Connect with us

Jobs

पायलट कैसे बनें – योग्यता, कोर्स, खर्चा, सैलरी ( Pilot Kaise Bane )

Published

on

पायलट कैसे बनें

बहुत सारे विद्यार्थी पायलट बनना चाहते हैं, लेकिन पायलट बनने की सही जानकारी के अभाव में वो पूरी तरीके से ये नहीं समझ पाते की पायलट कैसे बनें।

तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आसान भाषा में बताने वाले हैं की पायलट कैसे बनें? पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? पायलट बनने के लिए हम कौन सा कोर्स करें? साथ ही पायलट बनने में कितना खर्चा आता है? और पायलट बनने के बाद आपकी सैलरी क्या होगी? इन सभी बातों पर आज हम चर्चा करने वाले है।

पायलट क्या होता है?

पायलट एक विमान Crew Officer होता है, जिसका काम विमान के उड़ान का नियंत्रण और उसके संचालन करने का होता है।

पायलट कितने प्रकार के होते है?

पायलट दो प्रकार के होते हैं:

  • Air Force Pilot – मिलिट्री लाइन के विमान उडा़ने वाले को एयर फॉर्स पायलट कहते है।
  • Commercial Pilot – प्राइवेट कंपनी के जो एरोप्लेन होते हैं, उनको जो पायलट उड़ाते हैं, उनको हम कमर्शियल पायलट कहते हैं

पायलट बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए

दोनों प्रकार के पायलट बनने के लिए कुछ योग्यताएं होनी चाहिए तो अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनका सपना पायलट बनने का है तो उनके लिए कुछ क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है :

  • भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होने चाहिए।
  • 12वी साइंस स्ट्रीम में आपका फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना चाहिए।
  • 12वीं में कम से कम आपका 50% मार्क्स होना चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा पर अच्छी मजबूत पकड़ होनी चाहिए।
  • आंख में कोई भी दोष नहीं होना चाहिए, मतलब नेत्र दृष्टि 6/6 होनी चाहिए।
  • फिजिकल एंड मेंटली रूप से आप स्ट्रांग होनी चाहिए।
  • पायलट के लिए आवेदन करने के लिए हाइट कम से कम पंच फीट होनी चाहिए।
  • कोई भी खतरनाक बीमारी नहीं होनी चाहिए।

पायलट कैसे बनें?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि पायलट दो प्रकार के होते हैं, एयरफोर्स पायलट और कमर्शियल पायलट दोनों के लिए अलग-अलग कोर्स होते हैं।

एयरफोर्स पायलट कैसे बनें?

मिलिट्री पायलट बनने के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम में PCM के साथ 12वीं कम से कम 50% अंक से पास करना जरुरी है। जिसके बाद आपको एनडीए एग्जाम देना होगा और उसके माध्यम से आप एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं।

कमर्शियल पायलट कैसे बनें?

कमर्शियल पायलट बनने के लिए दो प्रकार के Entrance Exam में से कोई एक क्लियर करना होगा, अगर आप JEE या AFCAT इन दोनों में से कोई भी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करते हैं तो आपका किसी फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन होता है। वहां पे ट्रेनिंग के जरिए आप पायलट बनते हैं।

फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन के बाद 18 महीने से 3 साल तक ट्रेनिंग होगी जिसमें एरोप्लेन के बारे में ढेर सारी चीजों के साथ एरोप्लेन उडा़ना सिखाया जाता है।

पायलट लाइसेंस कैसे बनाएं?

ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आपको पायलट बनने के लिए लाइसेंस लेना होता है, जो तीन प्रकार के होते है:

  • SPL – Student Pilot Licence
  • PPL – Private Pilot Licence
  • CPL – Commercial Pilot Licence

अब अगर आपको पायलट लाइसेंस लेना है, तो इसके लिए सबसे पहले SPL यानी स्टूडेंट पायलट लाइसेंस लेना होगा, इसके बाद PPL लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे और फिर CPL यानी कमर्शियल पायलट लाइसेंस मिलेगा।

इन सभी लाइसेंस के लिए आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होगा।

  • आपका बैंक अकाउंट रिकॉर्ड काफी अच्छा होना चाहिए।
  • कोई भी लोन आपके पास नहीं होना चाहिए।
  • आपके ऊपर कोई भी केस नहीं होनी चाहिए, तभी जाकर आपको ये लाइसेंस दिया जाएगा।

पायलट बनने में कितना खर्चा आता है?

पायलट बनने में खर्चा तो बहुत आता है, अगर आप ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं तो उसमें आपको काफी सारा खर्च आता है। इसके अलावा अलग अलग लाइसेंस का खर्चा भी अलग होता है।

  • SPL Licence – 3 लाख से 15 लाख रुपये
  • PPL Licence – 5 लाख से 15 लाख रुपये
  • CPL Licence – 25 लाख से 45 लाख रुपये

तो अगर सभी खर्चों की बात करें तो आपका 45 लाख से 70 लाख रुपए लग सकता है।

पायलट की सैलरी कितनी होती है?

पायलट की सैलरी काफी अच्छी होती है, जिस कोर्स को करने में इतना ज्यादा पैसा लग रहा है, तो जाहिर सी बात है की उसमें सैलरी भी काफी अच्छी खासी मिलेगी।

अगर मैं सालाना पैकेज की बात करूं तो एक पायलट को 40 लाख से 60 लाख रुपये तक पर सालाना पैकेज मिलता है। और अगर पायलट के मासिक वेतन की बात करें तो ये 3 लाख से 5 लाख रुपये तक होती है।

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज हमने जाना की पायलट कैसे बनें? पायलट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा? और पायलट की सैलरी कितनी होती है? उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर आपका बैंक बैलेंस या आपकी परीवार की फाइनेंशियल कंडीशन काफी अच्छी है, तो आप पायलट बनने की सोच सकते है पायलट की नौकरी काफी इज्जतदार नौकरी होती है।

अगर कोई विद्यार्थी पायलट ट्रेनिंग के पैसे देने में सक्षम नहीं है, तो NDA के माध्यम से बिना पैसे खर्च किए भी पायलट बन सकता है।

पायलट बनने में ₹40 लाख से ₹70 लाख तक का खर्च आता है। जिसमें सबसे ज्यादा खर्च पायलट लाइसेंस बनाने में आता है।

वैसे तो हर पायलट की सैलरी अलग होती है, एयरफोर्स पायलट की तुलना में कमर्शियल पायलट की सैलरी ज्यादा होती है। तकरीबन एक पायलट महीने में 3 से 5 लाख रुपये कमा लेता है।

पायलट ट्रेनिंग में 2 से 3 साल का समय लगता है और लाइसेंस लेने में एक साल का समय लग जाता है। कुल मिलाकर पायलट बनने में 3 से 5 साल का समय लगता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending