Connect with us

Earn Money online

Binance Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाए; अकाउंट कैसे बनाएं?

Published

on

Binance Kya Hai: अगर आप क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Binance के बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे की Binance Kya Hai , ये कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाएं, Binance पर अकाउंट कैसे बनाएं और बिनेंस कितना सुरक्षित है आदी।

पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल आया है अगर आप भी इन क्रिप्टो करेंसी जैसे Bitcoin Etherium को खरीद कर इनसे मुनाफा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास किसी ना किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर खाता जरुर होना चाहिए।

बाइनेंस क्या है? (Binance Kya Hai)

Binance एक क्रिप्टो करेंसी Exchange है जो Trading Volume के लिहाज से दुनिया का सबसे बडा़ Exchange है, इसकी स्थापना 2017 में चांगपेंग झाओ (CZ) ने की थी पहले Binance का मुख्यालय चीन में था लेकीन बाद में चीन सरकार द्वारा क्रिप्टो करेंसी पर पाबंदी लगाने की वजह से इनका मुख्यालय चीन से बाहर चला गया।

Cryptocurrency Exchange का अर्थ है की यहां पर पैसों से क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है या एक क्रिप्टो से दुसरा क्रिप्टो खरीद सकते है और जब मन हो तब आप उस क्रिप्टो को बेच कर रुपयो में बदल सकते है।

Binance meaning in Hindi

Binance शब्द बिट या बाइनरी और Finance से मिलकर बना है जिसका अर्थ है की बिटकॉइन या डिजिटल तकनीक और फाइंनेस को संयोजित करना.

बिनेंस की विशेषताएं

Binance अपने उपभोक्ताओं को कई सुविधाएं देता है जिससे उपभोक्ताओं का काम आसान हो या ऐसी सुविधाएं देता है जो बाकी क्रिप्टो एक्सचेंज नहीं देता, कुछ विशेषताएं इस प्रकार है :

BINANCE P2P

P2P की सुविधा के माध्यम से भारतीय Users किसी भी क्रिप्टो को INR की मदद से खरीद सकते है। साथ ही इस Feature के माध्यम से क्रिप्टो को बेचकर INR में बदलकर इसे अपने बैंक खाते में भी ले सकते है।

FUTURE TRADING

यहां पर कुछ चयनित क्रिप्टो में Future Trading कर सकते है और अगर हमारा प्राइस अनुमान सही साबित होता है तो हमें लाभ होता है जिसमें उपभोक्ता को 125X तक की Leverage मिल जाती है।

SPOT TRADING

Binance Spot Trading सुविधा के माध्यम से आप किसी भी क्रिप्टो को खरीद सकते हो और बेच सकते हो। जैसे : Bitcoin Ethereum Shiba inu

BINANCE STAKING

Binance पर हम ज्यादातर क्रिप्टो को Stake करके उस पर ब्याज कमा सकते है अगर आप किसी क्रिप्टो को Stake करते है तो एक तो समय के साथ उस क्रिप्टो की कीमत बढती जाती है दुसरी बात उस क्रिप्टो कॉइन की संख्या भी बढती जाती है जिससे आपको ज्यादा मुनाफा होता है।

BINANCE BORROW

बिनेंस की इस सुविधा के माध्यम से आप अपनी क्रिप्टो को लॉक करके उस पर उधार ले सकते है।

बिनेंस कितना सुरक्षित है?

Binance सुरक्षा को बहुत अहमियत देता है यह अपने उपभोक्ता के धन को बाहरी लोगों के खतरे से बचाने के लिए कई सुरक्षा प्रदान करता है जब बिनेंस पर खाता पंजीकृत किया जाता है तो हमें 2 Factor authentication (2FA) स्थापित करने की सुविधा मिलती है जिसके माध्यम से जब हम Binance में Login करते है या धन की निकासी करते है तो हमारे मोबाइल नंबर या ई मेल पर OTP भेजा जाता है।

दुसरी सुरक्षा कि बात करें तो जब आप अपने Binance खाते में किसी ऐसे IP Address से प्रवेश करते है जिसका इस्तेमाल आपने पहले कभी नहीं किया तो इसके लिए आपको वो IP Address ई मेल के माध्यम से सत्यापित करना होता है।

Binance दुनिया का सबसे बडा़ क्रिप्टो एक्सचेंज है यहां पर Trading Volume बाकी सभी एक्सचेंज की तुलना में बहुत ज्यादा होता है जिससे हमें किसी भी क्रिप्टो को खरीदने या बेचने में आसानी रहती है।

वैसे तो अब तक कुल 9000 के आस पास क्रिप्टो करेंसी बन चुकी है लेकीन Binance पर हमेशा MarketCap के हिसाब से Top 500 वाली ही क्रिप्टो लिस्ट की जाती है जिस क्रिप्टो की रैंक 500 से नीचे होती है वो क्रिप्टो Real Usecase वाली होती है जिससे उसमें Scam होने की संभावना कम रह जाती है

Binance दो बार हैक भी हो चुका है लेकीन इस हैक में Users का जितना भी फंड हैक हुआ था उसे Binance ने कुछ ही दिनों में Users को Refund भी कर दिया था, इस हिसाब से उपभोक्ताओं के लिए Binance काफी विश्वसनीय साबित होता है।

FTX Exchange के कंगाल होने के बाद Binance ने हाल ही में अपने Proof of Reserve जारी किए है जिसमें उन्होंने अपने $69B Reserve Fund की जानकारी दी है। किसी विकट परिस्थिति में ये Reserve उपभोक्ताओं को उनका पैसा वापस देने के काम आएंगे।

अब काफी लोगों का सवाल होगा की क्या बिनेंस कभी Bankrupt हो सकता है या नहीं, तो दोस्तों होने को तो कुछ भी हो सकता है जब दुनिया का दुसरा सबसे बडा़ एक्सचेंज FTX कंगाल हो सकता है तो Binance भी हो सकता है लेकीन इसकी संभावनाएं काफी कम बन जाती है। क्योंकि FTX की कंगाल होने के पीछे Binance का काफी बडा़ हाथ है।

बिनेंस के लिए FTX सबसे बडा़ Competitor था इसलिए बिनेंस CEO को जैसे ही FTX में गड़बडी़ दिखी तो उन्होंने ट्विट करके FTX का सारा मामला गड़बडा़ दिया क्योंकि Binance क्रिप्टो मार्केट का सबसे बडा़ एक्सचेंज बनकर रहना चाहता है।

इन सब बातों से सिर्फ एक अंदाजा लगाया जा सकता है Binance इस उद्योग में लंबे समय के लिए अपने कारोबार को बढाने की कोशिस कर रहा है इसलिए शायद ये कभी Bankrupt नहीं होगा। लेकीन ये सिर्फ मेरी सोच है इसे आप आर्थिक सलाह ना समझे।

Binance पर अकाउंट कैसे बनाये

Binance पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कोई Email id या Mobile number होना चाहिए आप इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके Binance पर Account बना सकते है।

स्टेप 1). सबसे पहले आपको Binance की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है फिर सबसे उपर Ragister के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 2). अगले पेज पर आपको Email id या Mobile number और Password डालकर Create Account पर क्लिक करना है।

स्टेप 3). अब आपके Email id या Mobile number पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसे अगले पैज पर डालकर Verify कर देना है।

स्टेप 4). अब आप Profile पर क्लिक करके KYC कंपलीट कर सकते हो।

इतना करने के बाद आप P2P से INR Deposit करके किसी भी क्रिप्टो को Buy Sell कर सकते है।

उम्मीद है आपको Binance के बारे में ये पोस्ट जरुर पसंद आइ होगी। जिसमें हमने आपको बताया की Binance Kya Hai , ये कितना सुरक्षित है, Binance के Features क्या क्या है और Binance पर अंकाउंट कैसे बनाएं! पोस्ट को शैयर जरुर कीजिए!

FAQ

1. क्या बिनेंस में निवेश करना सुरक्षित है?

बिनेंस दुनिया का सबसे बडा़ और भरोसेमंद क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है बाकी एक्सचेंज की तुलना में यहां निवेश करना सुरक्षित है क्यों की हाल ही में इसने $69 बिलीयन के Proof or Reserve जारी किए है।

2. Binance कैसे काम करता है?

Binance खुद के Blockchain पर काम करती है जिसे Binance smart chain कहते है जिसका Ecosystem काफी तेजी से बढ रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dollar Kamane Wala App
Earn Money online9 hours ago

Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप

Binance kya hai
Earn Money online10 hours ago

Binance App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं और इसमें Cryptocurrency कैसे खरीदें – Complete Guide

Earn Money online4 days ago

Binance Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाए; अकाउंट कैसे बनाएं?

Real Paise Kamane Wala App
Earn Money online2 months ago

20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App
Earn Money online2 months ago

15 Best वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप । Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

Instagram Reel Download
Technology3 months ago

Instagram Reel Download कैसे करें? जानिए सबसे आसान तरीके

Bank Loan Settlement in Lok Adalat
Finance5 months ago

Bank Loan Settlement in Lok Adalat: लोक अदालत में बैंक लोन सेटलमेंट कैसे होता है

Finance5 months ago

Jio Data Loan Kaise Le : ऐसे मिलेगा, मुफ्त में जिओ डाटा लोन

New Business Ideas in Hindi
Finance6 months ago

21+ New Business Ideas in Hindi 2024 | कम खर्चे में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस आईडियाज

Instagram Bio Ladkiyo Ke Liye
Finance6 months ago

Top 60+ Instagram Bio Ladkiyo Ke Liye | इंस्टाग्राम बायो लड़कियों के लिए

Trending