिलेंगे 2 लाख लाख रुपये, और मां को 5100 रुपये, जानिए पूरी प्रक्रिया

Namo Laxmi Yojana
Govt scheme3 months ago

Namo Laxmi Yojana 2024 : गुजरात सरकार दे रही है ₹50000 की आर्थिक सहायता, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Baal Ashirwad Yojana
Govt scheme3 months ago

Mukhyamantri Baal Ashirwad Yojana: मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना | अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे 5000/- रुपये, जाने कैसे

New Business Ideas in Hindi
Finance3 months ago

21+ New Business Ideas in Hindi 2024 | कम खर्चे में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस आईडियाज

Free Solar Chulha Yojana 2024
Govt scheme3 months ago

Free Solar Chulha Yojana 2024: फ्री सोलर चूल्हा योजना | जानिए आवेदन करने का तरीका

Govt scheme3 months ago

आरक्षण क्या है, क्यों है, फायदे, नुकसान और नौकरी में आरक्षण के नियम क्या है?

Trending