Earn Money online
Binance App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं और इसमें Cryptocurrency कैसे खरीदें – Complete Guide
Binance App: Shivam Singh जिन्होंने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया था, और बताया कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी से अभी हाल ही में 3 करोड़ रुपये का Profits कमाया था। क्या आप भी Crypto currency में Invest करके पैसे कमाना चाहते है, अगर हां तो आपको Binance के बारे में जानना चाहिए। Binance पूरी दुनिया में एक बहुत अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप है, जिससे आप 350 अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि Binance Exchange App क्या है, Binance App को कैसे इस्तेमाल करें, इससे पैसे कैसे कमाए, और क्या बिनेंस भारत में लीगल है या नहीं? यहां पर मैं आपको Binance App को डाउनलोड करने से लेकर क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने तक की पूरी प्रक्रिया बताऊँगा, इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Binance Exchange क्या है
Binance Exchange पूरी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप है जिसे “Changpeng Zhao” ने 2017 में लॉन्च किया था। लेकिन इसकी सबसे मजेदार बात यह है कि बिनेंस एक साल से भी कम समय में पूरी दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बन गया। इसमें आप 350 से ज्यादा अलग-अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी जैसे bitcoin (BTC), ether (ETH), litecoin (LTC), dogecoin (DOGE), BNB इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इसमें क्रिप्टो की खरीद फरोख्त करने पर बहुत ही कम ट्रेडिंग शुल्क लगता है, इसलिए यह एक अच्छा एक्सचेंज ऐप है। इसमें आप सभी क्रिप्टो करेंसी की प्राइस को ट्रैक कर सकते है। यहां पर आप एक क्रिप्टो करेंसी को अन्य क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड और अन्य ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
App Name | Binance: Buy Bitcoin & Crypto |
Total Downloads | 100+ M |
Reviews and Rating | 4.5 Stars (2M Reviews) |
Offered by | Binance Inc. |
Founder Name | Changpeng Zhao |
Launch on | 25 Oct, 2017 |
BNB Coin Price | ₹55,598.12 (Updated on Dec 2, 2024) |
Crypto Trading Charges | 0.1% per trade |
Withdrawal Methods | UPI, Google Pay, Bank Transfer, PayPal, Credit and Debit Cards |
Official Website | www.binance.com |
बिनेंस ऐप की विशेषताएं (Features in Hindi)
Binance App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
- बिनेंस के पास पूरी दुनिया में 225 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, अंत: यह एक बहुत बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है।
- इसमें 350 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी लिस्टेड हैं, जैसे बिटकॉइन, इथेरियम आदि।
- इसमें आप मार्केट को ट्रैक कर सकते है और एडवांस ट्रेडिंग टूल्स की मदद से ट्रेड कर सकते है।
- यहां पर आप क्रिप्टो को हर घंटे, दिन, सप्ताह और महीने के हिसाब से खरीदने के लिए Recurring Orders (DCA) को सेटअप कर सकते है।
- इसमें आप Leading Traders की स्ट्रेटेजी को देख सकते है।
- इसमें आप मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते है, जिसके लिए आपको कई पेमेंट ऑप्शन्स मिलेंगे, जैसे credit/debit, bank transfers, और peer-to-peer (P2P) trading.
क्या Binance भारत में Legal है या नहीं
हां, Binance अब भारत में बिल्कुल लीगल है क्योंकि अब यह भारत की वित्तीय खुफिया इकाई (FIU-IND) के साथ रजिस्टर्ड (FIU Registered) है। इसके अलावा बिनेंस अब AML (Anti-money Laundering) और CFT (Combating The Finance of Terrorism) की पॉलिसी का भी पालन करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि बिनेंस पहले कानूनी रुप से काम नहीं करता था, इसलिए बिनेंस पर एक केश फाइल हुआ। और इसकी वजह से Binance को 18.82 करोड़ रुपये का जूर्माना देना पड़ा। इसके अलावा इनको दोबारा रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्राप्त करने पड़े। भारत के स्थानीय नियमों के अनुसार अब बिनेंस को अपने सभी यूजर्स से क्रिप्टो सेलिंग पर 1% TDS चार्ज करना पड़ेगा।
Binance Coin (BNB) क्या है
बाइनेंस कॉइन (BNB) एक क्रिप्टोकरेंसी है, जिसमें आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है और क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। BNB अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन (BTC), इथेरियम(ETH), लाइटकोइन(LTC) आदि के समान ही है, जिसका उपयोग आप विनिमय या व्यापार (Trading) के लिए कर सकते है।
बिनेंस कॉइन को 2017 में बनाया गया था, जो कि शुरुआत में इथेरियम ब्लॉकचेन पर ERC-20 टोकन के रुप में काम करता था। हालांकि बाद में यह अपनी ब्लॉकचेन की मूल मुद्रा बन गया। आप बिनेंस कॉइन को Binance Cryptocurrency Exchange की मदद से खरीद सकते है, जहां पर आपको लेनदेन शुल्क में काफी अच्छी छूट भी मिलती है।
Binance (BNB) Coin की Funding और Valuation
Binance ने 2017 में अपना पहला ICO (Initial Coin Offering) आयोजित किया था, जिसमें 100 मिलियन BNB टोकन जारी किए थे। और इन टोकनों की कीमत मात्र 0.10 डॉलर प्रति टोकन थी। मार्केट में BNB के ICO का काफी अच्छा प्रभाव पड़ा, जिसकी मदद से बिनेंस ने लगभग 15 मिलियन डॉलर जुटाए।
अगर मैं Binance की मार्केट कैपिटलाइज़ेशन की बात करूं तो इसकी कैपिटलाइज़ेशन वैल्यू $93.74 बिलियन है। और वर्तमान समय में इस कॉइन की प्राइस $651.14 डॉलर है। लेकिन ध्यान दे कि BNB की मार्केट कैप लगातार बदलती रहती है, जो कि Current Price और Circulating Supply पर निर्भर करती है।
वैसे मैं आपको बता दूँ कि ICO के बाद से, BNB की कीमत में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से यह क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में एक प्रमुख डिजिटल कॉइन बन गया।
Binance कैसे काम करता है
Binance एक बहुत अच्छा Cryptocurrency Exchange App है जिसकी मदद से आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते है। लेकिन अब सवाल यह आता है कि बिनेंस को Use कैसे करें।
बिनेंस को इस्तेमाल करना काफी आसान है। यहां पर मैंने कुछ स्टेप्स बताए हैं, जिन्हें आप फॉलो करके बिनेंस को यूज़ करना सीख सकते है।
- आपको सबसे पहले Binance में अपना एक अकाउंट बनाना है।
- इसके बाद आपको अपनी KYC कंप्लिट करनी है।
- अब आपको अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है, जिसमें आपको Task Center, Reward Center, Referral ID, Pay, Gift Card, Payment Methods, Security जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।
- आपको यहां पर सबसे पहले सेटिंग में जाना है और Payment Currency और Currency को बदलना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर आना है, जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
- इसमें आपको एक P2P का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से आप INR (रुपये) से कोई भी अन्य करेंसी जैसे USD खरीद सकते है, और ट्रैडिंग शुरू कर सकते है।
- इसमें आपको Credit/Debit का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप क्रिप्टोकरेंसी को खरीद सकते है।
- इसके होम पेज पर आपको एक Binance Earn का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्ग समय तक होल्ड कर सकते है।
- यहां होम पेज पर आपको कुछ क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट भी मिलती है, जिसमें Hot, Gainers, Losers और 24h Vol का ऑप्शन मिलता है।
- होम पेज पर आपको Home टेब के अलावा Market, Trading, Future, और Wallet जैसे टेब भी मिलेंगे।
- इसमें आपको हेम पेज पर सबसे ऊपर एक QR Code Scanner भी मिलता है जिससे आप QR Code को स्कैन करके पैसे पेमेंट कर सकते है।
Binance ऐप को आप उपरोक्त तरीके से यूज़ कर सकते है। इसका एक कंप्लिट वीडियो मैने यहां पर शेयर किया है।
Video Link: Binance Full Tutorial
Binance App को Download कैसे करें
वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने बिनेंस पर मनी-लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून का उल्लंघन करने पर 18.82 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके बाद से अब Binance दोबारा प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आप इस ऐप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Binance को डाउनलोड करने का तरीका यहां पर बताया गया है:
- सबसे पहले अपने प्ले स्टोर ऐप को खोले।
- अब इसमें Binance लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद “Binance: Buy Bitcoin & Crypto” वाले ऐप को इंस्टॉल करना है।
- आपको सिर्फ “Install” के बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप बिनेंस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Apple डिवाइस वाले लोग इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Binance में अकाउंट बनाने के लिए जरूर Documents
अगर आप Binance में अपना एक कंप्लिट अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- आईडी कार्ड (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वॉटर आईडी या पासपोर्ट)
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Binance App में Account कैसे बनाए
Binance App से पैसे कैसे कमाए, यह जानने से पहले आपको बिनेंस में अपना अकाउंट बनाना होगा। चलिए मैं आपको Step-by-step अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बताता हूँ।
- सर्वप्रथम आपको Binance Official Website पर जाना है।
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन जैसे “I’m new to crypto” और “I’m a crypto pro” मिलेंगे। अगर आप नए है तो आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको एक पॉप अप मिलेगा, जिसमें आपको “Accept All” पर क्लिक करना है।
- अब आपको साइन अप के लिए दो ऑप्शन मिलेगे, जैसे Email/Phone number और Continue with Google. आपको किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके साइन अप करना है।
- अगर आप Email/Phone number के ऑप्शन को चुनते है तो यहां पर आपको “+91” Country Code के साथ अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- इसके बाद आपको इसकी Terms & Condition को टिक करना है, और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एक OTP मिलेगा, उसे दर्ज करके वेरिफाई करना है।
- इसके बाद आपको एक वेलकम का पेज मिलेगा। लेकिन यहां पर आपको एक प्रश्न पूछा जाएगा कि आपको किसी ने इन्वाइट किया है? तो आपको अपना “Yes” या “No” में जवाब देना है।
- अगर आप Yes पर क्लिक करते है तो आपको एक Referral ID देनी होगा, जहां आप ये Refer ID – 297606187 यूज कर सकते है जिससे आपको $100 का बोनस मिल जाएगा। अन्यथा आप डायरेक्ट “Next” बटन पर क्लिक कर सकते है।
लेकिन ध्यान दे कि Complete Account बनाने के लिए आपको अपनी Identity को वैरिफाई करना होगा, जिसे KYC कहते है। इसके लिए मैंने आगे कंप्लिट प्रोसेस बताया है।
Binance App में KYC कैसे करें
Binance पर आप अपनी KYC को निम्नलिखित तरीके से पूरी कर सकते है।
- बिनेंस पर अकाउंट बनाने के बाद आपको होम पेज पर “Verify Identity” का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- इसके बाद आपको “Get Verify” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको “India” यानी अपने देश को सेलेक्ट करना है, और “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना पूरा नाम लिखना है, और आगे बढना है।
- अगले स्टेप में आपको अपनी Nationality “India” को सेलेक्ट करना है, और आगे बढ़ना है।
- अब आपको अपनी Date of Birth (जन्मतिथि) डालनी है, और “Continue” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना Complete Address लिखना है जो आधार कार्ड पर लिखा हुआ है, और “Continue” बटन को दबाना है।
- अब आपको अपने राज्य और जिले का नाम लिखना है, और पिन कोड भी लिखना है।
- अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड वेरिफाई करना है, हालांकि आप पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस से भी वैरिफाई कर सकते है।
- कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है। अगर आप आधार कार्ड सेलेक्ट करते है तो आपको अपना आधार नंब देना होगा, और फिर कैप्चा कोड डालना होगा।
- अगले स्टेप में आपको आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ऑटीपी आएगा, उसे दर्ज करना है।
- अब आपको एक 6 Digit का DigiLoker PIN डालना है। अगर आप अपना पिन भूल गए है तो आपको “Forgot security PIN?” पर क्लिक करना है। वैसे अगर आप पहली बार आधार को ऑनलाइन वेरिफाई कर रहे है तो आपको यहां पर अपना अकाउंट बना लेना है।
- अंत में आपको सभी डिटेल्स दिखेगी। आपको सबसे नीचे आकर “Allow” बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप अपना एक Complete Account बना सकते है। हालांकि आपका अकाउंट कुछ समय के लिए Under Review के लिए समय लेगा, लेकिन आपका अकाउंट बन जाएगा।
Video Link: Binance KYC Process
Binance App में Bank Account कैसे Add करें
अगर आप Binance ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना कोई भी एक पेमेंट मेथड जोड़ना होगा, जैसे कि UPI, IMPS, Paytm या Bank Transfer. चलिए मैं आपको यहां पर बैंक अकाउंट जोड़ने का तरीका बताता हूँ ताकि आप अपना पैसे आसानी से Withdraw भी कर पाए।
- सबसे पहले बिनेंस ऐप को ऑपन करना है, और होम पेज पर दिख रहे P2P के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप प्रोफाइल पर जाकर “Payment Methods” में से P2P Payment method को चुन सकते है।
- अब आपको नीचे दिख रहे “Add a payment method” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Bank Transfer (India) पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी है, जैसे कि Account Holder name, Account no., IFSC Code, Account Type, Bank name.
- इसके बाद आपको “Add payment method” पर क्लिक करना है।
- अब आपको Enable SMS Authentication को Enable करना है। (इस प्रोसेस को पूरा करने से पहले अपनी KYC को कंप्लिट कर लें)
- इसके बाद आपको अपनी ईमेल को वैरिफाई करना होगा, जिसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी देनी है। और फिर OTP देकर वैरिफाई करना है।
- अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर देना है, और उसे भी OTP की मदद से वैरिफाई करना है।
- अब आपकी Trading Requirements कंप्लिट हो जाएगी। आपको सिर्फ “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आप Addition Verification method को Enable करना चाहे तो कर सकते है। यहां पर आपको “Passkey” को सेलेक्ट करके “Enable” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल का पासवर्ड या पिन डालना है।
- इसके बाद आपका बैंक अकाउंट Successfully जुड़ जाएगा।
Binance App से पैसे कैसे कमाए
Binance ऐप में पैसे कमाने के दो तरीके हैं, जो मैंने यहां पर बताए हैं।
1. Refer and Earn Program से पैसे कमाए
अगर आप बाइनेंस ऐप पर इन्वेस्टमेंट करके रिस्क नहीं लेना चाहते है तो आप Refer and Earn Program की मदद से फ्री में पैसे कमा सकते है। आपको केवल Binance पर अपना एक कंप्लिट अकाउंट बनाना है, जिसमें आपको KYC भी कंप्लिट करनी है। इसके बाद आपको अपना एक बैंक अकाउंट भी ऐड करना है। अब आप इस ऐप को रेफर करके रोज़ाना अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
बिनेंस ऐप को निम्न तरीके से रेफर कर सकते है:
- सबसे पहले बिनेंस ऐप में लॉगिन करें।
- इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- अब “Refer” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Invite Friends” पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको एक रेफरल लिंक और एक रेफरल कोड मिलेगा।
- अगर आप रेफरल लिंक शेयर करेंगे, तो आपका फ्रेंड डायरेक्ट लिंक से ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
- अगर आप रेफरल कोड भेजते है तो वह कोड आपके दोस्त को अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल करना होगा।
- आपको रेफरल पेज पर डायरेक्ट शेयर का बटन भी मिलेगा, जिससे आप लिंक एक मैसेज के साथ शेयर कर सकते है।
इस तरह आप इस ऐप को रेफर करके प्रति रेफर $100 कमा सकते है।
इसमें कुछ शर्ते भी हैं, जैसे कि रेफर करने के बाद आपके दोस्तों को कंप्लिट KYC के साथ अकाउंट बनाना होगा, और 14 दिनों के अंदर कम से कम $50 Add भी करना होगा। इसके बाद आपको रेफरल कमीशन मिलेगा।
नोट: बिनेंस में समय के साथ रेफरल कमीशन और शर्ते बदल सकती हैं।
2. बिनेंस से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके पैसे कमाए
बिनेंस में पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका क्रिप्टो ट्रेडिंग है, मतलब आप इस ऐप की मदद से क्रिप्टोकरेंसी को Buy और Sell कर सकते है। इसमें आप क्रिप्टोकरेंसी को लंबे समय के लिए या कम समय के लिए खरीद सकते है। बहुत सारे लोग Binance ऐप की मदद से Intra Day ट्रेडिंग करते है, जिसमें वे रोज़ाना क्रिप्टोकरेंसी खरीदते है, और बेचते है।
इसमें आप SPOT ट्रेडिंग और Future ट्रेडिंग भी कर सकते है। आप इसमें P2P (Peer-to-Peer) की मदद से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी को Buy & Sell कर सकते है। इसमें क्रिप्टो ट्रेडिंग करना काफी आसान है, जिसके लिए आपको इसमें कुछ एडवांस रिसर्च टूल्स भी मिलते है।
Binance App में पैसे कैसे Add करें
आप कुछ इस प्रकार बिनेंस में पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं:
- सबसे पहले बिनेंस ऐप को ऑपन करें और उसमें P2P लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद आपको P2P को सेलेक्ट करना है। और फिर आपको Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको USDT को सेलेक्ट रखना है। हालांकि आपको कोई अन्य कॉइन भी सेलेक्ट कर सकते है।
- अब आपको Amount पर क्लिक करके अपना अमाउंट डालना है, और फिर Confirm करना है।
- इसके बाद आपको Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर आपको Google Pay, PhonePe और UPI को सेलेक्ट करके Confirm करना है।
- अब आपके Buy के बटन पर क्लिक करना है।
- नए पेज में आपको वापिस अपना अमाउंट डालना है, और फिर Place Order पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपको View payment details बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको लगातार Next बटन पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपको एक UPI ID मिलेगी, जिसे कॉपी करना है।
- अब आपको अपनी PhonePe ऐप में जाकर इस UPI Id पर पेमेंट करना है।
- इसके बाद आपको वापिस Binance ऐप पर आना है और Transferred, Notify Seller बटन पर क्लिक करना है, और फिर अपने फोनपे ट्रांजेक्शन का स्क्रिनशॉट अपलोड करना है।
- अब आपको नीचे दिए गए चैकबॉक्स को टिक करना है और फिर “Transferred, Notify Seller” बटन पर क्लिक करना है।
- अब कुछ मिनट बाद आपका पेमेंट वेरिफाई हो जाएगा, और आपको USDT में कुछ कॉइन मिल जाएगा। इनका यूज आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग के लिए कर सकते है।
Binance App में Cryptocurrency कैसे Buy & Sell करें
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Binance App में क्रिप्टो ट्रेडिंग कैसे करें, मतलब क्रिप्टोकरेंसी को Buy & Sell कैसे करें। इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ पैसे बिनेंस के वॉलेट में डिपॉजिट करने होंगे।
इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है, और सेटिंग में जाना है। इसके बाद आपको करेंसी को “USDT” में बदलना है, ताकि आप सभी तरह की क्रिप्टोकरेंसी को Buy & Sell कर सके।
इतना सब कुछ करने के बाद आपको कोई भी एक अच्छा क्रिप्टो कॉइन सेलेक्ट करना है, जैसे BNB या BTC आदि। इसके लिए मार्केट के टेब में जाकर अलग-अलग कॉइन की प्राइस को ट्रैक कर सकते है। एक अच्छा कॉइन सेलेक्ट करने के बाद आपको उसमें Buy और Sell के दो बटन दिख जाएंगे।
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहते है तो आपको Limit पर क्लिक करना है, और USDT में कॉइन्स के लिए ऑर्डर लगाना है। इसके बाद जब आपको प्रोफिट दिखे, तब आप Market सेलेक्ट करके अपने कॉइन्स को Sell कर सकते है।
इन सभी कॉइन्स का रिकॉर्ड आपको Wallet वाले टेब में दिख जाएगा। इस तरह आप बहुत ही आसानी से Binance की मदद से क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते है। लेकिन ध्यान दे कि क्रिप्टो ट्रेडिंग करने से पहले इसे अच्छी तरह से सीख लें।
बिनेंस ऐप से पैसे Withdrawal कैसे करें
Binance ऐप से पैसे निकालना बहुत ही आसान है, लेकिन इससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आपको सबसे पहले अपने सभी कॉइन्स को USDT में Convert करना है, जिसके लिए आपको Trade टेब में जाकर अपने कॉइन्स को बेचना होगा। इसके बाद आप अपने USDT यानी डॉलर को INR के रुप में Withdraw कर सकते है।
इसके लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:
- सबसे पहले ऐप के होम पेज पर आ जाइए, और फिर दाहिनें कोर्नर में दिख रहे Hand वाले आइकन को क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको “Send Cash” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जिसे आप सीधा कट भी कर सकते है, या फिर आप “Try now” भी कर सकते है।
- अगले स्टेप में आपको “You Pay” अपना USDT का अमाउंट डालना है, जैसे 10 डॉलर।
- इसके बाद आपको कोई भी एक पेमेंट मेथड चुनना है, जैसे कि UPI (P2P). और फिर आपको Continue करना है।
- अब आपको अपना नाम और UPI ID डालना है। और साथ में Payment Receive वाला QR कोड का फोटो भी अपलोड करना है। इसके बाद Confirm पर क्लिक करना है।
- इस तरह आपका अकाउंट जुड़ जाएगा, जिसे सेलेक्ट करके Continue करना है।
- अब कुछ डिटेल्स दिखेगी, जिसे समझने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपको वापिस Confirm पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक Buyer का नाम मिलेगा, जिससे आप चेट भी कर सकते है।
- आपका Buyer आपकी USDT के बदले आपको INR में भूगतान करेगा। भूगतान होने के बाद आपको अपने UPI ऐप में चेक करना है।
- अगर आपको Payment Receive हो जाता है तो आपको वापिस बिनेंस ऐप पर जाना है। आपको मोबाइल में “Release Crypto for P2P” का एक मैसेज भी आएगा, उसे क्लिक करना है।
- अब आपको “Payment Received” बटन पर क्लिक करना है और अगर आपको पेमेंट मिल गया है तो आपको दूसरे ऑप्शन “I have received” पर क्लिक करना है।
इस तरह आप Binance की मदद से अपने पैसे को INR के रुप में Withdraw कर सकते है।
Binance Exchange में Hidden Charges
Binance में अलग-अलग तरह की फीस लगती है, जैसे कि Spot trading fee, Futures trading fee, Deposit and withdrawal fees, P2P trading fee।
मैं यहां पर आपको Binance के सभी चार्ज के बारे में नहीं समझा सकता हूँ। हालांकि बिनेंस सबसे कम Charges लगाता है।
इसमें ऐसा कोई भी Hidden Charges नहीं है, जिसकी वजह से आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाए। मैं यहां इसकी ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक शेयर कर रहा हूँ जिसकी मदद से आप Binance के Fee Structure को समझ सकते है।
बिनेंस ऐप में Tax और TDS कितना लगता है
पहले Binance पर टैक्स और टीडीएस नही कटता था, लेकिन इनके फाउंडर पर मनी लॉन्ड्रींग का केस होने के बाद अब से टैक्स और टीडीएस कटेगा। बाइनेंस ने FIU-IND के साथ रजिस्ट्रेशन कर दिया है, जिसकी वजह से अब इसके सभी यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी की सेलिंग पर 1% तक का TDS चार्ज देना होगा।
इसके अलावा जब भी यूजर्स बाइनेंस की मदद से प्रोफिट कमाएंगे, तो उसका 30% टेक्स भी देना होगा। हालांकि अभी TDS का कोई Integration नहीं है, लेकिन फ्यूचर में 100% हो सकता है।
Binance App Review in Hindi
Binance एक बहुत ही रियल Cryptocurrency Exchange Trading app है जिसमें आपको काफी अच्छी सुरक्षा मिलती है। अब तो यह ऐप FIU-IND के साथ रजिस्टर हो चुका है, जिसकी वजह से अब यह और भी ज्यादा विश्वसनीय ऐप बन गया है। इसके अलावा यह AML और CFT सर्टिफाइड भी है।
बिनेंस के फाउंडर पर अभी मनी लॉन्ड्रींग से संबंधित केस हुआ था, लेकिन अब उसका 18.82 करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ सेटलमेंट हो चुका है। अब यह ऐप क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।
Binance App Customer Support
अगर आपको Binance App से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, तो आप इसके सपोर्ट सेंटर पर जा सकते है। इसके कस्टमर सपोर्ट पेज की लिंक में आपको यहां पर दे दूंगा। इसके अलावा आप इसके 24/7 Chat Support सिस्टम का भी लाभ ले सकते है। लेकिन इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
Binance से जुड़ी कुछ विशेष बातें
बाइनेंस ऐप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते निम्नलिखित हैं:
- इस ऐप की मदद से विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी को आसानी से खरीद और बेच सकते है।
- इसमें अन्य एक्सचेंजो की तुलना में कम फीस चार्ज लगता है, खासकर BNB टोकन पर।
- इसमें स्पॉट ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग, फ्यूचर्स ट्रेडिंग और स्टेकिंग आदि की सुविधा भी मिलती हैं।
- बिनेंस में P2P मार्केटप्लेस की वजह से आप सीधे अन्य यूजर्स से क्रिप्टो खरीद और बेच सकते है।
- अब से Binance में भी क्रिप्टो सेलिंग और प्रोफिट पर TDS और Tax कटेगा।
- इस ऐप को कुछ देशों में बैन किया हुआ हैं।
FAQs
Q1. क्या मैं बिनेंस पर रोजाना कमा सकता हूं?
उत्तर: बिनेंस पर ट्रेडिंग करके रोजाना पैसा कमाया जा सकता है, इसके अलावा Binance पर Stacking का भी ऑप्शन मिल जाता है जहां पर कोई भी बिनेंस यूजर अपने क्रिप्टो को Stacking पर लगाकर रोजाना या हर महीने कुछ प्रतिशत लाभ कमा सकता है!
Q2. क्या Binance में हम Inr में क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते है?
उत्तर: हां, आप बिनेंस में INR करेंसी में क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है। इसके लिए आपको P2P (Peer-to-Peer) मार्केटप्लेट का इस्तेमाल करना होगा।
Q3. बिनेंस पर मुझे फ्री मनी कैसे मिल सकती है?
उत्तर: बिनेंस पर आप सिर्फ Refer करके ही फ्री में पैसे कमा सकते है, जब भी कोई व्यक्ति आपके Refer Link से बिनेंस पर अकाउंट बनाता है और फिर जैसे जैसे Trading करता है तो आपको उसकी ट्रेडिंग फीस का 10% से 40% तक कमीशन के तौर पर मिलता रहता है! मान लिजिए आपके किसी रेफरल ने कुल $2000 की ट्रेडिंग की तो आपको कमीशन के तौर पर $0.5 से $1 मिलेगा!
Q4. क्या Binance में KYC करना जरूरी है?
उत्तर: हां, बिनेंस में KYC करना बेहद जरूरी है, अन्यथा आप अपना कभी इसमें ट्रेड नहीं कर सकते है।
Q5. Binance में ट्रेडिंग फीस कितनी है?
उत्तर: बिनेंस में क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए 0.1% फीस है। हालांकि इसमें अलग-अलग मेथड के लिए ट्रेडिंग फीस अलग-अलग हो सकती है।
आगर आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में पूरा जानना चाहते है तो ये विडीयो जरुर देखें👇
Conclusion
इस आर्टिकल में, मैंने Binance Exchange के बारे में Complete जानकारी दी है। अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करके पैसे कमाना चाहते है तो Binance एक बहुत अच्छा ऐप है। इसमें आप बहुत आसानी से क्रिप्टो कॉइन Buy और Sell कर सकते है, जिसके लिए आपको काफी सारे अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन भी मिलते है।
Binance अब FIU-IND के साथ रजिस्टर्ड होने के बाद एक विश्वसनीय ऐप बन चुका है, जिसमें हम सुरक्षित क्रिप्टो ट्रेडिंग कर सकते है। हालांकि क्रिप्टो ट्रेडिंग को शुरू करने से पहले इसे अच्छे से जरूर समझे।
-
Earn Money online16 hours ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance1 year ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance10 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs10 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online1 week ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online1 week ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs1 year ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Jobs8 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Earn Money online16 hours ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs1 year ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane
Pingback: Dollar Kamane Wala App - 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप - Jobriya Baba - Govt Scheme And Loan
Pingback: Kucoin Exchange App क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाएं – CryptoCurrency Buy-Sell Complete Guide - Jobriya Baba - Govt Scheme And Loan
Pingback: 15 Best वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप । Video Dekhkar Paise Kamane Wala App - Jobriya Baba - Govt Scheme And Loan