Connect with us

Earn Money online

Online Paise Kaise Kamaye 2024 | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – 10 तरीके

Published

on

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए: आजकल हर कोई घर पर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहता है क्योंकि आजकल मोबाइल से पैसे कमाना काफी आसान हो गया है। इसलिए लोग रोजाना इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि “Online Paise Kaise Kamaye” ” मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ” गूगल 1 दिन में 1000 रुपये कैसे कमाए? आदी।

2017 से पहले इंटरनेट काफी महंगा हुआ करता था. लेकिन जब जिओ ने सस्ता इंटरनेट देना शुरू किया तो इंटरनेट से पैसे कमाने के कई नए तरीके सामने आए. और लोगों ने घर बैठे ही मोबाइल से पैसे कमाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने तो इंटरनेट से इतने पैसे कमाए कि अब वो करोड़पति बन चुके हैं।

अब जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई नए तरीके भी सामने आ रहे है, इसलिए जिन लोगों को लगता है कि अब ऑनलाइन पैसे कमाने में देर हो चुकी है तो ऐसा सोचना बिल्कुल मुर्खता है. क्योंकि धीरे-धीरे सारे बिजनेस ऑनलाइन की ओर रुख कर रहे हैं जिससे कि घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024

अगर आपने अभी तक मोबाइल से ऑनलाइन एक भी पैसा नहीं कमाया हैं, तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 ऐसे Genuine तरीके बताने वाला हूं. जिनके माध्यम से आप अपनी मेहनत और प्रतिभा के हिसाब से जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते है।

online paise kaise kamaye

कई बार आपको विडीयो या आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके बता दिए जाते हैं. जो सुनने में तो काफी अच्छे और सरल लगते है, लेकीन जब आप उन कामों को करना शुरु करते है तो आपका तेल निकल जाता है. और आप वहां से एक पैसा भी नहीं कमा पाते है फिर आप हतास होकर ऑनलाइन पैसा कमाने का सपना देखना छोड़ देते है. फिर अपनी पहले वाली घिसी पिटी जिंदगी जीना शुरु कर देते हैं।

लेकीन दोस्तों आज मैं आपको घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के जो 10 तरीके बताने वाला हूं. उनमें से कुछ तरीकों के बारे में आपने पहले भी सुना होगा. लेकीन मैं आपको ये तरीके बिलकुल आसान भाषा में और कुछ Extra Tips के साथ बताउंगा ताकी हर कोई इसे आसानी से करके पैसे कमा सके।

और साथ ही कुछ ऐसे तरीके भी बताने वाला हुं जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. और इन तरीकों के माध्यम से भी आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है।

1# Instagram से पैसे कैसे कमाएं

आजकल Instagram से पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। वैसे तो उपरवाले ने सबको अलग अलग प्रतिभा दी है. अगर आप उस प्रतिभा का इंस्टाग्राम पर सही से इस्तेमाल करते हैं तो यहां से जल्दी ही अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। Instagram से आप कई तरीकों से कमाई कर सकते है जैसे :

  • Reel Bonus (Monetization)
  • Sponsorship
  • Story Promotion
  • Affiliate Marketing

INSTAGRAM पर आप दो तरह की ID या पैज बनाकर पैसे कमा सकते है

  • पहला :- आप ऐसे पैज या ID बना सकते है जिसमें आप बिना चैहरा दिखाए किसी एक खास Topic के बारे में Reels या फोटो अपलोड कर सकते है जैसे : Pets Animal, Crafting, Motivational quotes etc
  • दुसरा :- आप ऐसे पैज बनाएं जिसमें आप अपना चैहरा दिखाकर Reels और फोटो अपलोड करें, जहां से आपकी Face Value बनेगी जो दुसरे प्लेटफार्म पर भी काम आएगी। जैसे:- Comdy Video, Action Video, Love Reels, lypsinc Reels Etc

INSTAGRAM से पैसे कमाने के कुछ खास टिप्स जिनसे आपको यहां पैसे कमाने में काफी आसानी होगी।

  • सबसे पहले Instagram पर एक ID बनानी होगी जो सभी समान्य लोग बनाते हैं।
  • फिर उस Account को Creator Account में बदलना होगा, Reels Monetization के लिए ये जरुरी है।
  • फिर जैसे जैसे आप Reels और Photo अपलोड करके अपने पैज की और लोगों को आकर्षित करोगे वैसे वैसे आपको फॉलोअर्स बढते जाएंगे।
  • आपको अपने Instagram Bio में एक Email ID जरुर देनी है ताकी कंपनियां Promotion के लिए आपसे संपर्क कर सके।

2# Youtube से पैसा कैसे कमाएं

Youtube से ऑनलाइन पैसा कमाना सर्वाधिक लोकप्रिय तरीका है, क्योंकी ये जितना आसान है उतनी ही ज्यादा आप यहां से कमाई भी कर सकते है, और आजकल तो आप Youtube Shorts से आसानी से पैसे कमा सकते है। Youtube से आप कई तरीकों से कमाई कर सकते है जैसे :-

  • Google Adsense
  • Sponsorship
  • Marchandise
  • Affiliate Marketing
  • Brand Creation

Youtube से पैसे कमाने के कुछ खास टिप्स जिनसे आपको यहां पैसे कमाने में काफी आसानी होगी:

  • सबसे पहले आपको Youtube पर एक चैनल बनाना होगा और उस पर आपकी रुचि के हिसाब से विडीयो अपलोड करने है, ध्यान रहे चैनल का टॉपिक ऐसा चुनें जिस पर आप लंबे समय तक विडीयो बना सकें।
  • साल 2024 में Youtube पर विडीयो वायरल करने में Thumbnail और Watchtime का बहुत बडा़ योगदान है इसलिए विडीयो का Thumbnail हमेशा आकर्षित बनाएं और विडीयो में कुछ ऐसा बताएं या बोलें जिससे दर्शक ज्यादा समय तक आपका विडीयो देखें।
  • Youtube विडीयो बनाने के लिए जरुरी नहीं की आप विडीयो में चैहरा दिखाएं आप बिना चैहरा दिखाए गुमनाम रहकर भी विडीयो बनाकर बाकी Youtubers के जितना ही पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आप Youtube से लंबे समय तक पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए जरुरी है की आप कुछ मूल्यवान या अद्वितीय वीडियो बनाएं।
  • आप शुरुआती दिनों में अपने वीडियो को फेसबुक व्हाट्सएप या ट्विटर पर शेयर करके भी कुछ दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
  • जब आपका चैनल मुद्रीकरण के योग्य हो जाता है तो आप इसे मुद्रिकृत करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
  • इसके बाद जैसे-जैसे आपका चैनल प्रसिद्ध होता जाएगा आप Sponsorship, Affiliate के माध्यम से और अधिक पैसे कमा सकते हैं।

3# Facebook से पैसे कैसे कमाएं

आजकल Facebook से पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। Facebook पर मुद्रीकरण की सेवा शुरु हुए कुछ ही साल हुए है, इसलिए यहां पर ज्यादा पैसे कमाने की संभावनाएं ज्यादा बढ जाती है. साथ ही फेसबुक का Algorithm ही कुछ ऐसा है की यहां पर आपका Contant काफी जल्दी वायरल भी हो जाता है।

FACEBOOK से पैसे कमाने के कुछ खास टिप्स जिनसे आपको यहां पैसे कमाने में काफी आसानी होगी :-

  • Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यहां पर एक PAGE बनाना होगा।
  • इसके बाद PAGE पर आपकी रुचि के हिसाब से Short और Full विडीयो अपलोड करने होंगे।
  • FACEBOOK PAGE पर जब आपके 10,000 फॉलोअर और 60,000 मिनट का Watchtime पुरा हो जाता है तो आपका पैज मुद्रीकरण के योग्य हो जाता है।
  • पैज पर मुद्रीकरण की अनुमति मिलने के बाद फेसबुक विज्ञापन के माध्यम से कमाई कर सकते हैं।
  • फेसबुक की कुछ श्रेणियाँ जो काफी प्रचलित है जैसे Food Vlogging, Thiraller Video, Comedy Video

4# Blogging से पैसे कैसे कमाएं

Blogging से पैसे कमाना उपर बताए दोनों तरीकों की तुलना में थोडा़ कठीन है, लेकीन ये सब आपकी रुचि पर निर्भर करता है. अगर आपको लिखने का शौक है तो आप यहां से महीने के लाखों रुपये भी कमा सकते है।

ब्लॉगिंग से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense के विज्ञापन चलाकर कमाई कर सकते है। इसके अलावा Affiliate Marketing और Sponsored Post लिखकर भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है।

Blogging शुरु करने के लिए आपको एक Domain और Hosting की आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको थोडा़ बहुत निवेश करना होगा। लेकीन Google के Blogger प्लेटफार्म के माध्यम से आप बिलकुल फ्री में भी ब्लॉगिंग शुरु कर सकते है।

5# Quora से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप सवाल पुछकर, सवालों के उतर देकर और पोस्ट करके पैसे कमा सकते है। Quora के हिंदी और अंग्रेजी दो संस्करण है जिनमें से सिर्फ अंग्रेजी संस्करण पर ही मुद्रीकरण की सेवा मौजूद है। लेकीन आने वाले कुछ महीनों में हिंदी संस्करण पर भी मुद्रीकरण की सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

QUORA से पैसे कमाने के कुछ खास टिप्स जिनसे आपको यहां पैसे कमाने में काफी आसानी होगी :-

  • सबसे पहले Quora पर आपको Account बनाना होगा।
  • फिर आप यहां पर सवाल पुछना या जवाब देना शुरु कर सकते हैं
  • अगर आपके सवाल और जवाब Quora के दर्शकों को पंसद आते है, और वो Upvote देते है तो कुछ ही दिनों में Quora आपको Partner Program के लिए आमंत्रण भेजता है।
  • जिसके बाद आप यहां कमाई करना शुरु कर सकते है।
  • इसके अलावा आप यहां पर Space बनाकर वहां पर पोस्ट कर सकते है, जो पहले दिन से ही बिना किसी शर्त के Monetize होता है।
  • साथ ही Quora में आप अपनी वेबसाइट के लिए ट्राफिक ला सकते है।
  • Quora पर एक रोचक जवाब देकर, जवाब के बिच में ही अपना Affiliate Link देकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

Quora Partner Program से आपको इतनी ज्यादा कमाई नहीं होगी, जितनी उपर बताए तरीकों से होती है। लेकीन Quora की सभी सुविधाओं का फायदा लेकर आप अप्रत्यक्ष रुप से अच्छी कमाई कर सकते है।

#6 Refer करके पैसे कमाओ

Refer & Earn ऑनलाइन पैसे कमाने का काफी आसान तरीका है. जिसमें आप किसी App या Website को अपने दोस्तों या समुह में शैयर करके पैसे कमा सकते हो।

जब भी कोई नई कंपनी मार्केट में आती है, तो वह अपना प्रचार करने के लिए Referal स्कीम शुरु करती है. जिसके माध्यम से अगर कोई व्यक्ति कुछ लोगों को इस कंपनी या App तक लाता है. तो उसके बदले उस व्यक्ति को Referal Reward के तौर पर पैसे मिलते हैं।

जैसे की अगर आप UPSTOX APP के यूजर है, और आप अपने Referal Link से अपने दोस्त को ये एप इंस्टॉल करवाके रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. तो आपको 300 रुपये Upstox की ओर से दिए जाते है। और अगर आपका वह दोस्त रजिस्ट्रेशन के 30 दिनों के भीतर Upstox पर ट्रेडिंग करना शुरू कर देता है तो आपको 100 रुपये और मिलते हैं।

बाजार में ऐसे कई Best Refer & Earn App मौजुद है, जिनसे आप घर बैठे आसानी से मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

#7 SKILL(कला) बेचकर पैसा कमाएं

अगर आपमें इंटरनेट आधारित कोई भी Skill है तो इसे बेचकर घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है. जैसे Photo Editing, Logo Making, SEO, Website Design, Thumbnail Making etc.

कई कंपनीयां या लोग जिनके पास टीम मेंबर की कमी होती है. वो अपना समय बचाने के लिए ऊपर बताए गए काम को करवाने के लिए ऑनलाइन ऐसे Experts को ढूंढते हैं. जो पैसा लेकर उनका काम करदे।

अगर आप भी ऐसी ही किसी Skill में माहीर है तो Fiverr जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर भी अपने Skill के सैंपल की फोटो या वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं जिससे कि लोग आपसे संपर्क कर सकें।

#8 ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमाए

अगर आप एक टीचर हैं या किसी विषय के अच्छे जानकार हैं, तो आप उस विषय के बारे में ऑनलाइन पढ़ा कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पढ़ाने के कई फायदे हैं जैसे :-

  • आपके द्वारा पढ़ाई गई सामग्री अधिक छात्रों या लोगों तक पहुंचती है।
  • ऑनलाइन पढ़ाने पर आपका भौतिक खर्च कम हो जाता है जैसे बच्चों के बैठने के लिए कमरा और कुर्सी टेबल।
  • अगर आप ऑनलाइन पढ़ाते हैं तो आपको कमाई करने के ज्यादा तरीके मिलते हैं जैसे Sponsorship
  • अगर आप ऑनलाइन अच्छा पढ़ाते हैं तो आप देश-विदेश तक भी प्रसिद्ध हो सकते हैं।

ऐसे कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जहां पर आप ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं, जैसे Youtube, Unacadmy आदी। लेकीन Youtube, ऑनलाइन पढ़ाने का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है। ऑनलाइन पढ़ाने के दौरान आप Paid Course भी जारी कर सकते हैं जिससे आपको अतिरिक्त आय होगी।

#9 क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

पिछले कुछ सालों में लोगों ने क्रिप्टो करेंसी से अच्छा पैसा कमाया है यहां तक कि कुछ लोग लखपति और करोड़पति तक बने हैं। क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले कई सालों तक क्रिप्टो मार्केट से अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है। तो आइए जानते है क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए?

BITCOIN सबसे पहली क्रिप्टोकरेंसी है जो 2009 में बनाई गई थी। इसकी शुरुआती कीमत 0.01 डॉलर और उच्चतम कीमत 69000 डॉलर है। बिटकॉइन ने अब तक 69,00,000 गुना का रिटर्न दिया है, मतलब की जिसने 2009 में Bitcoin में 100 रुपये निवेश किए थे तो आज वही राशी 7 करोड़ रुपये बन चुकी है।

क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें निवेश करना होता है, फिर जब उस क्रिप्टोकरेंसी के भाव बढ़ते हैं तो आपको मुनाफा होता है। बिटकॉइन के अलावा भी 5000 क्रिप्टो करेंसी मौजूद है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने या बेचने के लिए आपका किसी क्रिप्टो करेंसी EXCHANGE पर अकाउंट होना चाहिए। जो आप घर बैठे ही आसानी से अपने मोबाइल से बना सकते हैं। कुछ प्रसिध्द Crypto Exchange : BINANCE, WAZIRX

#10 शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

शैयर मार्केट से वर्तमान में 6 करोड़ भारतीय लोग पैसे कमा रहे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 6.2 मिलीयन रजिस्टर्ड शेयर निवेशक है।

शेयर मार्केट में अलग अलग कंपनियों के शेयर खरीदे या बेचे जाते हैं. अगर आप भी किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं। आप यहां Trading और निवेश करके पैसे कमा सकते है. आजकल लोग कलर ट्रेडिंग करके भी पैसे कमाने की कोसिस करते है जिसका शेयर मार्केट से कोई लेना देना नहीं है. ये सिर्फ एक प्रकार की प्रेडिक्शन होती है जो सही साबित होने पर आपको पैसे दिलाती है लेकीन ध्यान दें कलर ट्रेडिंग को सरकार इललीगल घोषित कर रखा है.

लेकिन दोस्तों शेयर मार्केट से हम फ्री में पैसा नहीं कमा सकते हैं यहां पर हमें पैसा निवेश करना पड़ता है। और कभी-कभी यहां पर पैसे कमाने के बजाय हमें उल्टा नुकसान भी भुगतना पड़ सकता है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है डिमैट अकाउंट बनाने के लिए UPSTOX एक बेहतरीन विकल्प है।

अकाउंट बन जाने के बाद आप अपनी मनपसंद कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं। जब इन शेयर के भाव बढ़ जाते हैं तो आप इन्हें बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

इन्हें भी पढें:

निष्कर्ष – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

आज की इस पोस्ट में हमने आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया. साथ ही पैसे कमाने के 10 ऐसे तरीके बताए हैं जो आज के समय में सबसे कारगर है।

अगर आप ऊपर बताएं तरीकों में से किसी भी तरीके पर मन लगाकर कुछ दिन या फिर महीने काम करते हैं। तो परिणाम आपको जल्द ही देखने को मिल जाएगा।

उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर कीजिए।

FAQs – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

प्रश्न: गूगल 1 दिन में 1000 रुपये कैसे कमाए?

उत्तर: ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप आसानी से रोजाना 1000 रुपये कमा सकते हैं जैसे :- Blogging, फेसबुक पैज पर विडीयो डालकर, Youtube, Instagram आदी। अगर आप पूरी लगन से मेहनत करते हुए यह काम करते हैं, तो आप यहां से महीने के लिए लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

प्रश्न: मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

उतर: मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के लिए Youtube सबसे बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि यहां पर आपको मोबाइल फोन और इंटरनेट के अलावा किसी भी दूसरी चीज की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन हां कंटेंट की आवश्यकता होगी जिससे आप पैसे कमाएंगे।

Real Paise Kamane Wala App
Earn Money online2 weeks ago

20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App
Earn Money online2 weeks ago

15 Best वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप । Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

Instagram Reel Download
Technology4 weeks ago

Instagram Reel Download कैसे करें? जानिए सबसे आसान तरीके

Dollar Kamane Wala App
Earn Money online2 months ago

Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप

Bank Loan Settlement in Lok Adalat
Finance3 months ago

Bank Loan Settlement in Lok Adalat: लोक अदालत में बैंक लोन सेटलमेंट कैसे होता है

Finance4 months ago

Jio Data Loan Kaise Le : ऐसे मिलेगा, मुफ्त में जिओ डाटा लोन

New Business Ideas in Hindi
Finance4 months ago

21+ New Business Ideas in Hindi 2024 | कम खर्चे में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस आईडियाज

Instagram Bio Ladkiyo Ke Liye
Finance4 months ago

Top 60+ Instagram Bio Ladkiyo Ke Liye | इंस्टाग्राम बायो लड़कियों के लिए

Google Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money online4 months ago

गूगल से पैसे कैसे कमाएं । Google Se Paise Kaise Kamaye – 10 आसान तरीके

Animal Husbandry Vacancy 2024
Jobs4 months ago

Animal Husbandry Vacancy 2024: पशुपालन विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के आवेदन शुरू

Trending