Connect with us

Job

पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane

Published

on

पटवारी कैसे बने

दोस्तों पटवारी जिसे लेखापाल के नाम से भी जाना जाता है, यह राजस्व विभाग (पटवारी कैसे बने) का एक अधिकारी होता है। इस पद पर नियुक्त व्यक्ति की गांव में नियुक्ति की जाती है, पटवारी के अधीन एक या एक से अधिक गांव होते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी पटवारी बनना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि पटवारी कैसे बने? पटवारी का क्या काम होता है? पटवारी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? पटवारी को सैलरी कितनी मिलती है?

पटवारी कैसे बने? 

जब किसी राज्य में राजस्व विभाग द्वारा पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाती है, तो हमें सबसे पहले इन पदों के लिए आवेदन करना होगा। फिर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा में सम्मिलित होना होता है, परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में हो सकती है। पटवारी परीक्षा में आए अंकों के अनुसार पदो पर भर्ती की जाती है।

पटवारी का काम क्या होता है?

पटवारी राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता है, पटवारी ग्राम स्तर के अधिकारी के अंतर्गत कार्य करता है। इनके अंतर्गत एक से अधिक गांव होते हैं जिन गांव की पटवारी को देखरेख करनी होती है।

  • भूमि की देखरेख
  • प्रत्येक भूमि का रिकॉर्ड रखना
  • किसके पास कितनी जमीन है कौन जमीन बेच रहा है और कौन खरीद रहा है इन सभी की देखरेख करना और रिकॉर्ड रखना पटवारी का कार्य होता है।

पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? 

पटवारी के लिए हर राज्य में अलग-अलग योग्यताएं होती है, लेकिन कुछ योग्यताएं ऐसी है जो हर राज्य में समान होती है।

  • पटवारी के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होनी चाहिए
  • किसी भी विषय की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • हिंदी टाइपिंग का सीपीसीटी का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए।
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए।
  • कंप्यूटर कोर्स का 6 महीने का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए आपके पास दसवीं और बारहवीं और स्नातक की मार्कशीट भी होनी चाहिए।

पटवारी के लिए आयु सीमा क्या है?

पटवारी बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्षों के बीच में होनी चाहिए। जैसे हर राज्य में वर्गों के अनुसार आयु सीमा पर छूट दी जाती है। जैसे मध्यप्रदेश में  Sc, St और Pwd वालों को 5 साल के लिए अधिक छूट दी गई है तथा OBC वालों को तीन साल के लिए छूट दी गई है।

पटवारी Exam पैटर्न क्या होता है?

पटवारी की परीक्षा के लिए ज्यादातर सवाल हिंदी, इंग्लिश, गणित, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स प्रणाली इन विषयों में से पूछे जाते हैं। अगर आप इन विषयों में आप की पकड़ अच्छी हैं तो आप आसानी से पटवारी बन सकते हैं।

पटवारी की सैलरी कितनी होती है?

पटवारी की नौकरी ग्रेड C में आती है, और पटवारी की सैलरी उनके राज्यों के अनुसार होती है। लेकिन फिर भी अगर हम सामान्य सैलरी की बात करें तो आपको ₹24000 प्रति महीना सरकार के द्वारा दिए जाते है।

इसके अलावा कुछ पैसे आपको अलग से मिलते हैं जो TA, DA और HRA के रूप में आप को मिलते हैं, जिन्हें सामान्य भाषा में भत्ता के नाम से जाना जाता है।

आज आपने क्या सीखा?

आज इस आर्टिकल में आपने सीखा की पटवारी कैसे बनें? पटवारी बनने के लिए क्या करना होगा? पटवरी के लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और सैलरी कितनी होती है?

अगर आपके लिए यह जानकारी मददगार साबित होती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए।

पटवारी बनने की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होना जरूरी है लेकिन आप 12वीं के बाद से ही पटवारी की तैयारी शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए आपको हिंदी, इंग्लिश, गणित, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स प्रणाली इन विषयों की जानकारी होना जरुरी है।

पटवारी के पेपर में 150 प्रश होते हैं हर प्रश्न दो नंबर का होता है जिससे पटवारी का पेपर कुल 300 नंबर का होता है।

पटवारी की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होता है, जिसमें लिखित परीक्षा में आए नंबरों के आधार पर सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर के कुछ सवाल पूछे जाते हैं।

पटवारी के ऊपर वाली रैंक के अधिकारी को नायब तहसीलदार कहते हैं, और इससे ऊपर की रैंक के अधिकारी को तहसीलदार कहते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi Yojana 2024
Govt Scheme2 hours ago

PM Modi Yojana 2024 : मोदी सरकार की 10 बेमिसाल योजनाएं, जल्दी उठाएं फायदा

Finance1 day ago

Pan Aadhar Card Link | पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें?

20000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?
Finance1 week ago

20000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? |Peraonal Loan

prompt engineering kya hai
Technology1 month ago

Prompt Engineering क्या है और प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बनें – 10 जरुरी योग्यताएं

Govt Scheme1 month ago

PM Suryoday Yojana 2024: 1 करोड़ परिवारों की छतों पर लगेगा सोलर रुफ टॉप, प्रधानमंत्री सुर्योदय योजना पूरी जानकारी

Technology2 months ago

5G क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें, जानिए इस हाइपर कनेक्टिविटी के फायदे

Earn Money Online2 months ago

Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप

Earn Money Online2 months ago

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए (टॉप 10 तरीके) – YouTube Shorts Fund क्या है?

dna टेस्ट कैसे होता है
Job2 months ago

DNA क्या होता है और DNA टेस्ट कैसे होता है

वनरक्षक कैसे बने
Job2 months ago

वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane

Trending