नमस्कार दोस्तों अगर आप किसान हो या पशु पलक हो और गाय भैंस या बकरी खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हो तो पशुपालन के लिए लोन कैसे लें इसकी आज पुरी जानकारी देंगे|
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की पशुपालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें, इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता हैं, लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस रहेगा, आपको कितना लोन मिल सकता है यानी की कितना अमाउंट मिलेगा और लोन के लिए अप्लाई कैसे करें इस बारे में कंप्लीट जानकारी इस पोस्ट में आपको बताऊंगा|
पशुपालन के लिए लोन कैसे लें?
अगर आप पशुपालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हो तो सरकार की कई प्रकार की स्कीम के तहत आपको लोन मिलता है जिसमें आपको 50% तक की सब्सिडी भी मिलती है सरकार की कई प्रकार की स्कीम है जैसे प्रधानमंत्री कामधेनु योजना पशुधन बीमा योजना मधुमक्खी पालन योजना मुर्गी पालन पोषण योजना इस प्रकार की कई प्रकार की स्कीमों के तहत आपको पशुपालन के लिए लोन मिलते हैं|
लेकिन आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की गाय, भैंस या बकरी खरीदने के लिए लोन कैसे प्राप्त करें| ये लोन के बारे में जो पोस्ट है वो पुरी पूछताछ करने के बाद लिख रहा हूं ताकि आपको कंप्लीट जानकारी और सही जानकारी है वो मिल सके
पशुपालन लोन के लिए दस्तावेज
सबसे पहले बात करते हैं डॉक्यूमेंट के बारे में अगर आप गाय भैंस खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हो तो क्या-क्या डॉक्यूमेंट क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे क्योंकि इसमें डॉक्यूमेंट का अहम रोल होता है अगर आपके डॉक्यूमेंट कंप्लीट होंगे तो आपको लोन आसानी से मिल सकता है| पशुपालन लोन लेने के लिए दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड :- आवेदक का आधार कार्ड लगाना होगा आधार कार्ड होना चाहिए इसके अलावा आपको
- बैंक अकाउंट:- बैंक खाता लगाना है इसके साथ-साथ आपको एक चेक लगाना होता है जिस बैंक का अकाउंट लगा रहे हैं उसका चेक आपको साथ में लगाना है
- जाति प्रमाण पत्र:- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र लगाना है
- No Due सर्टिफिकेट:- बैंक का no due सर्टिफिकेट आपको लगाना होगा नो ड्यु सर्टिफिकेट जैसे आपने बैंक से पहले से कोई लोन नहीं लिया हुआ है या कोई कैंडिडेट है वो डिफॉल्टर नहीं है जैसे मान लीजिए किसी ने पहले लोन लिया हुआ है और समय पर लोन नहीं भुगतान किया तो वह डिफॉल्टर कैटिगरी में आता है अगर आप डिफॉल्टर हो तो आपको लोन वगैरा नहीं मिलता है तो आपको बैंक से नो ड्यूज सर्टिफिकेट है वो लगाना होगा
- पैन कार्ड :- आवेदक का पैन कार्ड जरूरी है
- हैल्थ सर्टिफिकेट :- आपको पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट लगाना होता है जो पशु आपने खरीदे हैं गे भैंस या जो भी पशु अपने खरीदा है उसका हेल्थ सर्टिफिकेट आपको साथ में लगाना होगा, आप हेल्थ सर्टिफिकेट पशु स्वास्थ्य केंद्र से बनवा सकते हैं
- इंश्योरेंस :- पशु का आपको इंश्योरेंस करवाना होगा जो जो पशु आप लेते हो उस पशु का आपको इंश्योरेंस करवाना होगा
- जमीन की फर्द :- ये जो लोन है वो बिना गारंटी की मिलता है जो आप लोन जो आप गाय या भैंस खरीदने के लिए लोन प्राप्त करते हो इसमें गारंटर की जरूर नहीं होती है लेकिन आपको जमीन की फर्द है वो साथ में लगानी होगी|
तो ये है डॉक्यूमेंट ये डॉक्यूमेंट आपको जो मैंने आपको बताए हैं ये कंप्लीट डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए ये सारे डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तो आप लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हो
पशुपालन के लिए आपको कितना लोन मिल सकता है
पशुपालक को 400000 तक का लोन मिल सकता है और इस पर आपको 50% तक की सब्सिडी भी मिलती है भैंस के लिए आपको ₹80000 यानी की एक भैंस खरीदने के लिए आपको ₹80000 का लोन मिलता है अगर आप दो भैंस खरीदने हो तो आपको ₹160000 और इससे भी अधिक आप भैंस खरीदने तो उससे ज्यादा लोन आपको मिल सकता है|
गाय खरीदने के लिए आपको ₹60000 का लोन मिलता है एक गाय खरीदने के लिए ₹60000 दो या तीन गाय खरीदना है या ज्यादा खरीदने हो तो आपको ज्यादा लोन है वो मिल सकता है इस लोन पर आपको 50% की सब्सिडी मिलती है यानी की आपकी लोन की राशि का आधा भाग माफ कर दिया जाएगा|
सब्सिडी दो किस्तों में मिलेगी जैसे आप लोन अप्लाई करते हो और आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है उसके 3 महीने बाद आपको पहले सब्सिडी मिलती है और 6 महीने के बाद आपको दूसरी सब्सिडी है वो मिलती है सब्सिडी का और लोन का जो अमाउंट है वो बैंक पर भी डिपेंड करता है और आवेदक पर भी डिपेंड करता है अगर आवेदक सारी कंडीशन कंप्लीट करता है और लोन का भुगतान समय पर करता है तो नेक्स्ट लोन लेने में भी उसको आसानी रहती है|
पशुपालन लोन लेने की शर्ते
पशुपालन का लोन लेने के लिए आपके पास चारा वगैरा के लिए भूमि होनी चाहिए यानी की पशुओं को चारा डालने के लिए आपके पास भूमि होनी चाहिए और पशुओं को रखने के लिए यानी की पशु कहां पे आप रखोगे उनका सैड वगैरा या उनको बांधने के लिए जगह होनी चाहिए|
पशुपालन लोन की प्रक्रिया
आप लोन के लिए अप्लाई करते हो तो वेरीफिकेशन होगा, सर्वे टीम आकर के जांच करेगी तो आपके पास साइड वगैरा बना होना चाहिए पशुओं का सुखा चारा डालने के लिए पशुओं को रखना के लिए ये सारी व्यवस्था अगर आपके पास होती है तो आपका जो लोन है वो आसानी से पास हो जाएगा|
पशुपालन लोन कहां से मिलेगा
अब बात करते हैं लोन कहां से मिलेगा, लोन लेने के लिए आपको आपके नजदीकी बैंक में जाना है कुछ पॉपुलर बैंक की में लिस्ट आपको यहां पे बता देता हूं जो भी आपका नजदीकी बैंक है सरकारी बैंक या प्राइवेट वहां जाकर के लोन के बारे में आप पता कर सकते हो कुछ बैंक मैं आपको बता देता हूं|
सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई बैंक (SBI) में जाकर के आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो इसमें जो मैंने आपको काफी सारी जो स्कीम बताई हैं सरकार की और उसकी टीमों का भी लाभ आपको मिल सकता है और यहां पे आपको अच्छी खासी सब्सिडी मिल शक्ति है|
दूसरा पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक में भी आपको पशुपालन के लिए लोन का अमाउंट है वो अच्छा खास अमाउंट मिल सकता है और यहां पे आपको सब्सिडि ज्यादा मिल शक्ति है|
इसके अलावा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक से आप लोन करवा सकते हो बैंक ऑफ बडौदा से भी आप आसानी से लोन है वो करवा सकते हो
पशुपालन लोन के लिए आवेदन कैसे करें
लोन का आवेदन करने के लिए आपको बैंक में जाना है और बैंक मैनेजर से मिलकर के पशुपालन लोन के बारे में पूछताछ करनी है बैंक की तरफ से आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा वो फॉर्म आपको अच्छी तरह से भर लेना है और जो मैंने आपको डॉक्यूमेंट बताए हैं वो सारे डॉक्यूमेंट साथ में संलंघन करके और बैंक में फॉर्म जमा करवा देना है|
इसके बाद आपको पशु का इंश्योरेंस सर्टिफिकेट है वो भी साथ में लगा देना है पशु की चिकित्सा करवाने के बाद उसका हेल्थ सर्टिफिकेट है वो भी आपको साथ में संलंघन कर देना है|
इसके बाद दो से पांच दिन के अंदर जो वेरीफिकेशन टीम वो आकर के वेरीफाइड करेगी वेरीफाइड हो जाने के बाद सारे डॉक्यूमेंट अप्रूव्ड हो जाने के बाद आपका लोन दो से पांच दिन के बाद ही अप्रूव्ड हो जाता है लोन अप्रूव्ड हो जान के बाद आपका जो अमाउंट है वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है|
इसके बाद पशुपालक अपने पशुओं के उत्पादन से लोन की किस्ते चुका सकते हैं इसमें आपको 50% तक की सब्सिडी भी मिल जाति है
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण साबित हुई होगी इस पोस्ट को एक बार व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर जरूर कर दीजिए जिससे कि जो किसान या पशुपालक लोन लेना चाहता है उसे सही जानकारी मिल पाए|
Hi