Connect with us

Govt scheme

Meri Panchayat App: ग्राम पंचायत के काम और बजट की पूरी डिटैल निकालें | सरपंच की शिकायत कैसे करें

Published

on

दोस्तों कई बार हमारी ग्राम पंचायत में सही से कोई काम नहीं होता तो ऐसी स्थिति में हम सरपंच या प्रधान से उसके बारे में पूछते है, तो वो बोलते है की बजट नहीं है या ऐसा कोई काम सैंक्सन ही नहीं हुआ है. कई बार तो सरपंच किसी काम का बजट लेकर डकार जाते है और हमें उसका पता तक नहीं चलता.

ऐसे में अगर आपकी ग्राम पंचायत में कोई सरकारी काम नहीं हो रहा या किसी काम में आपको गड़बड़ी दिखती है, तो ऐसे में अब आप अपनी ग्राम पंचायत के सारे काम, बजट, ग्राम पंचायत के बैंक खातों का बैलेंस चैक कर सकते है. और यहां तक की अपने सरपंच की शिकायत भी घर बैठे कर सकते है.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत सरकार के द्रारा लॉन्च मेरी पंचायत एप के बारे में बताने वाले है, जिसके माध्यम से आप अपनी ग्राम पंचायत के सारे कामों और बजट की जानकारी घर बैठे अपने मोबाईल से ले सकते है.

मेरी पंचायत एप क्या है?

दरअसल हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में साल 2023 के अंतिम में मेरी पंचायत एप (Meri Panchayat App) लॉन्च किया है. जिसके माध्यम से देश का हर नागरीक इस ऐप से अपनी ग्राम पंचायत के सारे काम और बजट की जानकारी ले सकते है.

ये एप भारत के सभी राज्यों के लिए है यानी भारत के किसी भी राज्य का नागरीक इस एप का इस्तेमाल करके अपनी ग्राम पंचायत की सारी जानकारी ले सकता है. और एक समझदार नागरीक होने का प्रमाण दे सकता है.

मेरी पंचायत एप की विशेषताएं

  • मेरी पंचायत एप से किसी भी ग्राम पंचायत के काम और बजट की जानकारी ली जा सकती है.
  • ग्राम पंचायत में चल रहे कामों की जानकारी ले सकते है.
  • ग्राम पंचायत के बैंक खातों का बैलेंस चैक कर सकते है.
  • अपनी या किसी दूसरी ग्राम पंचायत के पहले के कामों की जानकारी ली जा सकती है.
  • किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के मोबाईल नंबर और इमेल एड्रेस पता कर सकते है.
  • अपनी ग्राम पंचायत के लिए किसी काम की डिमांड सरकार से कर सकते है.
  • मेरी पंचायत एप से सरपंच, ग्राम सेवक और किसी काम की गड़बड़ी की शिकायत कर सकते है.

मेरी पंचायत एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?

चरण 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या इस लिंक से मेरी पंचायत एप डाउनलोड करें.

चरण 2. अब एप कुछ परमिशन मांगेगा, जिसे Allow कर देना है.

चरण 3. अब “Citizen Registration/Sign up पर क्लिक कर देना है.

चरण 4. अब आपको अपने मोबाईल नंबर और इमेल एड्रेस का चयन करना होगा.

चरण 5. अब आपका पूरा नाम टाइप करके Register पर क्लिक कर देना होगा.

चरण 6. अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे वैरीफाई कर देना होगा.

चरण 7. फिर अपनी ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा, जिसके लिए “Search By State & District” पर क्लिक कर दें.

चरण 8. यहां अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करके “Set My Panchayat” पर क्लिक कर देना है.

चरण 9. अगले चरण में आपको चार अंको का एक MPIN बनाना होगा. अब आपका अंकाउट बनकर तैयार हो चुका है.

मेरी पंचायत एप में ग्राम पंचायत का बजट कैसे चैक करें?

चरण 1. मेरी पंचायत एप के होमपेज में “Panchayat Fund” ऑप्शन पर क्लिक करें.

चरण 2. अब ड्रॉप डाउन मैन्यु में “Fund Recieved” पर क्लिक करके, पंचायत को मिला हुआ फंड चैक कर सकते है.

चरण 3. अब “Income & Expenditure” पर क्लिक करके पंचायत की आय और खर्च पता कर सकते है.

चरण 4. यहां पर “Panchayat Bank Account” पर क्लिक करके ग्राम पंचायत के बैंक खातों का बैंलेस भी चैक कर सकते है.

मेरी पंचायत एप में शिकायत कैसे करें?

चरण 1. सबसे पहले मेरी पंचायत एप के होमपेज में “Register Complaint” पर क्लिक करें.

चरण 2. शिकायत का प्रकार का चयन करें.

चरण 3. शिकायत का पूरा विवरण लिखें. जैसे किसी रोड़ की शिकायत या आवास योजना का विवरण.

चरण 4. शिकायत से संबधित कोई फोटो हो तो उसे अपलोड करें. जैसे टूटी हुई रोड़ की फोटो.

चरण 5. फिर नीचे अपना पूरा एड्रेस टाइप करके “Submit” पर क्लिक करदें.

अब आपकी शिकायत सफलतापूर्वक सबयनमिट कर दी गई है इस शिकायत पर जैसे ही कोई एक्शन लिया जाएगा, तो उसका स्टेटस आप इसी मेरी पंचायत एप में देख पाएंगे.

Instagram Reel Download
Technology23 hours ago

Instagram Reel Download कैसे करें? जानिए सबसे आसान तरीके

Real Paise Kamane Wala App
Earn Money online1 month ago

20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)

Dollar Kamane Wala App
Earn Money online1 month ago

Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप

Bank Loan Settlement in Lok Adalat
Finance2 months ago

Bank Loan Settlement in Lok Adalat: लोक अदालत में बैंक लोन सेटलमेंट कैसे होता है

Finance3 months ago

Jio Data Loan Kaise Le : ऐसे मिलेगा, मुफ्त में जिओ डाटा लोन

Bhagya Lakshmi Yojana 2024
Govt scheme3 months ago

Bhagya Lakshmi Yojana 2024: बेटियों को मिलेंगे 2 लाख लाख रुपये, और मां को 5100 रुपये, जानिए पूरी प्रक्रिया

Namo Laxmi Yojana
Govt scheme3 months ago

Namo Laxmi Yojana 2024 : गुजरात सरकार दे रही है ₹50000 की आर्थिक सहायता, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Baal Ashirwad Yojana
Govt scheme3 months ago

Mukhyamantri Baal Ashirwad Yojana: मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना | अनाथ बच्चों को हर महीने मिलेंगे 5000/- रुपये, जाने कैसे

New Business Ideas in Hindi
Finance3 months ago

21+ New Business Ideas in Hindi 2024 | कम खर्चे में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस आईडियाज

Free Solar Chulha Yojana 2024
Govt scheme3 months ago

Free Solar Chulha Yojana 2024: फ्री सोलर चूल्हा योजना | जानिए आवेदन करने का तरीका

Trending