Finance
SBI Bank में घर बैठे अकाउंट कैसे खोले | अब SBI में अकाउंट खोलने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं
SBI Online Account: पहले के समय में बैंक में खाता खुलवाना इतना आसान काम नहीं था। इसके लिए आपको बार – बार बैंको में चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमें काफी समय बर्बाद होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब SBI लोगों को घर बैठे अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान कर रहा हैं।
यानी कि अब आपको SBI में खाता खुलवानें के लिए बैंक में जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ही एसबीआई में खाता खुलवा सकते है। इससे आपका समय बचेगा और आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आप जानना चाहते है कि SBI Bank में घर बैठे अकाउंट कैसे खोले? तो इस लेख को पूरा पढ़े।
SBI में घर बैठे अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
SBI Bank में हर कोई घर बैठे इस अकाउंट को नहीं खुलवा सकता है। SBI द्वारा इसके लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। अगर आप इन पात्रता को पूरा करते है तब ही आप SBI Bank में घर बैठे अकाउंट खुलवा सकते है।
- SBI में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने वाला भारतीय होना चाहिए।
- SBI Bank में घर बैठे अकाउंट खोलने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- यह अकाउंट केवल SBI का नया ग्राहक या फिर जिसके पास CIF नहीं है, वह खुलवा सकता हैं।
- SBI के पुराने ग्राहक या जिसके पास CIF हैं, वो लोग ये अकाउंट नही खोल सकते हैं।
- यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
- ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
- इस अकाउंट को आप ज्वाइंट अकाउंट के जरिए नहीं खुलवा सकते है।
- आप एक समय में एक मोबाइल से एसबीआई में केवल एक डिजिटल सेविंग अकाउंट ही खुलवा सकते है।
SBI बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी-
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
SBI Bank में घर बैठे अकाउंट कैसे खोले
अब SBI Bank में अपना अकाउंट खुलवाना काफी आसान हो गया है क्योंकि SBI अपने ग्राहको को घर बैठे बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है। अब आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बार बार बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
यह सुविधा योनो ऐप के जरिए ग्राहकों को दी जाती है। SBI द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहक केवल OTP और विडियो केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है। इसके लिए आपको किसी प्रकार के पेपरवर्क की आवश्यकता नहीं होती है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है। अर्थात आपके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर भी आपको कोई चार्ज नहीं भरना पड़ेगा।
तो चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप मोबाइल से खाता कैसे खोले SBI? की प्रक्रिया के बारे में जानते है-
स्टेप 1. एसबीआई बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप को इंस्टोल करें। इस ऐप को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनो जगहो से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को इंस्टोल करने के बाद ऐप को ऑपन करके मांगी गई सारी परमिशन को Allow करें।
स्टेप 2. इसके बाद जब आप ऐप के होम पेज़ में जाते है, तो वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आपको New To SBI के ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं। इस पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प मिलते है।
1. Digital Saving Account – अगर आप इस पर क्लिक करते है, तो आपको बैंक में जाना पड़ेगा।
2. Insta Savings Account अगर आप इस ऑप्शन को चुनते है, तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपको नेट बैंकिग यूजर आईडी पासवर्ड तुरंत मिल जाता है।
स्टेप 3. इसके बाद आपको Apply Now के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। यहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे। 1. Apply New 2. Resume. अगर आप नया अकाउंट खुलवाना चाहते है, तो Apply New पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ ऑपन हो जाएगा। यहां पर “सहमत” के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अगले स्टेप में आप जिस मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना चाहते है, उसे भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ऑटीपी आएगा। अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए “ओके” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद ऑटीपी को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब अगले स्टेप में आपको 8 अंको का एक पासवर्ड सेट करना है। फिर सिक्योरिटी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और सिक्योरिटी आंसर दर्ज करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
स्टेप 7. इसके बाद आपके पास एक पॉपअप मैसेज आएगा। इसमें आपको सूचित किया जाता हैं कि अगर आप इस फॉर्म को 30 दिनों के अंदर कंप्लीट नहीं करते है, तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
स्टेप 8. अब आप नेक्सट के बटन पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स दिखाई देगी। आपको उन्हे पढ़कर नेक्सट के विकल्प पर क्लिक करना है। अब आपको अपने आधार कार्ड को तीन प्रकार से दर्ज करना है आप जिसमें से करना चाहते है, उस ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना आधार दर्ज करे।
स्टेप 9. इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से ओटीपी आएगा। उसे ऐप में दर्ज करके ओके पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स आएगी। आपको उन्हे पढ़कर वेरीफाई कर लेना है।
स्टेप 10. अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है। जैसे कि शहर का नाम, जन्म स्थान, देश, नागरिकता। सारी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड एड्रेस दिखाई देगा।
स्टेप 11. अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालकर नेक्सट पर क्लिक करना है। अब आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड का फोटोग्राफ दिखाई देगा। इसके बाद आपको कुछ प्रश्नो के जवाब देने है। इसके साथ में अपने माता पिता की जानकारी भरें और नेक्सट पर क्लिक करें।
स्टेप 12. इसके बाद अपनी वार्षिक आय के बारे में बताए और उसके बाद अपना धर्म सेलेक्ट करें।
स्टेप 13. इसके बाद आपको अपने नॉमिनी का आधार नंबर, नॉमिनी के साथ संबध, जन्म तिथि इत्यादि जानकारी भरें।
स्टेप 14. इसके बाद आपको अपनी होम ब्रांच सेलेक्ट करनी है। इसके साथ में आपको एक बॉक्स में सही का मार्क भी लगाना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से ओटीपी आएगा। उसे भरकर सबमिट करें।
स्टेप 15. इसके बाद आप जिस नाम से डेबिट कार्ड बनवाना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें। अब आपका डेबिट कार्ड 15 दिनों के अंदर पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा।
इतना करने के बाद आप पाएंगे कि भारतीय स्टेट बैंक में आपका अकाउंट ऑपन हो चुका है। अब आप अपना अकाउंट नंबर और सीआईएफ नंबर को नोट या फिर उसका स्क्रीन शॉट ले सकते है।
FAQs – घर बैठे SBI बैंक में खाता कैसे खोलें
प्र. मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें SBI?
उ. आप एसबीआई के योनो एसबीआई ऐप को इंस्टॉल करके घर बैठे इस अकाउंट को खुलवा सकते है।
प्र. स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितने रुपये लगते है?
उ. इस खाते को आप बिल्कुल फ्री में खुलवा सकते है। इसे जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहा जाता है। इसमें मिनिमम बैलेंस मैटेंन करने की भी जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें कोई भी डेडलाइन नहीं होती है।
Conclusion – भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें
तो दोस्तो, आज हमने इस लेख में जाना कि आप योनो एसबीआई ऐप की मदद से SBI Bank में घर बैठे अकाउंट खुलवा सकते है। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा लेख “SBI Bank में घर बैठे अकाउंट कैसे खोले” पढ़ने के बाद इससे संबधित कोई भी समस्या नहीं आएगी।
इसके बावजुद अगर कोई समस्या आती हैं, तो आप एसबीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर पूछताछ कर सकते है या फिर आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है।
-
Finance9 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online1 month ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance7 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs7 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Jobs9 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Earn Money online5 months ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online5 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs5 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Earn Money online3 months ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs9 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane