Connect with us

Earn Money online

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye | रातों-रात करोड़पति बनने की सच्चाई

Published

on

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye: आपने सोशल मीडिया और टीवी पर कई बार Dream11 का विज्ञापन देखा होगा, जिसमें बताया जाता है कि आप इस फैंटेसी ऐप की मदद से करोड़ो रुपये का ईनाम जीत सकते है। और यह बिल्कुल सच है कि आप ड्रीम11 की मदद से लाखों करोड़ों रुपये का इनाम जीत सकते है। लेकिन अब सवाल यह आता है कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

ड्रीम11 भारत का एक सबसे पॉपुलर फैंटेसी ऐप है, क्योंकि इसने अब तक 600 से ज्यादा लोगों को करोड़पति और 12,000 से ज्यादा लोगों को लखपति बनाया हैं। इसके अलावा इसके 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। आप भी  Dream11 से करोड़ों रुपये कमा सकते है, जिसके लिए आपको कोई भी फैंटेसी टीम बनानी होगी, जैसे क्रिकेट,  फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी बास्केबॉल आदि।

इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि Dream11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए। इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, और कोई भी भाग स्किप ना करें।

Dream11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Dream11 भारत का एक सबसे पॉपुलर फैंटेसी ऐप है जिसमें आप Football, Cricket, Kabaddi, Hockey  इत्यादि की फैंटेसी टीम बना सकते है। यह एक बिल्कुल सुरक्षित एप्लीकेशन है जिससे आप लाखों करोड़ों रुपये का ईनाम रियल में जीत सकते है। क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी  ‘रोहित शर्मा” इसके ब्रांड एम्बेस्डर है, जिसकी वजह से इसकी विश्वसनीयता बढ़ जाती है।

इस एप्लीकेशन को 2008 में हर्ष जैनभावित शेठ और  वरुण डागा ने मिलकर सह-स्थापित किया था। इसके बाद 2012 में, उन्होने क्रिकेट लवर्स के लिए भारत में प्रीमियम फैंटेसी खेल शुरू किया। और 2014 में, कंपनी के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 1 मिलियन थी, जो कि 2016 में 2 मिलियन और 2018 में बढ़कर 45 मिलियन हो गयी। वर्तमान समय में इसके 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको इसमें एक फैंटेसी टीम यानी वर्चुअल टीम बनानी होगी। इसके बाद आपकी टीम रियल मैच खेलेगी, और उनकी प्रफोर्मेंस के आधार पर आपको Points मिलेंगे। अगर आपको सबसे ज्यादा Points मिलते है तो आप करोड़ों का इनाम जीत सकते है।

App NameDream11: Fantasy Cricket App
Total Downloads100 M+
Rating + Reviews4.3 Stars (2.65 M)
Sign Up BonusUp to Rs 500
Referral BonusRs 100
Refer LinkClick Here
Refer Code ( ₹500 Bonus)WMOQXF1HI
Daily EarningRs 1000 to Rs 2 Crore
Minimum WithdrawalRs 60
Withdrawal MethodsUPI and Bank Transfer
Official Websitewww.dream11.com

Dream11 App की विशेषताएं

  • यह भारत का सबसे अच्छा Leading Fantasy Cricket  App  है।
  • इसमें बहुत सारे मेगा कांटेस्ट होते है जिसमें लाखों करोड़ों रुपये का ईनाम मिलता है।
  • अलग-अलग तरह के फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम उपलब्ध हैं, जैसे क्रिकेट, फूटबॉल, हॉकी, कबड्डी आदि।
  • प्राइवेट कांटेस्ट की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर गेम खेल सकते है।
  • इसमें नए प्लेयर्स को Guidance भी दिया जाता है।
  • इसमें 100% सुरक्षित Withdrawal और Deposit Process  है।
  • यह एप्लीकेशन हिंगी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु आदि कई भाषाओं में Available है।
  • ड्रीम11 में पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है।
  • इसमें जीती हुई राशि को आप UPI या Bank Transfer की मदद से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।

Dream11 App को Download कैसे करें

Dream11 एप्लीकेशन को Androind और iOS दोनों प्रकार के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते है। चलिए मैं आपको एंड्रॉइड मोबाइल में ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड करने का तरीका बताता हूँ।

  1. सबसे पहले अपना प्ले स्टोर ऐप ऑपन करें।
  2. इसमें Dream11 लिखकर सर्च करें।
  3. अब Dream11: Fantasy Cricket App को सेलेक्ट करें।
  4. इसके बाद “Install” बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आप ड्रीम11 ऐप को प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अगर आप एक iOS यूजर है तो आप इसे App Store से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप इस ऐप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।

ड्रीम11 में अकाउंट कैसे बनाए

Dream11 में अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड करें, और इसे ऑपन करें।

स्टेप 2: इसमें अपनी कोई भी भाषा सेलेक्ट करें, जैसे कि English or Hindi.

स्टेप 3: इसके बाद आपको “Get Started” बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब आपको अपना मोबाइल नंबर देना है। और फिर Checkbox को टिक करके “Continue” बटन पर क्लिक करना है।

आप यहां पर Gmail ID, Google और Facebook  अकाउंट से भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास Invite Code है तो उससे साइन अप बोनस प्राप्त कर सकते है।

स्टेप 5: इसके बाद आपको अपना OTP यहां पर डालना है।

स्टेप 6: अब आपको यहां पर कुछ Permissions  को  Allow करना होगा।

स्टेप 7: इसके बाद आपको अपना नाम, एड्रेस और कुछ बेसिक डेटेल्स देनी है।

स्टेप 8: अंत में आपको Continue बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

Deam11 Se Paise Kaise Kamaye

ड्रीम11 एक बहुत अच्छा फैंटेसी ऐप है जिसमें आप अलग-अलग तरह के फैंटेसी स्पोर्ट्स की टीम बना सकते है, और पैसे कमा सकते है। लेकिन ड्रीम11 में पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं, जिनके बारे में मैं आपको यहां पर बताऊँगा।

1. मेगा कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे कमाए

Dream11 में पैसे कमाने के लिए आपको अपनी एक फैंटेसी टीम बनानी होगी, और यह फैंटेसी टीम आप किसी भी स्पोर्ट्स गेम जैसे क्रिकेट, हॉकी, फूटबॉल, कबड्डी आदि में बना सकते है। इसके बाद अगर आपकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको कांटेस्ट के आधार पर पैसे मिलेंगे।

ड्रीम11 में अनेक तरह के अलग-अलग कांटेस्ट होते हैं। अगर आप लाखों करोड़ों रुपये कमाना चाहते है तो आप Mega Contest में भाग ले सकते है। किसी भी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको कुछ Entry Fees देनी पड़ती है। इसके बाद आप उस कांटेस्ट का ईनाम जीत सकते है।

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

IPL के दौरान कई बार 49 रुपये का मेगा कांटेस्ट होता है जिसमें आपको 2 करोड़ रुपये तक का ईनाम मिलता है। इसी तरह आपको और भी मेगा कांटेस्ट मिलेंगे जिसमें आप कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है। बशर्ते आपको एक बहुत अच्छी टीम बनानी होगी।

2. Head to Head Contest में भाग लेकर पैसे कमाए

Dream11 में Head to Head कांटेस्ट भी होते है, जिसमें आपके जीतने के ज्यादा चांस होते है। क्योंकि इस प्रकार के कांटेस्ट में केवल दो लोग ही भाग लेते हैं। अगर आपकी बनाई हुई टीम आपके प्रतिद्वंद्वी से ज्यादा Points लाती है तो आपको सीधा कांटेस्ट का ईनाम मिल जाएगा।

लेकिन ध्यान दे कि इस तरह कांटेस्ट की Entry Fees  ज्यादा होती है, मतलब 1000 रुपये से भी ज्यादा होती है। हालांकि अगर आप कांटेस्ट जीत जाते है तो आपको इसके दोगुने पैसे मिलेंगे। इस तरह के कांटेस्ट में भाग लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले ड्रीम11 ऐप को खोले।
  2. अब किसी भी मैच को सेलेक्ट करके अपनी टीम बनाए।
  3. टीम बनाने के बाद आपको Head-to-Head कांटेस्ट में भाग लेना है, जिसके लिए आपको नीचे स्क्रॉल करना है।
  4. किसी भी कांटेस्ट को सेलेक्ट करने के बाद उसकी Entry Fees  का भुगतान करें।
  5. अब आपको अपनी टीम को चुनना है। आप चाहे तो अपनी  Existing Team को भी इस्तेमाल कर सकते है।
  6. टीम सेलेक्ट करने के बाद आपको रियल मैच के शुरू होने का इंतजार करना है।
  7. अगर आपकी टीम रियल मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको सीधे पैसे मिल जाएंगे।

3. अन्य कांटेस्ट में भाग लेकर पैसे कमाए

ड्रीम11 में उपरोक्त कांटेस्ट के अलावा और भी अन्य प्रकार के कांटेस्ट होते हैं, जैसे Multiplier, Low-Entry,  और  High Entry कांटेस्ट।

मल्टीप्लेयर कांटेस्ट में एक से अधिक लोग यानी 10 से 15 लोग भाग लेते हैं। अगर आपकी टीम के Points सबसे ज्यादा होते है तो आपको कांटेस्ट की ईनाम राशि मिलेगी। लेकिन ध्यान दे कि इसमें एंट्री फीस 5000 से 25,000 रुपये होती है।

लॉ एंट्री कांटेस्ट में भी 2 से ज्यादा लोग भाग लेते है, लेकिन इस तरह के कांटेस्ट की एंट्री काफी कम होती है। मतलब इन कांटेस्ट की फीस मात्र 15 रुपये से शुरू हो जाती है।

हाई एंट्री कांट्रेस्ट में एंट्री लेवल की फीस काफी ज्यादा होती है। और इसमें कंप्टीशन भी काफी कम लोगो के बीच होता है। इसमें आप 40,000 से 2 लाख रुपये तक का ईनाम जीत सकते है।

4. ड्रीम11 ऐप को रेफर करके पैसे कमाए

Dream11 से पैसे कमाने का एक और मजेदार तरीका  Refer and Earn भी है। मतलब आप अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों को इस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ड्रीम11 में एक रेफरल लिंक और रेफरल कोड मिलेगा, जिसे आपको शेयर करना है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको उसके बदले कुछ कॉइन्स भी मिलेंगे।

इन कॉइन्स को आप किसी भी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। चलिए मैं आपको ड्रीम11 ऐप को रेफर करने का तरीका बताता हूँ।

  1. ड्रीम11 ऐप को ऑपन करें, और फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  2. अब “Refer & Earn” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Invite Now के बटन पर क्लिक करें, और फिर रेफरल लिंक को अपने व्हाट्सएप्प कांटेक्ट या ग्रुप में शेयर करें।
  4. आपको यहां पर रेफरल कोड भी मिलेगा। उसे भी आप अपने दोस्तों या रिस्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है।

इस तरह आप ड्रीम11 ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

5. DreamCoin से पैसे कमाए

ड्रीम11 में आप DreamCoin की मदद से भी पैसे कमा सकते है। दरअसल यह ड्रीम11 का एक रिवार्ड कॉइन है जो आपको ड्रीम11 में आपकी एक्टिविटिज पर मिलता है। इन कॉइन की मदद से आप एंट्री फीस पर 50% तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा आप इन कॉइन्स का इस्तेमाल फ्री लाइव मैच देखने के लिए भी कर सकते है। और तो और आप इन ड्रीमकॉइन को Amazon Voucher में भी Redeem कर सकते है। यह कॉइन्स आपको अपनी एक्टीविटी के आधार पर मिलता है, जैसे कि डेली लॉगिन करना, कांटेस्ट में भाग लेना, टेस्ट कांटेस्ट में भाग लेना आदि।

इन DreamCoin को आप Rewards सेक्शन में जाकर रिडीम कर सकते है।

Dream11 में अपनी टीम कैसे बनाए

Dream11 में आप बेहद ही आसानी से अपनी टीम बना सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि आपको अपनी टीम में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को जोड़ना है जो आने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए आप केवल उन्हीं मैच के कांटेस्ट में भाग ले, जिनके खिलाड़ियों के बारे में आप अच्छे से जानते हो।

चलिए मैं आपको Dream11 में गेम कैसे खेले, इसकी पूरी प्रक्रिया बताता हूँ:

  1. सबसे पहले ड्रीम11 ऐप को ऑपन करें।
  2. यहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के स्पोर्ट्स गेम मिलेंगे, जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी आदि।
  3. इसमें आपको किसी भी अपकमिंग मैच को सेलेक्ट करना है।
  4. अब आपको किसी भी एक कांटेस्ट को सेलेक्ट करना है।
  5. इसके बाद आपको अपनी टीम बनानी होगी। अगर आप क्रिकेट टीम बना रहे है तो आपको 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना है।
  6. यहां पर आपको WK, BAT, AR, और BOWL जैसी चार कैटेगरी मिलेगी, जिसमें से आपको अपने खिलाड़ी सेलेक्ट करने है।
  7. आप किसी भी एक कैटेगरी में 7 खिलाड़ियों से ज्यादा सेलेक्ट नहीं कर सकते है।
  8. टीम को सेलेक्ट करने के बाद आपको आगे बढ़ना है, और अपना एक कैप्टेन व वाइस कैप्टेन सेलेक्ट करना है।
  9. इसके बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना है और फिर “Join A Contest” बटन पर क्लिक करना है।
  10. अब आपको कांटेस्ट की एंट्री फीस का भुगतान करना होगा,  जिसके लिए आपको कुछ पैसे अपने ड्रीम11 वॉलेट में जमा करने होंगे।

चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Dream11 में पैसे  Deposit कैसे करें?

Dream11 में पैसे कैसे Add करें

ड्रीम11 में किसी भी कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको  Entry Fees देनी होगी, जिसके लिए आपको कुछ पैसे अपने वॉलेट में डिपॉजिट करने होंगे। तो चलिए मैं आपको ड्रीम11 के वॉलेट में पैसे जमा करने का तरीका बताता हूँ।

  1. सबसे पहले अपने ड्रीम11 ऐप को ऑपन करें, और फिर अपनी  प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  2. अब इसमें “My Balance” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको “Add Cash” के बटन पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको अपना अमाउंट डालना है, और फिर “Add ₹10” के बटन पर क्लिक करना है।
  5. यहां पर आपको लगभग सभी तरह के पेमेंट मेथड मिलेंगे। आपको कोई भी एक Payment Method सेलेक्ट करना है, जैसे PhonePe.
  6. अब आपको अपने PhonePe में जाकर अपना पेमेंट करना है।
  7. पेमेंट करने के बाद आपके पैसे ड्रीम11 वॉलेट में जमा हो जाएंगे।

नोट: आप यहां पर जितने भी पैसे जमा करेंगे, उन्हें आप वापिस Withdraw नही कर सकते है।

ड्रीम11 से पैसे कैसे निकाले

अगर आप किसी भी कांटेस्ट में पैसे जीतते है तो उसे आप निम्नलिखित तरीके से Withdraw कर सकते है।

  1. ड्रीम11 ऐप को ऑपन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  2. अब “My Balance” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां पर आपको Withdraw का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  4. अब आपको अपने Minimum Withdrawal limit से ज्यादा  Amount डालना है।
  5. आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे, UPI और Bank Transfer. मेरी सलाह है कि आप UPI सेलेक्ट करें।
  6. इसके बाद अपने PhonePe या Paytm की UPI Id यहां पर डाले।
  7. अब आपको अपनी UPI ID को वैरिफाई करना है।
  8. अंतिम स्टेप में आपको “Withdraw” के बटन पर क्लिक करना है और फिर “Confirm” बटन पर क्लिक करना है।

इस तरह आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे Withdraw कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि पैसे निकालने के लिए आपको पहले KYC कंप्लिट करनी होगी। इसमें KYC के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

Dream11 से कितने पैसे कमा सकते है

Dream11 से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है। आप इसमें एक दिन में 200 रुपये से 2 करोड़ रुपये कमा सकते है, और यह बिल्कुल सच है। आपको यूट्यूब पर बहुत सारे लोगे के रिव्यूज़ मिल जाएंगे, जो बताते है कि उन्होंने ड्रीम11 से करोड़ों रुपये कमाए हैं।

मैंने Public Udan यूट्यूब चैनल पर अशोक कुमार का एक इंटरव्यू देखा था, जिनको 1 करोड़ रुपये का ईनाम मिला था। उन्होंने 30% टैक्स सरकार को दिया, और बाकि 70% पैसे उन्होंने अपने अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसलिए यह बिल्कुल रियल एप्लीकेशन है जो लाखों करोड़ों रुपये देती है।

क्या Dream11 भारत में लीगल है

हां, ड्रीम11 ऐप भारत में बिल्कुल लीगल है। क्योंकि फैंटेसी गेम एक तरह का कौशल वाला गेम है। सरकार कानून ने इस गेम को सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 (PGA) के प्रावधानों से मुक्त किया है। इसके अलावा न्यायालय ने  Dream11 को भारत संविधान के अनुच्छेद 19(1)(G) के तहत संरक्षित एक वैध व्यावसायिक गतिविधि माना है।

आप ड्रीम11 में अपनी फैंटेसी टीम बनाकर आराम से पैसे कमा सकते है। लेकिन ध्यान दे कि इस ऐप को भारत के कुछ राज्यों में बैन किया गया हैं, जैसे तेलंगाना, उड़ीसा,  असम, सिक्किम, और नागालैंड।

इन्हें भी पढें:

FAQs

Q1. Dream11 में Minimum Withdrawal Amount कितना है?

उत्तर: ड्रीम11 में Minimum Withdrawal लिमिट 60 रुपये है, अंत: इससे कम पैसे आप विड्रॉल नहीं कर सकते है।

Q2. ड्रीम11 से पैसे निकालने में कितने दिनों का समय लगता है?

उत्तर: इससे पैसे निकालने में आपको 1 से 3 वर्किंग दिनों का समय लगता हैं।

Q3. क्या बिना पैन कार्ड के पैसे निकाल सकते है?

उत्तर: नहीं, ड्रीम11 से पैसे निकालने के लिए आपको अपना पैन कार्ड देना होगा, और KYC को कंप्लिट करना होगा।

Q4. क्या मैच रद्द होने पर पैसे वापिस मिलते है?

उत्तर: हां, अगर मैच रद्द हो जाता है तो आपको पैसे वापिस 2 से 3 घंटे में मिल जाएंगे।

Conclusion (Dream11 से पैसे कैसे कमाए)

इस आर्टिकल में, मैंने बताया कि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? इसके अलावा मैंने आपको और भी बहुत सारी जानकारी दी, जिसकी मदद से आप ड्रीम11 से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसमें आप अपनी फैंटेसी टीम बनाकर रियल में करोड़ों रुपये का ईनाम जीत सकते है।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी, अगर हां तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो Dream11 से पैसे कमाना चाहते है।

Trending