Connect with us

Jobs

आईटीआई क्या होता है और कैसे की जाती है – ITI Kya hai

Published

on

आईटीआई क्या होता है?

दोस्तों जो विद्यार्थी बहुत जल्द नौकरी लेना चाहते हैं या टेक्निकल जानकारी लेकर गवर्नमेंट, प्राइवेट या अपना खुद का बिजनेस चालू करना चाहते हैं, उनके लिए आईटीआई एक महत्वपूर्ण कोर्स है, तो आखिर ये आईटीआई क्या होता है?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, आईटीआई क्या होता है? आईटीआई कितने प्रकार की होती है? आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? आईटीआई के लिए योग्यता क्या है? आईटीआई प्रक्रिया क्या है? आईटीआई कोर्स की फीस कितनी है? आईटीआई करने के बाद नौकरी कहां मिलेगी?

आईटीआई क्या होता है?

आईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है, जिसको हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं। जो GT (जनरल ऑफ एंप्लॉयमेंट) ट्रेनिंग के अंतर्गत कार्यरत है यह विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है।

  • यह छात्रों को औद्योगिक कौशल और कार्यों के लिए शिक्षित भी करता है।
  • इसका मकसद विद्यार्थियों को ऐसी क्षमता और स्किल देना है, जिससे वे व्यवसाय कर सके या कम आयु में ही रोजगार कर सके
  • आईटीआई विभाग उद्योगों और व्यवसाय को कार्यबल प्रदान करता है।
  • यहां विद्यार्थियों को विशिष्ट कार्य सिखाए जाते हैं जो किसी उद्योग अथवा व्यवसाय में व्यावहारिक तौर पर किए जा सके।
  • यह कोर्स कक्षा आठवीं दसवीं और कक्षा 12वीं पास छात्र कर सकते हैं।
  • यह अल्प अवधि में ही एक व्यक्ति को रोजगार के लिए योग्य बनाता है।
  • एक आईटीआई को इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल और मैन्युफैक्चरिंग विभागों में काम मिल सकता है।

ITI Full Form in Hindi

ITI का Ful Form “Indian Training Institute” होता है जिसका हिंदी अर्थ “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” है।

आईटीआई कितने प्रकार की होती है?

आईटीआई को दो भागों में बांटा गया है :-

  • इंजीनियरिंग आईटीआई :⁠- इंजीनियरिंग आईटीआई में आप गणित और भौतिकी विषय में जानेंगे।
  • नॉन इंजीनियरिंग आईटीआई :- इसमें आप दैनिक जीवन से संबंधित चीजों को जानेंगे।

आईटीआई में कौन कौनसे कोर्स होते हैं?

आईटीआई मैं बहुत से कोर्स होते हैं जो इस प्रकार है

  • आईटीआई इलेक्ट्रीशियन
  • आईटीआई फिटर
  • आईटीआई ऑटोमोबाइल
  • आईटीआई वेल्डर
  • आईटीआई मैकेनिक
  • आईटीआई प्लंबर
  • आईटीआई सर्वेयर
  • आईटीआई डिजिटल फोटोग्राफर
  • आईटीआई हेयर एंड स्किन केयर
  • आईटीआई फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग
  • आईटीआई फायर मेन
  • आईटीआई कटिंग एंड सेविंग
  • आईटीआई फुटवियर मेकर
  • आईटीआई लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन सर्विस

आईटीआई के लिए योग्यता क्या है?

  • किसी मान्यता बोर्ड से आठवीं या दसवीं पास हो।
  • आपकी आयु 14 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • राज्य की आईटीआई परीक्षा में पास होना जरूरी है।
  • अगर आप 12वीं पास हो तो आसानी से आईटीआई कर सकते हैं।

आईटीआई प्रक्रिया क्या है?

आईटीआई करने के लिए कुछ कोर्स का समय 6 महीने कुछ कोर्स का समय 9 महीने और कुछ कोर्स का समय 1 साल या 2 साल भी होता है। आईटीआई कॉलेज चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, उसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होता है उसमें से विद्यार्थियों को चुना जाता है। जब कोई विद्यार्थी आईटीआई खत्म कर लेता है, तो वह AITT ( ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट ) देता है।उसमें सफल छात्रों को NTC ( नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) दिया जाता है।

आईटीआई कोर्स की फीस कितनी होती है?

आईटीआई करने के लिए अगर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, तो कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई करना चाहते हैं, तो वहां की फीस कॉलेज के अनुसार देनी होगी।

कुछ प्राइवेट कॉलेज में आईटीआई कोर्स की फीस एक साल में 5000 से लेकर 50000 तक रखी जाती है। सामान्य तौर पर एक सरकारी कॉलेज में आईटीआई की फीस नहीं होती है, लेकिन कुछ सरकारी कॉलेज में 7000 की न्यूनतम फीस का प्रावधान है।

आईटीआई करने के बाद नौकरी कहां मिलेगी?

इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आसानी से अप्लाई कर सकता है। इस कोर्स में अलग-अलग प्रकार के ट्रेड होते हैं, आईटीआई की सरकारी प्राइवेट कॉलेज में मौजूद है और कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार की कोर्स प्रोवाइड करवाते हैं।

साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षाओं में यह मांगा जाता है कि आवेदक आईटीआई किया हुआ हो, जिसमें आईटीआई करने वालों को एक सुनहरा मौका मिलता है। तो अगर आपको कम आयु या कम समय में रोजगार पाना है और आपको प्रैक्टिकल यानी व्यावहारिक कामों में रुचि है तो आईटीआई करना आपके लिए सबसे सही है।

आज आपने क्या सीखा?

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आईटीआई क्या होता है?, और आईटीआई करने के बाद आप क्या कर सकते है|

अगर यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending