Finance
PACL Refund News: पल्स कंपनी के पैसे कब मिलेंगे? जानिए गुड न्यूज
PACL Refund News: पीएसीएल को पर्ल और पल्स ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है। इस कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से आम लोगों से खेती और रियल एस्टेट जैसे कारोबार के आधार पर लगभग 60,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बहुत सारे निवेशकों ने अच्छे रिटर्न के प्राप्त करने के लिए इस कंपनी में पैसे लगाए हैं। लेकिन जब पैसे लौटाने की बारी आई तो कंपनी पीछे हट गयी। इस वजह से आज PACL एक बड़े घोटाले का मामला बन गया है। PACL Refund का मामला हाई कोर्ट तक चला गया हैं।
अभी हर कोई जानना चाहता है कि पल्स कंपनी के पैसे कब मिलेंगे? अगर आपके भी पैसे PACL कंपनी में फंसे हुए है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी है। क्योंकि SEBI ने कुछ महीने पहले यानी 24 फरवरी 2024 को एक नया नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि जिन निवेशकों के 19,000 तक की रकम फंसी हुई है, वे अपनी एप्लीकेशन को जल्दी से अपडेट कर दें।
चलिए मैं आपको इस आर्टिकल पल्स कंपनी की ताजा खबर 2024 की पूरी जानकारी देता हूँ।
PACL स्कैम क्या है
पल्स (PACL) ने पिछले 18 वर्षों में गैरकानूनी तरीके से आम लोगों से खेती और रियल एस्टेट जैसे कारोबार के आधार पर लगभग 60,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। लेकिन जब पैसे वापिस लौटाने की बारी आई तो कंपनी ने पैसे देने से इनकार कर दिए। इसके बाद यह मामला हाई कोर्ट में चला गया है, और साथ ही इस मामले में SEBI भी घुस गयी। SEBI ने अभी तक 15,000 रुपये तक के निवेशकों को रिफंड करवा दिया है। हालांकि जिन लोगों को अभी तक अपने पैसे नहीं मिले है, उनके लिए अभी भी कैस चल रहा है।
PACL एक तरह की पोंजी स्कीम थी, जिसमें बहुत सारे लोगों ने ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में पैसे इन्वेस्ट किए। वैसे कंपनी पर अभी भी कैस चल रहा है, जिसकी वजह से कुछ लोगों को पैसे मिल चुके हैं, लेकिन जिन लोगों को पैसे नहीं मिले हैं उन्हें भी बहुत जल्द मिल जाएंगे।
पल्स कंपनी के पैसे कब मिलेंगे
बहुत सारे लोग पल्स कंपनी ने अपने पैसे मिने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपका पैसा पीएसीएल इंडिया लिमिटेड कंपनी में फंसा हुआ है तो आपके लिए खुशखबरी है कि सेबी निवेशकों को पैसे लौटा रही है। सेबी अभी तक 15,000 रुपये तक के निवेशकों को उनके पैसे लौटा दिए है। लेकिन जिन निवेशकों ने 19,000 रुपये तक का निवेश किया हैं, उन्हें भी बहुत जल्द पैसे लौटा दिए जाएंगे।
हम आपको बता दें कि कुछ क्लेम ऐसे हैं जिनमें एक या एक से अधिक खामियां हैं। इसलिए एप्लीकेशन में खामियों की वजह से दावों का भुगतान नहीं किया गया है। SEBI उन सभी लोगों को मैसेज भेज रही हैं, जिनकी एप्लीकेशन में किसी भी डॉक्यूमेंट की कमी हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई भी मैसेज मिला है तो आप SEBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।
24 फरवरी 2024 की नई नॉटिफिकेशन के अनुसार निवेशकों या आवेदकों को 14 मार्च 2024 से 13 जून 2024 तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी खामियों को दूर करना होगा। अन्यथा आपको पीएसीएल घोटाले में फंसे हुए पैसे कभी नहीं मिल पाएंगे।
PACL भुगतान नाम सूची कैसे देखे
अगर आपके पैसे PACL में फंसे हुए है तो आपको SEBI की तरफ से एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में आपको आपके भुगतान की स्थिति बता दी जाएगी। अगर आपका निवेश 19,000 रुपये तक है तो SEBI की ऑफिशियल वेबसाइट www.sebipaclrefund.co.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आप अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते है। इस वेबसाइट पर आपको अपना रिफंड स्टेट्स देखने के लिए प्रमाणपत्र संख्या और कैप्चा दर्ज करना होगा। इसके बाद आप अपना PACL Refund Status देख सकते है।
पल्स कंपनी की ताजा खबर 2024
SEBI ने अभी कुछ महीने पहले यानी 24 फरवरी 2024 को एक नया नॉटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि निवेशकों या आवेदकों को 14 मार्च 2024 से 13 जून 2024 तक अपने दावे की खामियों को दूर करना होगा। अन्यथा खामियों युक्त दावे वाले निवेशकों को रिफंड नहीं मिलेगा।
अगर आपके दावे की रकम 19,000 रुपये तक है, और आपकी आवेदन एप्लीकेशन में कोई खामियां है तो उसे अभी सुधार लें। आपके पास अंत 13 जून 2024 तक का समय है। आप www.sebipaclrefund.co.in की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन अपनी खामियों को दूर कर सकते है। 13 जून के बाद उन सभी लोगों को उनके पैसे वापिस मिल जाएंगे, जिनके दावे की रकम 19,000 रुपये हैं।
जल्दी से अपने डॉक्यूमेंट जमा करें
जैसा की मैने बताया कि अभी नई नॉटिफिकेशन के अनुसार सभी आवेदकों या निवेशकों को 14 मार्च 2024 से 13 जून 2024 तक अपनी सभी खामियों को दूर करना होगा। इसके लिए SEBI ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया हुआ है, जहां पर आप आसानी से ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।
PACL से रिफंड लेने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। इसलिए इन डॉक्यूमेंट को पहले से ही तैयार रखें। हालांकि इसके अलावा भी अन्य डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते है, जिसके बारे में आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी मिल जाएगी।
- निवेश का सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक, पैन कार्ड
- निवेश की रसीदें
- निवेशक का फोटो
- कैंसिल चेक
PACL रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आप निम्नलिखित तरीके से ऑनलाइन आवेदन या अपडेट कर सकते है।
- सबसे पहले PACL के रिफंड के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.sebipaclrefund.co.in पर जाएं, और रजिस्ट्रेशन वाले आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके लिए आपको OTP वेरिफाई भी करना होगा।
- अब आपको पीएसीएल सर्टिफिकेट के नंबर डालने हैं, और पैन कार्ड के अनुसार नाम भरना है। अपनी रसदी संख्या, निवेश राशि के बारे में लिखे। इसके अलावा अन्य सभी जानकारी भी दें।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी हैं, जैसे बैंक का नाम, IFSC Code, खाता संख्या, बैंक खाते का प्रकार आदि।
- अब आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, जैसे- आवेदक का फोटो, पैन कार्ड की कॉपी, कैंसिल चेक की कॉपी, और बैंक पासबुक का फोटो।
- आपको PACL सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी के साथ-साथ सभी रसीदों के नंबर, तारीखें और उनकी स्कैन कॉपियां भी अटैच करनी है।
- अंत में आपको अपनी एप्लीकेशन को सबमिट करना है, जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन जस्टिस लोढ़ा कमेटी के पास चली जाएगी।
नोट: इसी प्रक्रिया से आप अपनी एप्लीकेशन को अपडेट भी कर सकते हैं।
इन्हें भी जरुर पढें:
- Sahara India Refund Apply Online 2024: ऐसे करें अप्लाई
- Jila Udyog Kendra Loan Yojana 2024: जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम
FAQs – PACL Refund
Q1. पीएसीएल का पैसा कब मिलेगा?
उत्तर: PACL में फंसे हुए कुछ लोगों को पैसे मिल चुके हैं। लेकिन जिन निवेशकों की रकम 19,000 रुपये तक है, उन्हें 13 जून 2024 तक अपनी खामियों को दूर करना है। इसके बाद इन सभी लोगों को उनका रिफंड मिल जाएगा।
Q2. पल्स कंपनी कब बंद हुई थी?
उत्तर: पीएसीएल कंपनी की योजनाओं के कार्य अवैध साबित होने के बाद SEBI ने 22 अगस्त 2014 को बंद करवा दिया। इसके बाद से पल्स कंपनी बंद हो गयी थी।
Q3. पल्स कंपनी का मालिक कौन है?
उत्तर: पल्स कंपनी का मालिक “कुशल पाल सिंह” है।
Conclusion
इस आर्टिकल में, मैंने बताया कि पल्स कंपनी के पैसे कब मिलेंगे? SEBI के नए नॉटिफिकेशन के आधार पर 19,000 रुपये तक के दावे वाले निवेशकों को अपने आवेदन की खामियों को दूर करना है। आवेदन की खामियों को दूर करने की अंतिम तिथि 13 जून 2024 हैं। इस तारीख के बाद इन सभी निवेशकों को उनका रिफंड मिल जाएगा।
-
Finance11 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online2 months ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance8 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs8 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online6 months ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online6 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs11 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Earn Money online6 hours ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs6 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Jobs10 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane