Connect with us

Jobs

सीएनसी ऑपरेटर कैसे बनें? | CNC Operator Kaise Bane – कोर्स, योग्यता, सैलरी

Published

on

CNC Operator: सीएनसी ऑपरेटर एक बहुत ही रोमांचक करियर का विकल्प है। इसमें काम करने के साथ-साथ नई बातें भी सिखने को मिलती है। ज्यादातर लोगों ने अभी तक इसके बारे में सुना नहीं होगा, लेकीन दसवीं कक्षा के बाद सीएनसी ऑपरेटर का करियर चुनना आपका भविष्य संवार सकता है।

तो दोस्तों इसिलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सीएनसी मशीन क्या होती है, इसमें कौन कौनसे काम करने पड़ते है, सीएनसी ऑपरेटर कैसे बनें, इसके लिए कौन सा कोर्स करना होता है और CNC Operator को वेतन कितना मिलता है?

CNC मशीन क्या होती है?

CNC का फुल फॉर्म कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल होता है, इस मशीन को कुछ कोड्स के माध्यम से बनाई जाती है जो मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में बहुत काम आती है. इस मशीन के मदद से दुसरों मशीनों का निर्माण, गाड़ी मैन्युफैक्चरींग, पैंकिंग का काम, पत्थर और धातुओं की बारीक डिजाईन वाले काम बड़ी आसानी से और सफाई से किए जाते है. इस मशीन में लगे कंप्यूटर में एक न्यूमेरिकल कोड फीड किया होता है और उसी कोड के हिसाब से यह मशीन ये सारे काम करती है.

CNC मशीन के प्रकार
  • सीएनसी माइलिंग मशीन
  • सीएनसी लेंथ मशीन
  • सीएनसी रूटर मशीन
  • सीएनसी प्लाज्मा कटर मशीन
  • सीएनसी इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज मशीन
  • सीएनसी लेजर कटर मशीन

ये सभी सीएनसी मशीनें अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल की जाती है.

CNC ऑपरेटर क्या होता है?

सीएनसी मशीनों को चलाने वाले या ऑपरेट करने वाले को ही सीएनसी ऑपरेटर कहते हैं. इन ऑपरेटर की वर्तमान में बहुत ज्यादा मांग है क्योंकि आजकल ये मशीनें ज्यादातर कंपनियों में इस्तेमाल की जाती है, जिसे चलाने के लिए सीएनसी ऑपरेटर की जरूरत पड़ती है.

सीएनसी ऑपरेटर कैसे बने?

सीएनसी ऑपरेटर बनने के लिए अभ्यर्थी को सीएनसी का एक कोर्स करना होगा जिसमें कैंडिडेट को सभी सीएनसी मशीनों के बारे में जानकारी दी जाती है. और साथ ही इन मशीनों का इस्तेमाल करके किस प्रकार से इच्छित प्रॉडक्ट बनाना है, ये भी सिखाया जाता है. सीएनसी के अलग-अलग कोर्स होते हैं जैसे सीएनसी प्रोग्रामिंग, सीएनसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, मशीन प्रोग्राम, न्यूमेरिकल कंट्रोल प्रोग्राम सीएनसी आदि.

दसवीं क्लास के बाद इन कोर्स को किया जा सकता है, जिनकी अवधी 7 दिन से 60 दिनों तक होती है. और इन सभी कोर्स की फीस 2500 से 5000 रुपये तक हो सकती है. कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट को अलग अलग कंपनियों में नौकरी के लिए अप्लाई करना होता है जहां पर इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट को नौकरी पर रखा जाता है. इसके बाद अभ्यर्थी की ट्रैनिंग होती है, जिसमें उसे CNC मशीन की जानकारी दी जाती है और चलाना सिखाया जाता है.

सीएनजी ऑपरेटर का वेतन

सीएनजी ऑपरेटर को 20,000 से 40,000 रुपये प्रति माह वेतन होता है, जो अलग अलग कंपनियों में अलग अलग हो सकता है और समय के साथ इनका वेतन बढता जाता है.

सीएनसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

अगर आप सीनसी ऑपरेटर बनना चाहते है और इसके किसी सीएनसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की तलाश कर रहे है तो इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका Google है. उदाहरण के लिए मान लिजिए आप जयपुर से है तो आप गूगल पर जाकर “CNC Training Institute in Jaipur” सर्च करें, इसके बाद वहां मौजूद सभी CNC Institute की लिस्ट और मोबाइल नंबर मिल जाएंगे जिनसे आप संपर्क करके सीएनसी ट्रेनिंग शुरु कर सकते है.

इसके बाद जब आपकी ट्रेनिंग कंपलीट हो जाती है तो फिर से आपको गूगल पर “CNC Operator Job” सर्च करना होगा, फिर आपके सामने जॉब की पुरी लिस्ट आ जाएगी. अपने एरिए के हिसाब से जॉब या कंपनी चुनकर उसके लिए अप्लाई कर देना होगा.

तो दोस्तों आज हमने सीएनसी मशीन और सीएनसी ऑपरेटर कैसे बनें, के बारे में जानकारी प्राप्त की. अगर ये जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर कीजिए, जिन्हें इस प्रकार के काम की तलाश है, ताकी वो भी ये काम करके अपनी जिंदगी संवार सके.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending