Finance
Kucoin Exchange App क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाएं – CryptoCurrency Buy-Sell Complete Guide
Kucoin Exchange: क्या आपको पता है कि आप KuCoin ऐप में 700 से ज्यादा Crypto currencies में इन्वेस्ट कर सकते है, और तो और आप इसमे Spot Trading, Margin Trading और Futures Trading भी कर सकते है? इसके अलावा आप KuCoin App को रेफर करके Referees के Trades का 20% से 40% तक कमीशन भी कमा सकते है। इसलिए KuCoin एक बहुत अच्छा Crypto Exchange App है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए।
इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि KuCoin App क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करें, KuCoin से पैसे कैसे कमाए और क्या यह भारत में लीगल है या नहीं। हालांकि इसके अलावा भी मैं आपको और बहुत सारी चीजें बताऊंगा, जिसके बाद आपको कोई भी दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Kucoin Exchange App क्या है
KuCoin एक बहुत अच्छा Crypto Exchange App है जिसकी मदद से आप विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते है। इस प्लेटफॉर्म को 2017 में बनाया गया था, जिसके फाउंडर का नाम Chun Gan और Ke Tang है, और इसके CEO का नाम Johnny Lyu है। इनका उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के लिए एक सरल और सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म बनाना था।
2018 की शुरूआत में ही KuCoin के 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स बन गए थे। और आज के समय में इसके 30 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। यह कंपनी दुनिया भर में 200 से अधिक देशों में कार्य कर रही हैं। इसमें आपको 1200+ Trading Pairs के साथ 700+ Cryptocurrencies मिलेगी, जैसे Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Notcoin (NOT), Toncoin (TON) आदि।
इसमें आप Spot Trading, Margin Trading और Futures Trading भी कर सकते है। यहां पर क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए चार्ज भी काफी कम लगता है। इसमें आप P2P और Credit & Debit Cards की मदद से आसानी से ट्राजेक्शन कर सकते है। भारत में Binance के बाद Kucoin ही सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज है!
App Name | KuCoin: Buy Bitcoin & Crypto |
Total Downloads | 10+ M |
Reviews and Rating | 4.4 Stars (245K Reviews) |
Founded By | Chun Gan, Ke Tang, Michael Gan and Johnny Lyu |
First CEO Name | Michael Gan |
Launch on | May 2017 |
Trading Types | Spot Trading, Margin Trading, and Futures Trading |
KCS Coin Price | $12.27 (Updated on Dec 3, 2024) |
Crypto Trading Charges | 0.1% per trade |
Withdrawal Methods | Bank transfers, PayPal, Credit & Debit Cards, Zelle, Skrill etc. |
Official Website | www.kucoin.com |
कुकॉइन ऐप की विशेषताएं (KuCoin Features in Hindi)
KuCoin App के निम्नलिखित फीचर्स हैं:
- यह एक सुरक्षित और फास्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।
- बहुत ही कम फीच पर क्रिप्टोकरेंसी को Buy & Sell कर सकते है।
- इसमें ट्रेड करने के लिए 700+ कॉइन्स हैं।
- यह 50 Fiat currencies को सपोर्ट करता है।
- बहुत सारे Massive Rewards भी मिलते है।
- ट्रेडिंग के लिए पावरफुल टूल्स उपलब्ध हैं।
- वॉलेट में सभी कॉइन्स को एक साथ मैनेज कर सकते हैं।
- Credit & Debit Cards की मदद से आसानी से ट्रेड कर सकते है।
Kucoin is Real or Fake?
KuCoin एक रियल क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जो कि भारत में FIU-IND (Financial Intelligence Unit-India) के साथ रजिस्टर्ड है। हालांकि इसके कुछ यूजर्स नेगेटिव रिव्यूज़ भी दिए हैं, जैसे कि कस्टमर सपोर्ट प्रोब्लम, विड्रॉल और डिपॉजिट प्रोसेस से संबंधित प्रोब्लम।
कुछ लोगों ने कुकॉइन पर बाजार में हेरफेर करने का आरोप भी लगाया है। कहां जाता है कि उनके क्रिप्टो कॉइन्स को उनके अकाउंट से randomly गायब कर दिया जाता है। इसलिए KuCoin को इस्तेमाल करना थोड़ा चिंताजनक हो सकता है। लेकिन ध्यान दे कि कोई भी निर्णय लेने से पहले इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Kucoin Coin (KCS) क्या है
KCS (KuCoin Shares), KuCoin का अपना एक क्रिप्टो कॉइन है, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था। इसे एक “प्रोफिट-शेयरिंग टोकन” के रुप में पेश किया गया है, ताकि KuCoin के यूजर्स को एक्सचेंज के मुनाफे का फायदा मिले। यह एक ERC-20 टोकन है जो कि इथेरियम नेटवर्क पर चलता है, और इसे अधिकांश इथेरियम वॉलेट्स द्वारा सपोर्ट किया जाता है।
कुकॉइन की कुल सप्लाई 200 मिलियन थी, लेकिन KuCoin ने बर्निंग प्लान के तहत इसे 100 मिलियन तक कर दिया। अगर आप KCS में इन्वेस्ट करते है तो आपको इससे भविष्य में अच्छा प्रोफिट मिल सकता है। वैसे मैं आपको बता दूँ कि अगस्त 2020 के बाद इसकी कॉइन की कीमत 700% तक बढ़ी है।
Kucoin (KCS) Coin की Funding और Valuation
आज के समय में KuCoin क्रिप्टो कॉइन की कीमत लगभग 13 डॉलर के आसपास है। 3 दिसंबर, 2024 को कुकॉइन टोकन की मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 126.0 बिलियन रुपये थी। अभी पिछले 24 घंटो में कुकॉइन टोकन का ट्रेडिंग वॉल्यूम 266.3 मिलियन रुपये था। इसके अलावा इसका सर्कुलेटिंग सप्लाई 120.2 मिलियन था।
अगर आप चाहे तो कुकॉइन में इन्वेस्टमेंट कर सकते है, लेकिन इन्वेस्टमेंट करने से पहले रियल एनालिटिक्स को जरूर चेक करें। क्योंकि यहां पर बताए गए आंकड़े मार्केट रुझान के अनुसार बदलते रहते है।
Kucoin referral code – Kucoin100
अगर आप Kucoin Referral Code की तलाश में है जिसमें आपको भी फायदा मिले यानी $100 का बोनस मिले तो इसके लिए आप Kucoin100 रेफर कोड यूज कर सकते हो! अकाउंट बनाकर KYC कंपलीट करके $100 डॉलर का पहला डिपॉजिट करते ही आपको $100 डॉलर का बोनस बिलकुल फ्री में मिल जाएगा!
Kucoin कैसे काम करता है
KuCoin में आपको Binance की तरह बहुत ही आसान इंटरफेस देखने को मिलेगा। इसमें क्रिप्टो ट्रेडिंग करना बेहद ही आसान है। चलिए मैं आपको बताता हूँ कि KuCoin App को कैसे Use करें।
- सबसे पहले Kucoin App को प्ले स्टोर या ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
- इसके बाद इसमें अपना एक अकाउंट बनाए, जिसके लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।
- इसके बाद आपको इसमें अपनी KYC कंप्लिट करनी होगी, और फिर इसमें कुछ पैसे डिपॉजिट करने होंगे।
- Kucoin ऐप के होम पेज पर आपको कुछ फीचर्स के डायरेक्ट ऑप्शन मिलेंगे, जैसे मार्जिन ट्रेडिंग, स्पोट ट्रेडिंग, क्रिप्टो लेंडिंग, कम्यूनिटी, NFT टोकन आदि।
- होम टेब पर आपको कुछ ट्रेडिंग क्रिप्टो कॉइन का डेटा भी मिलेगा।
- इसके अलावा होम टेब पर आपको कुछ क्रिप्टो कॉइन्स की लिस्ट भी मिलती है।
- इसके बाद Market का टेब आता है जिसमें स्पोट, फ्यूचर्स और डिस्कवर के तीन ऑप्शन मिलेंगे।
- अब Trade का टेब आता है जिसमें आप क्रिप्टो कॉइन्स को Buy & Sell कर सकते है। यहां पर आपको Spot, Margin, Grid और Fiat ट्रेडिंग के ऑप्शन मिलेंगे।
- इसमें चौथा टेब Futures का है जिसमें आप फ्यूचर ट्रेडिंग कर सकते है।
- लास्ट टेब “Assests” का है, जिसमें आपको ट्रेडिंग, मार्जिन, फ्यूचर्स, बॉट और फाइनेंस से संबंधित अलग-अलग वॉलेट मिलेंगे।
- Assets टेब में आपको सबसे पहले Main Account से पैसो कों ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। उसके बाद आप मार्केट टेब में जाकर कोई भी क्रिप्टो कॉइन खरीद सकते है।
इस तरह से आप KuCoin ऐप को इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि KuCoin से Crypto Coin कैसे Buy या Sell करें, तो आर्टिकल अंत तक पढ़े।
Kucoin App को Download कैसे करें
KuCoin ऐप को आप प्ले स्टोर से या फिर इसकी ऑपिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.kucoin.com है। अगर इसके अलावा आपको कई भी अन्य वेबसाइट मिलती है, तो उससे सावधान रहे।
चलिए मैं आपको कुकॉइन ऐप डाउनलोड करने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ऑपन करें।
- अब सर्च टेब में KuCoin लिखकर सर्च करें।
- “KuCoin: Buy Bitcoin & Crypto” वाले ऐप को क्लिक करें।
- “Install” वाले बटन पर क्लिक करें।
इस तरह आप आसानी से कुकॉइन ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Kucoin में अकाउंट बनाने के लिए जरूर Documents
अगर आप KuCoin में अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित चीज़ों की जरूरत पड़ेगी।
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट)
- पासपोर्ट साइज फोटो (4MB से कम JPG या PNG फोर्मेट में)
- फेस वेरिफिकेशन
Kucoin App में Account कैसे बनाएं
चलिए अब मैं आपको KuCoin में अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया बताता हूँ:
- सबसे पहले Kucoin Official Website को ऑपन करें।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देनी है। और फिर Create Account बटन पर क्लिक करना है। अगर आपके पास रेफरल कोड है तो वह भी दे सकते है।
- अब आपको एक 6 digit का OTP मिलेगा, जिसे यहां पर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अपना एक Strong Password सेट करना है, और Confirm बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन Complete Account बनाने के लिए आपको Get Verify बटन पर क्लिक करना होगा। और अपनी KYC को कंप्लिट करना होगा।
Kucoin App में KYC कैसे करें
अकाउंट बनाने के बाद आपको “Get Verify” बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपनी KYC को पूरा कर सकते है।
- आप जैसे ही बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको ID Verification के लिए कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जैसे ID Card, Passport, और Driver’s License.
- मैं यहां पर ID Card पर क्लिक करूंगा और फिर Next बटन पर क्लिक करूंगा।
- अब आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी, जैसे नाम, और आईडी कार्ड (आधार कार्ड) का नंबर।
- अगले स्टेप में आपको अपने आईडी कार्ड के दोनों साइड का फोटो लेना होगा, जिसके लिए “Take Photo” बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना Face Verification भी करना होगा, जिसके लिए आपको अपने फ्रंट कैमरे से अपनी प्रोफेशनल सेल्फी लेनी है।
- अंत में आपको “Done” बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपका KYC के साथ कंप्लिट अकाउंट बन जाएगा।
Kucoin App से पैसे कैसे कमाएं
KuCoin App से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे कि…
1. अपनी क्रिप्टोकरेंसी से ब्याज कमाए
क्या आपको पता है कि आप अपने फालतू पड़े क्रिप्टो एसेट्स को काम पर लगाकर अलग-अलग तरीके से पैसे कमा सकते है, जैसे कि Savings, Staking, KCS Staking, Promotions, ETH Staking, और Crypto Lending आदि।
इसे अच्छे से समझने के लिए KuCoin का पूरा आर्टिकल पढ़े।
2. GemSlot: टास्क कंप्लिट करके फ्री क्रिप्टो कमाए
KuCoin GemSlot एक बहुत ही मजेदार प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप रोजाना टास्क कंप्लिट करके इनाम के तौर पर क्रिप्टो कॉइन्स कमा सकते है। इसके लिए आपको बहुत ही आसान टास्क पूरे करने होंगे, जैसे कि ट्रेडिंग (लेनदेन), डिपॉजिट (जमा), या किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना आदि। इन टास्क के बदले आपको Universal Tickets and Token Tickets मिलेंगे।
GemSlot को अच्छे से समझने के लिए क्लिक करें।
3. KuCoin Trading Bots की मदद से पैसे कमाए
KuCoin Trading Bots एक ऐसा ऑटोमेटेड टूल है जिसकी मदद से आप क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन रणनीतियां बना सकते है। यह बोट्स आपके ट्रेड्स को खुद पूरा करता है और बाजार पर लगातार नजर भी रखता है। इस बोट्स की मदद से आप अपनी कमाई को कई गुना अधिक बढ़ा सकते है।
इससे आपके समय की काफी ज्यादा बचत होती है, और आपको लगातार काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसकी मदद से आप भावनात्मक ट्रेडिंग से बच सकते है।
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
4. KuCoin GemPool की मदद से Airdrops जीते
KuCoin GemPool एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से यूजर्स अपने टोकन (जैसे KCS, USDT आदि) को स्टेक करके इनाम के रुप में एयरड्रॉप्स कमा सकते है। यह बिल्कुल आसान और फ्री तरीका है जिसकी मदद से यूजर्स नए और संभावित रुप से फायदेमंद टोकन जल्दी प्राप्त कर सकता है और अपनी क्रिप्टो पोर्टफोलियों को अच्छा बना सकता है।
जेमपूल में ज्वॉइन करने के बाद आपको अपने टोकन स्टेक करने पड़ते है। हालांकि आप यहां पर किसी भी समय अपने टोकन अनस्टेक भी कर सकते है। इसमें कोई भी लॉक-इन प्रीरियड नहीं है। इसके अलावा यूजर्स कुछ खास तरह के टास्क या चुनौतियों को पूरा करके अपने इनाम को 10% तक बढ़ा सकते है।
5. अपनी Knowledge बढ़ाकर पैसे कमाए
आप KuCoin के Learn and Earn प्रोग्राम की मदद से सीखने के साथ-साथ पैसे कमा सकते है। इस प्रोग्राम की मदद से यूजर्स ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और नए क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स के बारे में सीख सकते है और साथ ही टोकन्स भी कमा सकते हैं। इसमें आपको कुछ आसानी क्विज मिलेंगे, और कुछ कोर्सेज भी मिलेंगे।
इसमें कोर्स और क्विज़ को पूरा करने के बाद आपको Token Tickets मिलेंगे, जिन्हे आप फ्री में क्रिप्टोकरेंसी के रुप में रीडीम कर सकते है। इसे आप मोबाइल ऐप में या वेबसाइट पर GemSlot फीचर के जरिए एक्सेस कर सकते है।
पूरी जानकारी: How to Earn Free Crypto Rewards?
6. KuCoin Rewards Hub की मदद से पैसे कमाए
यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी मदद से यूजर्स आसान और एडवांस टास्क को पूरा करके क्रिप्टो रिवार्ड कमा सकते है। इन टास्क को नए और अनुभवी दोनों तरह के ट्रेडर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। इसमें आपको बहुत ही आसान टास्क मिलते है, जैसे साइन अप करना, ID वैरिफिकेशन करना, डिपॉजिट करना, ट्रेडिंग करना, मार्जिन फीचर्स का उपयोग करना और ट्रेडिंग बॉट्स के साथ इंट्रेक्ट करना आदि।
इन टास्क को पूरा करके आप USDT रिवॉर्ड, डिस्काउंट कूपन, या चांस-बेस्ड बोनस कमा सकते है।
KuCoin Rewards Hub के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें।
7. Spotlight प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
KuCoin Spotlight एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से यूजर्स नई क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सकता है। इस प्रोग्राम की मदद से यूजर्स Initial Token Offerings (ITOs) में भाग लेकर नए क्रिप्टो कोइन को खरीद सकता है, जो आम एक्सचेंज पर उपलब्ध होने से पहले लॉन्च होते है। इन्हें आप एक तरह से IPO मान सकते है।
यह कोइन आपको बहुत ही सस्ती कीमतों पर मिल जाएंगे। अगर इनमें से कोई भी सफल होता है तो आपको कई गुना अधिक लाभ मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए KuCoin का आर्टिकल पढ़े।
8. KuCoin Affiliate Program से पैसे कमाए
इसे आप Refer and Earn प्रोग्राम भी समझ सकते है जिसमें आपको रेफरल लिंक मिलती है। इस लिंक को आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना पड़ता है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक से KuCoin में अपना अकाउंट बनाता है और कुछ पैसे डिपॉजिट करता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा।
यहां पर रेफरल कमीशन कमाने की कोई भी सीमा नहीं है, मतलब जितना बड़ा नेटवर्क होगा, उतनी ज्यादा कमाई होगी।
अगर आप KuCoin Affiliate Program के बारे में अधिक जानना चाहते है तो KuCoin का आर्टिकल पढ़े।
9. xKuCoin Telegram Bot से पैसे कमाए
आप xKuCoin Telegram Bot की मदद से भी पैसे कमा सकते है। यह The Open Network (TON) पर आधारित है। इसकी मदद से आप FrogTrader गेम खेलकर Frog Points कमा सकते है। इसके अलावा आप टेलीग्राम में ही क्रिप्टोकरेंसी को खरीदे, बेचने और ट्रेड करने का काम भी आसानी से कर सकते है।
ध्यान दे कि इसमें हर रेफरल पर आपकोक 10,000 Frog Points मिलेंगे। लेकिन अगर आप एक Telegram Premium यूजर है तो आप प्रति रेफर पर 50,000 Frog Points मिलेंगे। आप इन Frog Points को क्रिप्टो कॉइन में बदल सकते है।
पूरी जानकारी के लिए KuCoin का आर्टिकल पढ़े।
KuCoin में कितने प्रकार की Trading होती हैं
KuCoin पर अनेक तरह की ट्रेडिंग होती है, जिसमें स्पॉट ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग, और फ्यूचर्स ट्रेडिंग शामिल हैं। इनकी मदद से आप KuCoin में अच्छी कमाई कर सकते है।
1. स्पॉट ट्रेडिंग (Spot Trading):
स्पॉट ट्रेडिंग में पर क्रिप्टोकरेंसी को तुरंत खरीदते और बेचते है। मतलब इसमें हम जितने पैसे देते है, उसी समय उतनी ही क्रिप्टो करेंसी मिल जाती है।
2. मार्जिन ट्रेडिंग (Margin Trading):
मार्जिन ट्रेडिंग में हम उधार लेकर ट्रेडिंग करते है। मतलब इसमें आप अपनी पूंजी से ज्यादा पैसे का उपयोग कर सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है, लेकिन ध्यान दे कि इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है।
3. फ्यूचर्स ट्रेडिंग (Futures Trading):
इस प्रकार की ट्रेडिंग में हम क्रिप्टो करेंसी को भविष्य में एक तय कीमत पर खरीदने या बेचने का सौदा करते है। मतलब इस ट्रेडिंग में हम प्राइस के बढ़ने और गिरने पर दांव लगाते हैं।
उदाहरण के लिए आपने बिटकॉइन खरीदा क्योंकि आपको लगता है कि बिटकॉइन की कीमत बढ़ेगी। अगर बिटकॉइन की कीमत 25 लाख रुपये है और वह 30 लाख रुपये होती है तो आपको फायदा होगा। लेकिन कीमत गिरती है तो इसमें आपको नुकसान होगा।
Kucoin App में पैसे कैसे Deposit करें
अगर आप KuCoin में क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी करेंसी USDT सेलेक्ट करनी होगी। क्योंकि आप INR (रुपये) में क्रिप्टो कॉइन्स को नहीं खरीद सकते है। चलिए मैं आपको Step-by-step कंप्लिट जानकारी देता हूँ।
- सबसे पहले कुकॉइन ऐप को ऑपन करें और Assets के टेब को क्लिक करें।
- यहां पर आपको “By Crypto Directly” का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको सबसे ऊपर राइट कोर्नर में INR सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको फिल्टर में USDT को सेलेक्ट करना है ताकि हम USDT खरीद सके।
- अब आपको एक Amount का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको अपना Amount डालना है और Confirm करना है।
- इसके पास में आपको Payment Method का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग Methods मिलेंगे। आप UPI, Paytm, PhonePe, या Bank Transfer को सेलेक्ट कर सकते है।
- अगले स्टेप में आपको कोई भी एक Seller चुनना है जिसकी प्रोफाइल पर Green टिक लगा हो। और Buy बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको वापिस अमाउंट डालना है और “Buy Now” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको “Pay” बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक UPI ID मिलेगी, उसे कॉपी करना है, और फिर आपको PhonePe की मदद से उस आईडी पर पैसे भेजने है।
- पैसे भजने के बाद आपको उसका स्क्रिनशॉट लेना है और वापिस KuCoin ऐप पर आना है।
- यहां पर आपको “Payment Complete” बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद सेलर आपके क्रिप्टोकरेंसी को रिलीज कर देगा।
अगर क्रिप्टो रिलीज नहीं होती है तो आप उस सेलर से चैट भी कर सकते है और उसे स्क्रिनशॉट भी भेज सकते है। इस तरह आप KuCoin App में पैसे डिपॉजिट कर सकते है।
Kucoin App में Cryptocurrency कैसे Buy & Sell करें
अगर आप KuCoin ऐप की मदद से क्रिप्टोकरेंसी Buy और Sell करना चाहते है तो आपको सबसे पहले कुछ पैसे डिपॉजिट करने होंगे। इसके बाद आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके क्रिप्टोकरेंसी खरीद और बेच सकते है।
- सबसे पहले आपको Assets वाले टेब में जाकर Main Account से पैसो को Trading Account में ट्रांसफर करना होगा।
- इसके बाद आपको मार्केट वाले टेब में जाना है, और कोई भी एक अच्छा क्रिप्टो कॉइन सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने एक ट्रेडिंग पेज ऑपन होगा जिसमें आपको Green और Red कलर में Candles दिखेगी। और साथ ही आपको Buy और Sell का बटन भी दिखेगा।
- आपको यहां पर Buy वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको कोई भी एक Order Type सेलेक्ट करना है, जैसे Limit, Market, Stop Limit, या Stop Market। मैं यहां पर Market को सेलेक्ट करूंगा।
- इसके बाद आपको अपना Amount डालना है, जितनी आपको कॉइन्स चाहिए।
- अब आपको Buy बटन पर क्लिक करना है और ऑर्डर कन्फर्म करने के लिए सेक्यूरिटी पिन डालना है।
इस तरह आप क्रिप्टो कॉइन खरीद सकते है। चलिए अब मैं आपको क्रिप्टो कॉइन बेचने का तरीका बताता हूँ।
- आपको वापिस उसी कॉइन को सेलेक्ट करना है, जिसे आपने खरीदा था।
- अब आपको Sell वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अगर आप किसी टारगेट के साथ कॉइन्स को बेचना चाहते है तो आपको Oder type “Limit” सेलेक्ट करना है।
- अब आपको टारगेट प्राइस लिखनी है, जिस पर आप कॉइन को बेचना चाहते है। उदाहरण के लिए अगर आपने कोई कॉइन 2.100 USDT में खरीदा है तो आप उसे 2.900 USDT में बेच सकते है।
- टारगेट प्राइस लिखने के बाद आपको 100% पर क्लिक करना है, ताकि आप अपने पूरे क्रिप्टो कॉइन बेच सके।
- अंत में आपको “Sell” बटन पर क्लिक करना है और पिन डालकर कन्फर्म करना है।
इस तरह आप क्रिप्टो कॉइन को बेच सकते है। आप इसमें अपने प्रोफिट और लॉस को पहले से ही डिसाइड कर सकते है। हालांकि आप इसमें प्रोफिट और लॉस को एक साथ टारगेट नहीं कर सकते है।
Kucoin ऐप से पैसे Withdrawal कैसे करें
क्या आप अपने पैसे को KuCoin App से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है, लेकिन Withdrawal का कोई भी ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो इस प्रक्रिया को पूरा देखे। इस तरह आप बहुत ही आसानी से कुछ ही मिनटों में अपने पैसे विड्रॉल कर सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने पैसे Funding Wallet में ट्रांसफर करना है, जिसके लिए आपको “Assets” वाले टेब में जाना है।
- यहां पर आपको “Transfer” का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- अब आपको To में “Funding Account” सेलेक्ट करना है, और From में आपको वह अकाउंट सेलेक्ट करना है जिसमें आपके पैसे स्टोर है।
- इसके बाद आपको क्रिप्टो कॉइन सेलेक्ट करना है और फिर Max के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अंत में आपको ट्रांसफर बटन पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपको वापिस “Assets” वाले टेब में जाना है और “Buy Crypto Directly” पर क्लिक करना है।
- अब आपको “Sell” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको राइट कॉर्नर में INR सेलेक्ट करना है।
- अब आपको फिल्टर में अमाउंट के ऑप्शन को क्लिक करना है और Amount डालकर Confirm करना है।
- इसके बाद कोई भी एक Payment Method चुनना है जैसे कि PhonePe.
- अब आपको यहां पर बहुत सारे Buy देखने को मिलेंगे तो आपको कोई भी एक बायर सेलेक्ट करना है। और “Sell” बटन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में आपको “Add Payment Method” बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको वापिस Payment Method सेलेक्ट करना है, जैसे PhonePe.
- इसके बाद आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर डालना है। और फिर Confirm बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक ऑटीपी मिलेगा, उसे डालना है। और फिर आपको पासवर्ड भी डालना होगा।
- इसके बाद आपका PhonePe अकाउंट जुड़ जाएगा।
- अब आपको Back आना है, और वापिस Sell बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना Amount डालना है और “Sell Now” के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको कुछ समय तक इंतजार करना है, जब तक आपको पैसा नहीं मिल जाता।
- अगर आपको पैसा मिल जाता है तो आपको “Release Crypto” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप अपनी क्रिप्टो करेंसी को बेचकर पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
Kucoin Exchange में Hidden Charges
KuCoin में किसी भी प्रकार का Hidden Charge नहीं लगता है, हालांकि आपको कुछ चार्जेज का ध्यान रखना होगा। अन्यथा आपको पता ही नहीं चलेगा, और आपके पैसे कट जाएंगे।
- Trading Fees: कुकॉइन आपके प्रत्येक ट्रेड पर 0.1% तक का ट्रेडिंग चार्ज लेता है। हालांकि KCS कॉइन के लिए चार्ज इससे भी कम है।
- Withdrawal Fees: यहां पर विड्रॉल फीस आपके कॉइन और नेटवर्क पर निर्भर करती है।
- Inactivity Fees: अगर आप 90 कैलेंडर दिनों तक कोई भी लेनदेन नहीं करते है तो आपसे यह चार्ज लिया जाएगा।
- P2P transaction costs: कुकॉइन में P2P लेनदेन पर चार्ज लग सकता है, लेकिन कुकॉइन बिना किसी बिचौलिए के क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए शून्य शुल्क प्रदान करता है।
- Tax: FIU-IND में रजिस्टर्ड होने के बाद अब कुकॉइन में अब प्रोफिट पर 30% का टैक्स भी लगेगा।
- TDS: कुकॉइन में अब क्रिप्टो सेलिंग पर 1% का TDS भी कटेगा।
क्या Kucoin App भारत में लीगल है
क्या आपको पता है कि भारत में Financial Intelligence Unit-India (FIU-India) एजेंसी ने 2024 की शुरुआत में 9 क्रिप्टो एक्सचेंज को बेन किया था, जिसमें KuCoin भी शामिल था। इन्हें भारत में Anti-Laundering Law के तहत बेन किया गया था। हालांकि KuCoin ऐप अब वापिस आ गया है जिसके लिए उन्हें 34.5 लाख रुपये की पेनल्टी देनी पड़ी।
अब KuCoin अपने यूजर्स की जानकारी को गवर्मेंट के साथ शेयर करेगा, और अपने सभी यूजर्स से 30% तक का टेक्स और 1% तक का TDS चार्ज लेगा। कुकॉइन अब गवर्मेंट के साथ जुड़ी चुकी है, इसलिए यह एक लीगल और सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है। हालांकि कुकॉइन के काफी सारे फ्रॉड ऐप और वेब एप्लिकेशन है, इसलिए उनसे सावधान रहें।
Kucoin App Customer Support
अगर आपको KuCoin से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप उनसे संपर्क कर सकते है और अपनी समस्या को हल कर सकते है। इसके लिए आपको कुकॉइन के कस्टम सपोर्ट पेज पर जाना होगा, जहां पर आपको संपर्क करने के लिए कई तरीके मिल जाएंगे। इसमें आपको 24/7 Multi-language customer services मिलती हैं।
आप Support@kucoin.com की ईमेल पर भी अपनी समस्या भेज सकते है, जिसका आपको कुछ ही दिनों में जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा आपको इसके ऐप में भी एक Help Center का ऑप्शन मिल जाएगा।
FAQs
Q1. KuCoin में प्रति ट्रेड पर कितना चार्ज लगता है?
उत्तर: कुकॉइन में प्रति ट्रेड पर 0.005 से 0.1 प्रतिशत तक चार्ज लगता है। यह आपके टियर लेव पर निर्भर करता है।
Q2. क्या KuCoin में निष्क्रियता शुल्क है?
उत्तर: हां, अगर आप कैलेंडर के 90 दिनों तक कोई लेनदेन नहीं करते है तो आपको निष्क्रियता शुल्क देना होगा।
Q3. क्या कुकोइन सुरक्षित है?
उत्तर: अभी हाल ही में KuCoin सहित कई अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज पर एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि कुकोइन ने 34.5 लाख रुपये की पेनल्टी दी है, और अभी यह FIU-IND के साथ रजिस्टर भी है। इसलिए यह अभी सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप है।
Conclusion
KuCoin एक काफी अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसके बहुत सारे यूजर्स इससे असंतुष्ट हैं। इसके यूजर्स ने बताया हैं कि कुकॉइन में Withdrawals, Customer Service और Market Manipulation से संबंधित काफी समस्याएं आती हैं। इसलिए आप अपने स्तर पर सोच समझने के बाद इस ऐप को इस्तेमाल करे। आपको इंटरनेट पर इसके Alternative Apps भी मिल जाएंगे, जैसे Binance, CoinSwitch आदि।
-
Earn Money online2 weeks ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance11 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance8 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs8 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online2 weeks ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online7 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs11 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Earn Money online3 weeks ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs7 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Jobs11 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane