Jobs
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
अगर आप आधार कार्ड बना चुके है और उसमें मोबाइल नंबर भी एड कर चुके है, लेकीन किसी कारणवश वो नंबर बंद हो जाता है या खो जाता है तो आपको आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट करने की जरुरत पड़ती है. और ऐसे में आपको अपना काम छोड़कर बाजार जाकर लाइन में लगकर इसे अपडेट कराना पड़ता है.
क्योंकी अगर आप नया नंबर अपडेट नहीं करते है तो फिर कई बार KYC करने या बैंक अकाउंट ओपन कराते समय आधार वेरिफिकेशन के समय OTP नहीं मिल पाता जिससे आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
इसलिए दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में घर बैठे आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे अपडेट करें या बदलें इसकी जानकारी देने वाला हुं. आपको कहीं बाहर नहीं जाना है आपका सारा काम घर बैठे ही मोबाइल फोन से ही हो जाएगा.
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के फायदे
आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक कराना बहुत ही जरुरी है, इससे आपको कई फायदे मिलते है जो निम्न प्रकार है:
- आधार कार्ड से संबधित सेवाओं और सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना जरुरी है, क्योंकी यहां आपको OTP मिलता है.
- मोबाईल नंबर लिंक होने के बाद आधार से जुडा़ कोई भी काम करने से पहले आपको एक OTP मिलता है जिससे आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहता है.
- अगर आप आधार को ऑनलाइन अपडेट भी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है.
- ऑनलाइन आधार कार्ड यानी कि ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए भी आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है.
- mAadhar ऐप और Digilocker जैसी सुविधाओं का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आपके आधार में मोबाईल नंबर लिंक होगा.
इसे भी पढें: आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चैक करें?
आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?
आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा मौजूद है. ऑफलाइन के लिए आप नजदिकी CSC सेंटर पर जाकर यह काम करवा सकते है. जबकी ऑनलाइन घर बैठे ही मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें:
- स्टेप 1: इंडियन पोस्टल सर्विस वेबसाइट https://www.ippbonline.com पर जाएं.
- स्टेप 2: यहाँ मैन्यु में जाकर “Service Request” पर क्लिक करके “IPPB Customer” पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अगले पैज में “Aadhaar Mobile Update” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- स्टेप 4: अब नीचे एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी जानकारी भरकर सबमिट कर देना है.
- स्टेप 5: फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: सफलतापूर्वक सबमिशन होने पर आपकी रिक्वेस्ट को आपके नजदीकी डाकघर भेज दिया जाएगा.
- स्टेप 7: सत्यापन प्रक्रिया आधार अपडेट/लिंकिंग कार्य वाले अधिकारी द्वारा की जाएगी। अधिकारी आपके पते पर आएगा और मोबाइल बायोमेट्रिक डिवाइस (आंख की पुतली, उंगलियों के निशान और तस्वीरों के लिए) का उपयोग करके सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करेगा।
- स्टेप 8: इसके बाद आधार से मोबाइल नंबर अपडेट/लिंकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस काम के लिए अधिकारी द्वारा सेवा शुल्क लिया जा सकता है।
जब आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा तो आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसका इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी आप नए मोबाइल नंबर का लिंक स्टेटस जान सकते हैं।
-
Finance10 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online2 months ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance7 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs7 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online6 months ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online6 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs6 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Earn Money online3 months ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs10 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane
-
Jobs10 months ago
पायलट कैसे बनें – योग्यता, कोर्स, खर्चा, सैलरी ( Pilot Kaise Bane )
Sahil kailash Nerkar
February 14, 2024 at 9:36 am
Adharcard update kar na ha