Earn Money online
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye: Whatsapp सबसे पॉपुलर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जिसका इस्तेमाल Photo, Video, Audio, File और Text Message शेयर करने के लिए किया जाता हैं। रोजाना करोड़ों लोग Whatsapp का इस्तेमाल अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों से बातचीत करने के लिए करते हैं।
Whatsapp अपने युजर्स बढ़ाने तथा मौजुदा युजर्स को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स जोड़ता रहता हैं। हाल ही में Whatsapp ने एक नया फीचर्स लॉंच किया है जिसका नाम Whatsapp Channel है। अब आप टेलीग्राम की तरह Whatsapp में भी अपना चैनल बना सकते है।
यह फीचर हाल ही में जोड़ा गया है इसलिए अभी आप अपना Whatsapp Channel बनाकर अच्छी खासी ऑडियंस बना सकते है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते है कि व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
व्हाट्सएप चैनल क्या होता है?
Whatsapp Channel व्हाट्सएप का नया फीचर है। Whatsapp के इस फीचर को 16 सितंबर 2023 को भारत सहित 150 देशों में लाइव कर दिया गया। अब आप टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप में भी अपना चैनल बना सकते है।
Telegram की तरह व्हाट्सएप चैनल में भी आपको ग्रुप, प्रोफाइल और चैनल बनाने का ऑप्शन मिलता हैं। इस फीचर के माध्यम से आप अपना चैनल बना सकते है और उसमें असीमित लोगों को जोड़ सकते हैं।
हालांकि पहले व्हाट्सएप युजर्स को ग्रुप बनाने का फीचर्स मिलता था लेकिन उसमें 256 से अधिक लोगो को नहीं जोड़ सकते थे। इसी समस्या को सुलझाने के लिए युजर्स को Whatsapp Channel का फीचर दिया गया।
WhatsApp Overview
ऐप का नाम | WhatsApp Messenger |
कंपनी | Meta |
रेटिंग | 4.0 out of 5 |
डाउनलोड | 5 बिलियन |
उपयोग | फोटो, विडियो, ऑडियो, टेक्स मैसेज शेयर कर सकते हैं |
व्हाट्सएप चैनल कौन कौन बना सकता है | केवल व्हाट्सएप युजर्स |
कितनी कमाई कर सकते है | 10,000 से 80,000 प्रति माह |
Whatsapp Channel कैसे बनाएं
Whatsapp Channel बनाना काफी आसान है। फिर भी अगर आपको व्हाट्सएप चैनल बनाने में कोई समस्या आती हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Whatsapp Channel बना सकते है-
- अगर आपके Whatsapp डाउनलोड नहीं किया हुआ है तो सबसे पहले Play Store से व्हाट्सएप को डाउनलोड करें।
- अब अपने मोबाइल नंबर की सहायता से Whatsapp में अपना अकाउंट बनाएं।
- अब व्हाट्सएप को ऑपन करे और Update वाले सेक्शन में जाएं।
- अब आपको + का आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Create Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपने चैनल का अच्छा सा नाम और डिस्क्रिप्शन लिखें।
- इसके बाद आपको Create Channel पर क्लिक करना है। अब आपका Whatsapp Channel बनकर तैयार हो चुका है।
Whatsapp Channel से कितने पैसे कमाए जा सकते है
हालांकि पहले Whatsapp Group से इतने अधिक पैसे नहीं कमाए जा सकते थे क्योंकि उसमें 256 से अधिक लोगों को नहीं जोड़ सकते थे। लेकिन अब आप अपना Whatsapp Channel बनाकर उसमे असीमित लोगों को जोड़ सकते हैं।
लेकीन एक बात का ध्यान रखें कि व्हाट्सएप चैनल से हम उतने पैसे नहीं कमा सकते जितने Youtube या इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते है, क्योंकी यहां पर उतने ही लोग होते है जितने लोगों को हम चैनल में एड करते है, जबकी बाकी प्लैटफॉर्म पर पोस्ट और विडीयो वायरल होकर असिमीत लोगों तक पहुंच जाती है। तो चलिए अब हम जानते है कि आप व्हाट्सएप चैनल से किन-किन तरीको से कितने पैसे कमा सकते हैं?
अगर आपके Whatsapp Channel में 10,000 से 20,000 लोग शामिल है तो इस चैनल से अनुमानित निम्नलिखित आय अर्जित कर सकते है:
Whatsapp Channel से पैसे कमाने का तरीका | प्रति माह कमाई |
Affiliate Marketing | 20k – 30K |
App Promotion | 20K – 50K |
Referral Program | 10K – 25K |
Sponsorship | 30K – 1 Lakh |
Sell Digital Product | 20K – 40K |
PPD Networks | 10K – 50K |
Paid Membership | +15K |
Cross Promotion | 30K – 1 Lakh |
Short Link | 12K – 20K |
Sell Whatsapp Sticker | 20K – 40K |
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए
चलिए अब हम सीधा “Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए” के बारे में बात करते है। आज हम इस लेख में व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रति माह 10 हजार से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
#1. एफ्लिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए
आज का Whatsapp Channel से पैसा कमाने का पहला तरीका Affiliate Marketing है। आप व्हाट्सए चैनल की मदद से एफ्लिएट मार्केटिंग करके हर माह आसानी से 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते है। इसके लिए आपको कोई भी एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना है।
इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, उस प्रोडक्ट की लिंक को Whatsapp Channel पर शेयर करें। इसके बाद यदि कोई आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको इसके लिए कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता हैं।
आपके Whatsapp Channel पर जितने अधिक फॉलोवर्श होंगे, आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना उतनी ही अधिक होगी और आप उतना ही अधिक पैसा आप कमा पाएंगे। नीचे कुछ वेबसाइट के बारे में बताया गया है। आप इनका एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वॉइन कर सकते है।
- Amazon
- Clickank
- FlexOffers
- Bigrock Affiliate Program
- PartnerStack
- eBay Partner Network
- Snapdeal
#2 व्हाट्सएप चैनल से Website पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमाए
अगर आपके पास पहले से कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो अच्छी बात है नहीं तो जब आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते है तो आप वेबसाईट बनाकर और उसपर ट्राफिक भेजकर खूब कमाई कर सकते है। आजकल हर बड़ी News Website और ब्लॉग ने अपना व्हाट्सएप चैनल बना रखा है जहां पर वो आपनी पोस्ट के लिंक शेयर करते रहते है।
व्हाट्सएप चैनल से वेबसाइट पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले किसी भी टॉपिक पर वेबसाइट बनाकर उस पर जानकारी प्रदत पोस्ट लिखें।
- फिर वेबसाइट को Google Adsense के अप्लाई करके मुद्रीकृत करें।
- अब आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिंक को व्हाट्सएप चैनल में शेयर करें।
- अब जितना ज्यादा ट्राफिक आपकी वेबसाइट पर जाएगा उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।
#3. App Promotion करके Whatsapp Channel Se Paise Kamaye
आज के समय में Play Store पर ऐसे कई सारे ऐप मौजुद है जो अपने युजर्स बढ़ाने के लिए दुसरों से प्रमोशन करवाते है। अगर आपके Whatsapp Channel पर अच्छे खासे फॉलोवर्स जुड़ चुके है तो आप भी App Promotion कर सकते है। आप ऐप प्रमोशन करके आसानी से प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है।
हालांकि इसमें भी आपकी कमाई आपके फॉलोवर्स की संख्या पर निर्भर करती है। जब आपके फॉलोवर्स कम से कम 10 हजार या उससे अधिक हो जाते है तब आपको App Promotion के ऑफर मिलते है। अब आपको उनके ऐप की डाउनलोड लिंक को अपने Whatsapp Channel पर शेयर करना है।
#4. रेफर करके Whatsapp Channel से पैसे कमाए
आजकर इंटरनेट पर ऐसे कई सारे Real Paisa Kamane Wala App है जो रेफर करने के लिए अच्छा खासा पैसा देती है। Referral Program से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ऐप की Referral Link को शेयर करना होता है अगर कोई आपकी लिंक की मदद ऐप डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको कुछ पैसे मिलते है।
अगर आपके Whatsapp Channel पर अच्छे फॉलोवर्स है तो आप किसी ऐप की रेफरल लिंक को अपने Whatsapp Channel पर शेयर कर सकते है। इससे काफी अधिक संभावना बनती है कि युजर्स आपकी लिंक की मदद से ऐप डाउनलोड करे और उसमें अकाउंट बनाए। इस तरह आप रेफरल से प्रति माह 10 से 25 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
एप का नाम | कमीशन प्रति रेफरल |
MPL | ₹500 से ₹10,000 |
Navi | ₹100 से ₹250 |
My11Circle | ₹51 से ₹551 |
Google Pay | ₹100 |
Phone Pay | ₹100 |
Amazon Pay | ₹25 |
CTED | ₹500 |
Zupee | ₹12 से ₹500 |
Winzo | ₹50 से ₹500 |
#5. Sponsorship करके व्हाट्सएप चैनल पर पैसे कमाए
जब आपके Whatsapp Channel पर 10 हजार या उससे अधिक फॉलोवर्स हो जाते है, तब आप Sponsored Content शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है क्योंकि इसमें कंटेंट पहले से तैयार होता है।
इसमें आपको सिर्फ दुसरे के अकाउंट, उसके पोस्ट, विडियो को अपने Whatsapp Channel पर शेयर करना होता है जिसके लिए आपको पैसे मिलते है। हम बता दे कि आप Sponsored Content शेयर करके हर महीने 30 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
इसके लिए जरुरी है कि अभी आप सिर्फ Followers बढ़ाने पर ध्यान दे। अपने व्हाट्सएप चैनल के लिए कोई एक Niche सेलेक्ट करे और उसी से संबधित पोस्ट शेयर करे। इससे आपको कम समय में अधिक Followers बनाने में आसानी होगी। आप चाहे तो Fact, Memes, New Update जैसी Niche को चुन सकते हैं।
#6. डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर Whatsapp Channel से पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई Digital Product है तो आप Whatsapp Channel की मदद से अपना Digital Product बेच सकते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट के रुप में आप ऑनलाइन कॉर्सेज, ई-बुक, टेम्पलेट, गाइड इत्यादि बेच सकते है। इस तरह आप अपने Digital Product बेचकर हर महीने 20 से 40 हजार रुपये तक कमा सकते है।
आपके Whatsapp Channel से जितने अधिक लोग जुड़े होंगे, आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना उतनी अधिक होगी। इसलिए आपको शुरूआत में “Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए” के बारे में न सोच कर फॉलोवर्स बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।
#7. शॉर्ट लिंक द्वारा Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Whatsapp Channel से कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए ही है। आप Short Link Website पर किसी भी कंटेंट की बड़ी लिंक को अपलोड करके शॉर्ट कर सकते हैं। इसके बाद यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक पर क्लिक करता है तो आपको इसके बदले कुछ पैसे मिलते हैं।
शॉर्ट लिंक वेबसाइट का उपयोग करके पैसे कमाने के लिए किसी भी लिंक को शॉर्ट लिंक वेबसाइट पर अपलोड करें। अब आप इसकी शॉर्ट लिंक को अपने Whatsapp Channel पर शेयर करें। इसके बाद यदि कोई आपका फॉलोवर आपकी लिंक पर क्लिक करता तो आपको उसके लिए पैसे मिलते हैं।
#8. Paid Membership देकर Whatsapp Channel से पैसे कमाए
अगर आप प्रीमियम कंटेंट तैयार करते है तो आप अपने Whatsapp Channel पर Paid Membership देकर पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके में आपको अपने Whatsapp Channel पर प्रीमियम कंटेंट शेयर करना हैं। इसके बाद Audience अपने आप प्रीमियम कंटेंट लेने के लिए आपकी Paid Membership खरीदेगी।
#9. क्रॉस प्रमोशन करके व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए
जब आपके Whatsapp Channel पर 10 हजार या उससे अधिक फॉलोवर्स हो जाते है तब आपके पास युट्यूबर और ब्लोगर्स के अपने चैनल को प्रमोट करने के ऑफर आते हैं। क्रॉस प्रमोशन में आपको दुसरे ब्लोग या यूट्यूब चैनल के बारे में अपने Whatsapp Channel पर बताना होता हैं।
इससे उनके युट्यूब चैनल और ब्लोग पर ट्राफिक आता है और उनको कमाई होती हैं। आप क्रॉस प्रमोशन करके आसानी से हर महीने 30 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि आपके Whatsapp Channel पर जितने अधिक फॉलोवर्स होंगे, आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे।
#10. PPD Networks के द्वारा पैसे कमाए
PPD की फुल फॉर्म Pay Par Download है। इसका मतलब है कि यहां पर आपको प्रति डाउनलोड के हिसाब से पैसे मिलते हैं। दरअसल PPD Website ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर आप अपना डाटा अपलोड कर सकते है। जैसे कि फिल्म, संगीत, इमेज, सॉफ्टवेयर, डॉक्यूमेंट या पीडीएफ इत्यादि।
इसके बाद यदि कोई व्यक्ति आपके डाटा को डाउनलोड करता है तो आपको उसके हिसाब से पैसे मिलते हैं। PPD का उपयोग करके Whatsapp Channel से पैसे कमाने के लिए अपने डाटा को PPD Website पर अपलोड करें। अब इस डाटा की लिंक को अपने Whatsapp Channel पर शेयर करें।
इसके बाद आपके जितने अधिक फॉलोवर्स आपकी लिंक का इस्तेमाल करके डाटा को डाउनलोड करते है, आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते है। यह Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए, के लिए बताए गए सबसे आसान तरीको में से एक है।
#11. व्हाट्सएप चैनल पर स्टीकर बेचकर पैसे कमाए
अगर आप क्रिएटिव है तो आप Whatsapp के लिए Whatsapp Sticker बना सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके बनाए हुए स्टीकर को डाउनलोड करके उपयोग करता है तो इसके लिए Whatsapp आपको पैसे देता है। आपके व्हाट्सएप स्टीकर जितने अच्छे होंगे उतने ही अधिक लोग आपके Sticker को डाउनलोड करेंगे और आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते हैं।
FAQs – व्हाट्सएप पर चैनल से पैसे कैसे कमाए
प्र. व्हाट्सएप चैनल क्या है?
उ. यह Whatsapp का नया फीचर है। इसकी मदद से आप टेलीग्राम की तरह Whatsapp में भी अपना चैनल बना सकते है और उसमें लोगो को जोड़कर पैसे कमा सकते है।
प्र. Whatsapp Channel पर फॉलोवर्स कैसे बढाएं?
उ. व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर्स बढाने के लिए आप Youtube Shorts या Instagram पर रील्स बनाकर वहां इसका प्रमोशन करके आसानी से फॉलोवर्स बढा सकते है।
प्र. क्या हम भारत में व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते है?
उ. हां, आप भारत में व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते है। लेकीन इसके लिए जरुरी है की आपके चैनल में थोड़े बहुत फॉलोअर्स हो।
प्र. Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए?
उ. इस बात का ध्यान रखे कि व्हाट्सएप अपने युजर्स को कभी पैसा नहीं देता है, लेकिन आप व्हाट्सएप चैनल की मदद से अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते है। जैसे एफ्लिएट मार्केटिंग, रेफर करके, पैड प्रमोशन करके, व्हाट्सएप स्टीकर बेंचकर आदि।
इन्हें भी पढें:
- 20 रियल पैसे कमाने वाले ऐप्स
- Chatgpt से पैसे कैसे कमाएं
- Google से पैसे कैसे कमाएं
- Video देखकर पैसे कैसे कमाएं
- Drop Shipping से पैसे कैसे कमाएं
- 18 डॉलर कमाने वाले ऐप्स
- Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं
- Online Paise Kaise Kamaye
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Conclusion – Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye
आज हमने इस लेख में आपको “Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए” के बारे में विस्तृत गाइड प्रस्तुत की है, जिसमें हमने Whatsapp Channel से पैसे कमाने के 11 आसान तरीको के बारे में बताया।
मुझे आशा है कि इस लेख की जानकारी से आपको Whatsapp Channel से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने में मदद मिली होगी। अगर आप इस तरह के जानकारी से भरपूर लेख पढ़ना पसंद करते है तो हमारे पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें।
-
Finance11 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online2 months ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance8 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs8 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online6 months ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Jobs11 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Earn Money online8 hours ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs6 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Jobs10 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane
-
Jobs10 months ago
पायलट कैसे बनें – योग्यता, कोर्स, खर्चा, सैलरी ( Pilot Kaise Bane )