दोस्तों पटवारी जिसे लेखापाल के नाम से भी जाना जाता है, यह राजस्व विभाग (पटवारी कैसे बने) का एक अधिकारी होता है। इस पद पर नियुक्त व्यक्ति की गांव में नियुक्ति की जाती है, पटवारी के अधीन एक या एक से अधिक गांव होते हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी पटवारी बनना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि पटवारी कैसे बने? पटवारी का क्या काम होता है? पटवारी बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? पटवारी को सैलरी कितनी मिलती है?
पटवारी कैसे बने?
जब किसी राज्य में राजस्व विभाग द्वारा पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाती है, तो हमें सबसे पहले इन पदों के लिए आवेदन करना होगा। फिर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा में सम्मिलित होना होता है, परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में हो सकती है। पटवारी परीक्षा में आए अंकों के अनुसार पदो पर भर्ती की जाती है।
पटवारी का काम क्या होता है?
पटवारी राजस्व विभाग का एक अधिकारी होता है, पटवारी ग्राम स्तर के अधिकारी के अंतर्गत कार्य करता है। इनके अंतर्गत एक से अधिक गांव होते हैं जिन गांव की पटवारी को देखरेख करनी होती है।
- भूमि की देखरेख
- प्रत्येक भूमि का रिकॉर्ड रखना
- किसके पास कितनी जमीन है कौन जमीन बेच रहा है और कौन खरीद रहा है इन सभी की देखरेख करना और रिकॉर्ड रखना पटवारी का कार्य होता है।
पटवारी बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
पटवारी के लिए हर राज्य में अलग-अलग योग्यताएं होती है, लेकिन कुछ योग्यताएं ऐसी है जो हर राज्य में समान होती है।
- पटवारी के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होनी चाहिए
- किसी भी विषय की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- हिंदी टाइपिंग का सीपीसीटी का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए।
- कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए।
- कंप्यूटर कोर्स का 6 महीने का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए आपके पास दसवीं और बारहवीं और स्नातक की मार्कशीट भी होनी चाहिए।
पटवारी के लिए आयु सीमा क्या है?
पटवारी बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्षों के बीच में होनी चाहिए। जैसे हर राज्य में वर्गों के अनुसार आयु सीमा पर छूट दी जाती है। जैसे मध्यप्रदेश में Sc, St और Pwd वालों को 5 साल के लिए अधिक छूट दी गई है तथा OBC वालों को तीन साल के लिए छूट दी गई है।
पटवारी Exam पैटर्न क्या होता है?
पटवारी की परीक्षा के लिए ज्यादातर सवाल हिंदी, इंग्लिश, गणित, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स प्रणाली इन विषयों में से पूछे जाते हैं। अगर आप इन विषयों में आप की पकड़ अच्छी हैं तो आप आसानी से पटवारी बन सकते हैं।
पटवारी की सैलरी कितनी होती है?
पटवारी की नौकरी ग्रेड C में आती है, और पटवारी की सैलरी उनके राज्यों के अनुसार होती है। लेकिन फिर भी अगर हम सामान्य सैलरी की बात करें तो आपको ₹24000 प्रति महीना सरकार के द्वारा दिए जाते है।
इसके अलावा कुछ पैसे आपको अलग से मिलते हैं जो TA, DA और HRA के रूप में आप को मिलते हैं, जिन्हें सामान्य भाषा में भत्ता के नाम से जाना जाता है।
>> ये भी जरूर पढें:
आज आपने क्या सीखा?
आज इस आर्टिकल में आपने सीखा की पटवारी कैसे बनें? पटवारी बनने के लिए क्या करना होगा? पटवरी के लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और सैलरी कितनी होती है?
अगर आपके लिए यह जानकारी मददगार साबित होती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए।