Earn Money online
Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye | 15+ आसान तरीके
Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye: क्या आप भी 2025 में बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है? अगर हां, तो आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ने जा रहे है, क्योंकि आज मैं आपको इस लेख में 15+ बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिनसे आप हर महीने 20 से 40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
दरअसल आज के समय में पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजुद है, लेकिन उसके लिए आपको कुछ न कुछ इनवेस्टमेंट करना ही पड़ता है। लेकिन, आज मैं आपको जिन तरीकों के बारे में बताने वाला हूं, उनके लिए आपको किसी भी प्रकार इवेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। तो चलिए, अब हम बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं…
Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
जब हम पैसे लगाकर कोई भी बिजनेस या काम शुरु करते है तो काफी जोखिम रहता है जैसे बिजनेस चलेगा या नहीं, कहीं कोई धोखा तो नहीं हो जाएगा और पैसे डूबने का भी बड़ा रिस्क रहता है! इसलिए अगर आपकी उम्र 18 से 35 के बीच है तो आपको सबसे पहले तो बिना पैसे लगाए अपनी स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कमाने चाहिए! उसके बाद जब कुछ पैसे कमा लो तो उससे कोई बिजनेस शुरु करने पर ज्यादा डर नहीं रहता है!
इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के 15+ तरीके बताने वाला हुं, जो निम्न लिखित है:-
काम | कमाई |
Youtube | ₹10000 – लाखों में |
Online Survey | ₹10000 – ₹20000 |
Blogging | ₹5000 – लाखों में |
Social Media Influencer | लाखों में |
Online Photo Selling | ₹500 – ₹50000 Per Photo |
Freelancing | लाखों में |
Affiliate Marketing | लाखों में |
Content Writing | ₹10000 – ₹50000 |
Online Gaming | ₹10000 – ₹20000 |
Capcha Typting Job | ₹2000 – ₹10000 |
Reselling Work | ₹10000 – ₹50000 |
Digital Product Selling | Depend on Selling |
Refer & Earn | ₹10000 – ₹100000 |
Coching | लाखों में |
Delivery Boy | ₹10000 – ₹20000 |
Offline Job | ₹10000 – ₹40000 |
1. YouTube विडियो बनाकर
अगर आप पैसा कमाना चाहते है, लेकिन आपके पास इनवेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है, तो YouTube आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप बिना इनवेस्टमेंट के अपने पसंदीदा टॉपिक जैसे कि एज्युकेशन, फाइनेंस, हेल्थ, फिटनेस आदि पर एक YouTube Channel बना सकते है।
YouTube Channel से आप हर महीने 10 हजार से 5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है। इसके लिए आपको मुख्य रुप से स्मार्टफोन, तेज इंटरनेट और विडियो बनाने के लिए शांत जगह की जरुरत होती है। अगर ये सब आपके पास मौजुद है, तो आप Without Investment के भी पैसे कमा सकते है।
यूट्यूब चैनल से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं
- सबसे पहले अपने पसंदीदा टॉपिक पर YouTube Channel बनाएं।
- अपने YouTube Channel पर नियमित रुप से विडियो अपलोड करें।
- यूट्यूब मॉनेटाइजेशन के लिए आवश्यक क्राइटेरिया कंप्लीट करें।
- क्राइटेरिया कंप्लीट होने के बाद अपने चैनल को मॉनेटाइज करें।
- चैनल मॉनेटाइजेशन होने के बाद आपके चैनल पर गूगल एड्स दिखेंगे जिससे आप पैसे कमाना शुरु कर सकते है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के अन्य तरीके
जब आपके यूट्यूब विडियो पर अच्छे खासे व्यूज आना शुरु हो जाते है, तो उसके बाद कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-
- Sponsorship
- Google Adsense
- Paid Subscription
- Affiliate Marketing
- Paid Promotion
2. ऑनलाइन सर्वेक्षण में भाग लेकर
दरअसल आजकल कई सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेहतर करने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है। आप इन सर्वेक्षण में भाग ले सकते है और कंपनियों को अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेहतर बनाने के लिए अपनी राय दे सकते है।
इसके लिए आपको ऑनलाइन सर्वेक्षण के लिए पैसे देने वाले ऐप या वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। यहां पर आपको अपनी स्किल्स के अनुसार कुछ सर्वे दिए जाते है जिन्हे आपको कंप्लीट करना होता है। अगर आप सही तरीके से सर्वे कंप्लीट करते है, तो आपको प्रति सर्वे $0.5 से $25 तक मिलता है।
Online Survey करके पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ लैपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन सर्वेक्षण में भाग लेकर आप हर महीने 7.5 हजार से 16 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
बेस्ट ऑनलाइन सर्वेक्षण प्लेटफॉर्म
- Swagbucks
- Toluna
- LifePoints
- Panel Opinion
- SurveyJunkie
- OnePoll
3. Blog बनाकर
अगर आप सोच रहे है कि Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye? तो Blogging आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आप ब्लोगिंग करके अपनी नॉलेज और अनुभवों को दुसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट की जरुरत होती है।
ब्लोगिंग के अंदर आपको किसी टॉपिक पर Blog Post (आर्टिकल) लिखकर उसे अपने ब्लोग पर पब्लिश करना होता है। ब्लोगिंग करके आप हर महीने 15 हजार से 2 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
Blogging करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं
- सबसे पहले अपने ब्लोग के लिए नीच सेलेक्ट करें। जैसे कि एज्युकेशन, योजनाएं, हेल्थ आदि।
- सबसे पहले ब्लोगिंग प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करें। जैसे कि Blogger, WordPress.
- अपने ब्लोग के लिए आकर्षक नाम सोचें।
- अपने ब्लोग के लिए डॉमेन नेम प्राप्त करें।
- अब अपने ब्लोग को तैयार करें।
- इसके बाद ब्लोग पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट पब्लिश करें।
फिर जब आपके ब्लोग पर ट्राफिक आना शुरु हो जाए तब आप कई सारे तरीके से पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं-
- Google AdSense
- Sponsorship
- Paid Promotion
- Affiliate Marketing
NOTE: फ्री में ब्लोगिंग करने के लिए आपको Blogger पर ब्लोग बनाना होगा।
4. Social Media Influencer बनकर
कैरी मिनार्टी, नितिश राजपूत, आशिष चंचलानी, गौरव चौधरी (Technical Guruji) इत्यादि Social Media Influencer है जो अपने कंटेंट से लोगों को प्रभावित करते है और लाखों-करोड़ो रुपये कमाते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी नॉलेज हैं, तो आप भी Social Media Influencer बन सकते है।
इसके लिए आपको सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना है। उसके बाद लोगों को आकर्षक करने वाला कंटेंट बनाए। जैसे कि अगर आप लोगों को हंसा सकते है, तो आप कॉमेडी कंटेंट तैयार करके अपने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते है।
फिर, जब आपकी पोस्ट पर ढ़ेर सारे व्यूज, लाइक और कमेंट आने लग जाता है तब आपको ब्रांड के प्रमोशन के लिए ऑफर आने लगते है जिसमें आपको काफी अच्छे खासे पैसे मिलते है। सोशल मिडिया इन्फ्लुंसर बनकर आप हर महीने 15 हजार से 1 लाख रुपये या उससे अधिक भी कमा सकते है।
Most Popular Social Media Platform
- Telegram
- Youtube
NOTE: Social Media Influencer बनकर पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
5. ऑनलाइन फोटो Sell करके
अगर आप प्रोफेशनल लेवल के फोटो खीचनें की क्षमता रखते है, तो आप अपने फोटो को ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते है। वो भी Without Investment के। इसके आपको सबसे पहले Online Photo Selling Platform पर अकाउंट बनाना है।
अकाउंट बनाने के बाद अपने फोटो को प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें। दरअसल इन प्लेटफॉर्म पर फोटो बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों तरह के लोग आते हैं। अगर किसी ग्राहक को आपके फोटो अच्छे लगते है, तो वह उन फोटो को प्लेटफॉर्म से खरीद लेता है।
पॉपुलर ऑनलाइन फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म
- Adobe Stock – 67% (Commission)
- Stocksy – 25%
- Shutterstocks – 60%
- Imagesbazzar – 50%
- Alamy – 50%
- iStock – 55%
- 500px – 40%
- Dreamstime – 45%
NOTE: जब कोई ग्राहक आपके फोटो को खरीदता है, तो उस फोटो की प्राइस का कुछ प्रतिशत ऑनलाइन फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म कमीशन के रुप में लेता है।
6. Freelancing करके
जब आप अपनी Skill का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते है, तो उसे Freelancing कहा जाता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपको विडियो एडिटिंग आती है और आप किसी क्लाइंट के लिए विडियो एडिटिंग कर रहे है, तो यह फ्रीलांसिंग कहलाता है।
हालांकि Freelancer स्वतंत्र होते है। उसका कोई बॉस नहीं होता है। अपनी इच्छानुसार काम करते है। मेरा मतलब है कि एक फ्रीलांसर अपने काम करने के घंटे और जगह खुद तय कर सकता है।
आजकल काफी सारे लोग फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा रहे है। ऐसे में अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे कि वेब डिज़ाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट, विडियो और फोटो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग आदि, तो आप भी फ्रीलांसर बनकर पैसे कमा सकते है।
फ्रीलांसिंग से बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाएं
- सबसे पहले अपनी स्किल की पहचान करें।
- इसके बाद फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाएं।
- इसके बाद अपना पोर्टफोलियो तैयार करें।
- इसके बाद फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी स्किल के अनुसार प्रोजेक्ट की तलाश करें और उसमें भाग लें।
- निर्धारित समय में उस प्रोजेक्ट को कंप्लीट करें।
- जैसे ही आप क्लाइंट का प्रोजेक्ट करते है, वैसे ही क्लाइंट आपको भुगतान कर देगा।
भारत में पॉपुलर फ्रीलांसिंग साइट
तो चलिए अब हम कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म के नाम जानते हैं-
- Fiverr – 20% (कमीशन)
- Upwork – 5% से 20%
- Freelancer – 10%
- Guru – 5% से 9%
NOTE: जब आप फ्रीलांसिंग साइट से कोई प्रोजेक्ट प्राप्त करते है, तो फ्रीलांसिंग साइट उस प्रोजेक्ट की कुल प्राइस का कुछ प्रतिशत कमीशन के रुप में चार्ज लेती है।
7. एफ्लिएट मार्केटिंग करके
Affiliate Marketing का मतलब है कि किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना और कमीशन कमाना। यह घर बैठे Bina Paise Lagaye Paise Kamane का शानदार तरीका है। इसलिए आप एफ्लिएट मार्केटिंग करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
Affiliate Marketing Se Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
- सबसे पहले कोई अच्छी सी Niche सेलेक्ट करें। जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ आदि।
- अपनी नीच से संबधित एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें।
- इसके बाद प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपनी एफ्लिएट लिंक प्राप्त करें।
- अब उस एफ्लिएट लिंक को अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर करें।
- जब कोई व्यक्ति आपकी एफ्लिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है।
Popular Affiliate Program/ Networks
- Shopify
- Flipkart
- WP Engine
- CJ Affiliate
- Amazon Associate
- Liquid Web
- ShareASale
- Click Funnels
- HubSpot
NOTE: एफ्लिएट मार्केटिंग करने से पहले Affiliate Marketing से संबधित कंप्लीट जानकारी प्राप्त करें। जैसे कि एफ्लिएट नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करता है, कमीशन, महत्वपूर्ण शब्द, पेमेंट मेथड आदि।
8. कंटेंट राइटिंग करके
अगर आप बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते है, वो भी बहुत ही कम समय में, तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए अच्छा विचार हो सकता है। कंटेंट राइटिंग ब्लोगिंग के समान ही है। इसमें भी आपको ब्लोग पोस्ट या आर्टिकल ही लिखना होता है, लेकिन इसमें फर्क यह है कि ब्लोगिंग में आप स्वंय के ब्लोग के लिए आर्टिकल लिखते है जबकि कंटेंट राइटिंग में आपको दुसरे लोगों के ब्लोग के लिए आर्टिकल लिखना पड़ता है। कंटेंट राइटिंग करके आप हर महीने 15 हजार से 40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।
कंटेंट राइटिंग के लिए क्लाइंट कैसे ढूंढ़े
- फ्रीलासिंग वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग की सर्विस देवें।
- सोशल मिडिया पर कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए पोस्ट डाले।
- कंटेंट राइटिंग से संबधित टेलीग्राम चैनल पर क्लाइंट्स की तलाश करें।
- सीधे ब्लोग के ऑनर्स से कंटेंट राइटिंग के लिए कॉन्टेक्ट करें।
9. ऑनलाइन गेम खेलकर
आज के समय में ऑनलाइन गेम पैसे कमाने का एक शानदार जरिया बन चुका है। आजकल कई सारे लोग ऑनलाइन गेम खेलकर लाखों रुपये कमा रहे है। ऐसे में अगर आपको गेम खेलना अच्छा लगता है, तो आप भी ऑनलाइन गेम खेलकर अच्छी कमाई कर सकते है।
हालांकि सामान्यत: ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ न कुछ एंट्री फीस जमा करनी पड़ती है, लेकिन आप चिंता ना करें। अगर आपके पास इनवेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है, तो भी आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
दरअसल आजकल ऐसे कई गेमिंग एप्लीकेशन आ चुके है जो अपने यूजर्स को फ्री में गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका देता है। जैसे कि-
- Winzo
- MPL
- Big Cash
- First Games
- Rozdhan
- Rush Ludo
10. कैप्चा टाइपिंग जॉब करके
जो लोग “Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye” के बारे में जानना चाहते है, उनके लिए कैप्चा टाइपिंग जॉब काफी अच्छा जवाब है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी है, तो आप भी कैप्चा टाइपिंग जॉब करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको मोबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट की जरुरत पड़ती हैं।
इसमें आपको कुछ कैप्चा कोड दिए जाते है जिन्हे सॉल्व करके नीचे दिए गए बॉक्स में सबमिट करना होता है। यहां पर आपको प्रति कैप्चा कोड सॉल्व करने के लिए पैसे दिए जाते है। इस तरह आप कैप्चा टाइपिंग जॉब करके आप हर महीने 5 हजार से 13 हजार रुपये तक कमा सकते है।
कैप्चा टाइपिंग जॉब कैसे प्राप्त करें
इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है जो लोगों को कैप्चा टाइपिंग जॉब देती है। जैसे कि-
- 2Captcha
- Mega Typers
- Pro Typers
- Captcha Typers
- Kolotibablo
11. रिसेलिंग करके पैसे कमाएं
अगर आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है, तो आप रिसेलिंग कर सकते है। रिसेलिंग का मतलब है कि किसी प्रोडक्ट को खरीदकर उसे वापस अधिक दाम में बेचना। हालांकि रिसेलिंग करने के लिए आपको पहले प्रोडक्ट खरीदना पड़ता है और उसके बाद उस प्रोडक्ट को वापस बेचना पड़ता है।
लेकिन, अगर आप Without Investment के रिसेलिंग करके पैसे कमाना चाहते है, तो मिशो आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है। दरअसल मिशों में आप पहले प्रोडक्ट पर मार्जिन जोड़कर उसे प्रमोट करते है और जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको आपका मार्जिन मिल जाता है।
12. डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके
अगर आपके पास खुद का डिजिटल प्रोडक्ट है, तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है। यहां पर डिजिटल प्रोडक्ट का मतलब ई-बुक, ऑनलाइन कोर्स, ऑडियो बुक, सॉफ्टवेयर, म्यूजिक, वेबिनार, टेम्पलेट आदि है।
इसके अलावा अगर आपके पास खुद का Digital Product नहीं है, तो आप दुसरों के डिजिटल प्रोडक्ट की एफ्लिएट मार्केटिंग भी कर सकते है। आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट को बेचने के लिए सोशल मिडिया, ब्लोग या यूट्यूब की मदद ले सकते है।
13. रेफर एंड अर्न करके
रेफर एंड अर्न बिना पैसे के पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। दरअसल आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऐप है जो आपको ऐप रेफर करके पैसे कमाने का मौका देते हैं। आप इन एप्प को रेफर करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
रेफर करके बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले एक अच्छी रेफर एंड अर्न एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- इसके बाद अपनी यूनिक रेफरल लिंक प्राप्त करें।
- इसके बाद उस रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
- इसके बाद अगर आपका दोस्त आपकी रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको कुछ रेफरल कमीशन मिलता है।
हाई रेफरल कमीशन देने वाले ऐप्स
- Binance – $10/Refer + रेफरल फ्रेंड की हर ट्रेड फीस का 40% कमीशन
- Zerodha – रेफरल फ्रेंड की10% ब्रोकेरेज फीस+300 रिवॉर्ड पाइंट
- Winzo – प्रति रेफर 100 से 300 रुपये
- 5Paisa – प्रति रेफर 300 रुपये रेफरल क्रेडिट
- Amazon Pay – प्रति रेफर 25 रुपये
- PhonePe – प्रति रेफर 100 रुपये
- Navi – प्रति रेफर 100 रुपये
- Paytm – प्रति रेफर 100 रुपये
14. कॉचिंग में पढ़ाकर
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए आप कॉचिंग में स्टूडेंट को पढ़ाने का काम कर सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन ट्यूटरिंग प्लेटफॉर्म पर बच्चों को पढ़ा सकते है या फिर आप यूट्यूब पर भी बच्चों को पढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है।
कॉचिंग में पढ़ाकर आप हर महीने 15 हजार से 30 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है। हालांकि यूट्यूब पर पढ़ाने के लिए पैसे नहीं मिलते है, लेकिन आप अपने यूट्यूब चैनल पर गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
15. डिलीवरी बॉय बनकर
आज के समय में डिलीवरी बॉय की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए अगर आपके पास खुद की बाइक है, तो आप डिलीवरी बॉय बन सकते है और Bina Paise Lagaye Paise कमा सकते है। Amazon, Flipkart, Meesho, Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों से आप आसानी से डिलीवरी बॉय की जॉब ले सकते है। डिलीवरी बॉय की जॉब करके आप हर महीने 17 हजार से 30 हजार रुपये कमा सकते है।
16. ऑफलाइन जॉब करके
इस लेख का अंतिम तरीका ऑफलाइन जॉब है। अगर आपके अंदर कोई स्किल है, तो आप किसी दुकान या कंपनी में जॉब ले सकते है। जैसे कि आप किसी कपड़े की दुकान में काम कर सकते है, कॉल सेंटर की जॉब कर सकते है आदि। इस तरह आप ऑफलाइन जॉब करके हर महीने 12 हजार से 20 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है। वो भी Without Investment के।
FAQs – Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
प्रश्न 1. बिना पैसे के गूगल से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: आप ब्लोगिंग, ऑनलाइन सर्वेक्षण, यूट्यूब चैनल, सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर इत्यादि तरीकों से बिना पैसे के गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
प्रश्न 2. बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: Winzo, MPL, Big Cash, Rozdhan, Rush Ludo इत्यादि अपने यूजर्स को फ्री में भी गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका देती है। आप इन ऐप्स में बिना पैसे लगाए गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
प्रश्न 3. बिना पैसे लगाए तुरंत पैसा कैसे कमाए?
उत्तर: अगर आप बिना पैसे लगाए तुरंत पैसा कमाना चाहते है, तो ऑनलाइन सर्वेक्षण, फ्रीलासिंग, कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन गेम, डिलीवरी बॉय आपके लिए फायदेमंद ऑप्शन हो सकते हैं।
प्रश्न 4. मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन सर्वेक्षण, सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर, ऑनलाइन गेम, कैप्चा टाइपिंग जॉब इत्यादि तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्हें भी पढें:
- Binance App से पैसे कैसे कमाएं?
- 20 रियल पैसे कमाने वाले ऐप्स
- Chatgpt से पैसे कैसे कमाएं
- Google से पैसे कैसे कमाएं
- Whatsapp चैनल से पैसे कैसे कमाएं
- Drop Shipping से पैसे कैसे कमाएं
- 18 डॉलर कमाने वाले ऐप्स
- Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं
- Online Paise Kaise Kamaye
- Video Dekhkar Paisa Kamane Wala Apps
Conclusion – Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
आज हमने इस लेख में 15+ बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जाना, लेकिन इंटरनेट पर इनके अलावा कुछ और भी पैसे कमाने के तरीके मौजुद है जिनसे आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते है। इसमें वर्चुअल असिस्टेंट, डाटा एंट्री जॉब, यूआरएल शॉर्टनर, प्रुफ रिडिंग जॉब आदि शामिल हैं।
अंत में, अगर आपके मन में इस टॉपिक से संबधित कोई प्रश्न रह गया है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से बेझिझक पूछ सकते हैं।
-
Earn Money online2 weeks ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance11 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance8 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs8 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online2 weeks ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online7 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs11 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Earn Money online3 weeks ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs7 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Jobs11 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane