Earn Money online
Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2025 | Blogging Kya Hai?
Blogging Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Neil Patel के बारे में जानते है जिन्हें ब्लॉगिंग क्षैत्र का किंग माना जाता है। क्योंकि यह अपने ब्लॉग से हर महीने करोड़ों रुपये कमाते है, और यह बिल्कुल सच है। आप भी ब्लॉगिंग से लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते है, बशर्ते आपको अपना एक अच्छा ब्लॉग बनाना होगा। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊँगा कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye?
बहुत सारे लोग 2025 में ब्लॉगिंग को Dead समझ रहे हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि ब्लॉगिंग से अब हम पैसे नहीं कमा सकते है। लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि आज भी बहुत सारे Beginner’s Blog गूगल पर रैंक कर रहे है, और तो और वे पैसे भी कमा रहे है। अत: आप भी अपना ब्लॉग शुरू करके पैसे कमा सकते है, क्योंकि ब्लॉगिंग का करियर कभी खत्म नहीं हो सकता है।
इस आर्टिकल में, मैं आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके बताऊंगा, जैसे कि एडसेंस, स्पोंसर्शिप, एफिलिएट मार्केटिंग आदि। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Blogging क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
Blogging क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा तरीका है। ब्लॉगिंग में आपको अपना एक ब्लॉग बनाना पड़ता है, जिसके बाद आपको इसमें अपने विचार, अनुभव और ज्ञान के आधार पर आर्टिकल लिखने पड़ते है। आप इसे एक तरह से डिजिटल डायरी समझ सकते है, जिसमें आपको रेगुलर ब्लॉग पोस्ट लिखने पड़ते है, और इसी को ब्लॉगिंग कहा जाता है।
ब्लॉग की मदद से आप अपने विचार, अनुभव और ज्ञान से लोगों की मदद कर सकते है। अगर आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक करते है, और आपके ब्लॉग पर लाखों Visitors आते हैं तो आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए अनेक तरीके हैं, जैसे कि गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप आदि। इन तरीकों की मदद से आप ब्लॉगिंग में महीने के 3 से 4 लाख रुपये कमा सकते है। यहां पर मैं आपको इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताऊंगा, इसलिए आर्टिकल अंत तक पढ़े।
Blogging के लिए Topic (Niche) कैसे सेलेक्ट करें
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग यानी वेबसाइट बनानी होगी। और वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी। लेकिन इससे पहले आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Niche सेलेक्ट करना होगा, जिस पर आप अच्छा खासा कंटेंट लिख सके।
उदाहरण के लिए मेरा ब्लॉग “Online Money Making” Niche पर है, जहां पर मैं रोज़ाना ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित ब्लॉग पोस्ट यानी आर्टिकल पब्लिस करता हूँ। इसी तरह आपको भी अपना एक Niche सेलेक्ट करना होगा। मेरी सलाह है कि आप एक ऐसा Niche या टॉपिक सेलेक्ट करें जिसमें आप अच्छा कंटेंट लिख सके।
चलिए मैं आपको 2025 के अनुसार कुछ बेहतरीन Niches के बारे में बताता हूँ।
Food Blog
Travel Blog
Motivation Blog
Education Blog
News Blog
Tech Blog
Jobs Blog
Finance Blog
AI Blog etc.
लेकिन अगर आप 2025 में किसी Broad Niche पर काम करेंगे तो आपको शायद सफलता नहीं मिलेगी। इसलिए आप उपरोक्त Niche में भी Micro Niche को सेलेक्ट करें। उदाहरण के लिए आप “Food” Niche में Keto-friendly desserts, Low-carb snacks, Authentic Mexican street food, या Healthy smoothie recipes जैसी माइक्रो निच पर काम कर सकते है।
अपना खुद का Blog कैसे बनाए
Blogging Se Paise Kaise Kamaye, यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि Blog यानी वेबसाइट कैसे बनाए। अब आप सोच रहे होंगे कि वेबसाइट बनाने के लिए Coding आनी चाहिए, लेकिन यह जरूरी है। आप बिना कोडिंग के भी वेबसाइट बना सकते है।
आपको केवल डोमेन और होस्टिंग खरीदनी होगी, जिसके लिए Hostinger एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। क्योंकि यहां पर आपको डोमेन और होस्टिंग एक साथ मिल जाएंगे।
चलिए मैं आपको Hostinger की मदद से Website बनाने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले दी गयी लिंक को क्लिक करके Hostinger की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
- अब आपको “Hosting” > “Web Hosting” को सेलेक्ट करना है।
- यहां पर आपको चार अलग-अलग तरह के प्लान दिखेंगे, जैसे Single, Premium, Business, और Cloud Startup. अगर आप Beginner है तो आपको Premium प्लान चुनना है जिसमें आपको 1 फ्री डोमेन मिलेगा।
- Plan Choose करके अपने Google Account या Email Address और Password डालकर आगे बढें.
- अब अगले पेज में अपना नाम मोबाईल नंबर, Country, Address और पिन कोड डालकर Continue बटन पर क्लिक करें!
- अब आपको 12 months का Time period चुनना है, और फिर इस Coupon Code “1BHANUBABA949” को Add करना है, जिससे आपको 20% तक का डिस्काउंट मिलेगा।
- इसके बाद आपको आगे बढ़ना है। और अपना Payment कंप्लिट करना है। जहां Card, UPI, Paytm, Net Banking और Paypal में से किसी भी पैमेंट मैथड से पैमेंट कर सकते है!
- अब आप Hostinger के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको Claim Domain पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको अपने Niche से संबंधित एक Domain Name सर्च करना है, जैसे कि jobriyababa.in
- डोमेन लेने के बाद आपको वापिस होम पेज पर जाना है और अपनी Premium Hosting को Setup करना है।
- इसमें आपको आगे बढ़ते जाना है और WordPress के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- वर्डप्रेस की मदद से आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपनी कंप्लिट वेबसाइट बना सकते है, जिसके लिए आपको अपने डोमेन का नाम, एडमिन का नाम, और पासवर्ड देना है। और फिर एक Theme को सेलेक्ट करके Install बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी।
- आपको अपने डोमेन के पीछे “/wp-admin” लिखना है, जिसके बाद आप अपने वेबसाइट के डेशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
- यहां पर आप Post के सेक्शन में “Add New” पर क्लिक करके नयी पोस्ट लिख सकते है।
इस तरह आप अपना एक ब्लॉग बना सकते है, लेकिन ब्लॉग बनाना ही काफी नहीं है। अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको On-Page SEO, Off-Page SEO और Technical SEO सीखना होगा।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक ब्लॉग यानी वेबसाइट बनाना होगा, जिसके लिए आप Wordpress को इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर कंटेंट डालना होगा, और फिर अपनी वेबसाइट को Google में इंडेक्स करवाना होगा। अगर आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग आने लगते है तो उसके बाद आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते है।
1. Google AdSense से पैसे कमाए
Google AdSense एक Ad Network Program है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते है और पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Google की Guidelines के अनुसार अपने आर्टिकल्स लिखने होंगे। इसके बाद इन सभी आर्टिकल को Google Search Console की मदद से गूगल में इंडेक्स करवाने होंगे।
ये सब करने के बाद आपको Google AdSense का अकाउंट बनाना होगा, और अपनी वेबसाइट को Approval के लिए आगे भेजना होगा। अगर आपकी वेबसाइट अप्रूव हो जाती है तो उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर Google की Ads (विज्ञापन) दिखाकर पैसे कमा सकते है।
अगर आपकी वेबसाइट पर High CPC वाली Ads दिखाई जाती है और हर महीने 1,00,000 का ट्राफिक ले आते है तो आप महीने में 1 लाख से 3.5 लाख रुपये आराम से कमा सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक भी अच्छा खासा होना चाहिए। अगर आपके ब्लॉग पर एक दिन में 1000 से 1200 का ट्रैफिक आता है तो आप इससे एक दिन में 800 से 1000 रुपये कमा सकते है।
चलिए मैं आपको Google AdSense के अलावा अन्य Ad Network के बारे में बताता हूँ।
PubMatic
InMobi
OpenX
Sovrn etc.
2. Sponsorship लेकर पैसे कमाए
Blogging से पैसे कमाने के लिए एक और मजेदार तरीका Sponsorship है जिसकी मदद से आप 10,000 से 10,00,000 रुपये बड़े आराम से कमा सकते है। अगर आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा पॉपुलर है तो आप 10 लाख रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है।
दरअसल स्पोंसर्शिप में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रमोशन के लिए पॉपुलर ब्लॉग की तलाश करती हैं, जो उनके प्रोडक्ट या सर्विस का अच्छे से प्रमोशन कर सके। अगर आपके ब्लॉग पर लाखों का ट्रैफिक आता है तो आपको स्वत: ही स्पोंसर्शिप के लिए कंपनियों के ऑफर्स आ जाएंगे।
इसके बाद आप अपनी Blog Value के आधार पर पैसे चार्ज कर सकते है। अगर कंपनी मान जाती है तो उसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन अपने ब्लॉग पर करना होगा।
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing भी एक बहुत अच्छा तरीका है, जिससे आप महीने 1 से 3.5 लाख रुपये आराम से कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या उनकी सर्विस को ऑनलाइन बेचना पड़ता है। इसके लिए आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगी, जिसे आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में शेयर करनी है।
अगर कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ते वक्त आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है, और उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले आपको उसका एफिलिएट कमीशन मिलेगा। इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से आसानी से पैसे कमा सकते है, और वो भी बिना पैसे खर्च किए।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा, जैसे कि…
Amazon Associate
Flipkart Affiliate Program
Amyntra Affiliate Program
vCommision
ClickBank
BigRock Affiliate
Reseller Club etc.
4. E-book बेचकर पैसे कमाए
आप अपने ब्लॉग की मदद से ई-बुक बेचकर भी पैसे कमा सकते है। ई-बुक का मतलब “ईलेक्ट्रोनिक बुक” होता है, जिसे हम केवल डिजिटल रुप में पढ़ सकते है। आजकल बहुत सारे ई-बुक को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग ई-बुक को बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर आपको लिखना पसंद है तो E-book लिख सकते है। और फिर अपनी ई-बुक का प्रमोशन आप अपने ब्लॉग पर कर सकते है। आप अपनी ई-बुक को Amazon की मदद से बेच सकते है। मतलब आप अपनी ई-बुक को अमेज़न पर इंडेक्स कर सकते है। इसके बाद आप अपनी ई-बुक की एफिलिएट लिंक अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते है।
अगर आपकी ई-बुक वर्ल्ड लेवल पर बहुत ज्यादा पढ़ी जाती है तो आप हर बुक की रॉयल्टी पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आप ई-बुक बेचकर रोजाना 1500 से 2000 रुपये आराम से कमा सकते है।
नोट: आप ब्लॉग की मदद से ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते है।
5. Online Product Sell करके पैसे कमाए
आप अपने ब्लॉग की मदद से फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर मस्त पैसे कमा सकते है, बशर्ते आपका ब्लॉग पॉपुलर होना चाहिए। अगर आपके ब्लॉग पर रोज़ाना 10,000 Visitors आते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि आपको केवल उन्हीं प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है, जो आपकी Niche से संबंधित है।
अगर आपका खुद का प्रोडक्ट है तो आप उसे अपने ब्लॉग की मदद से बेचकर अपने बिजनेस को कई गुना अधिक बढ़ा सकते है। इसके अलावा अगर आप कोई प्रोडक्ट नहीं बेचते है तो ऐसे में आप अन्य दुकानदार या कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सकते है। इसके लिए आपको प्रोडक्ट से संबंधित एक ब्लोग पोस्ट लिखना है, जिसमें आपको प्रोडक्ट की डिटेल्स और रिव्यूज के बारे में बताना है।
इसके बाद अगर किसी भी व्यक्ति को प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा। और इसके बदले कंपनी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दे देगी।
6. Guest Post देकर पैसे कमाए
बहुत सारे छोटे ब्लॉगर अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए बड़े ब्लॉगर के साथ Collaboration करते है। मतलब इस तरह के ब्लॉगर बड़े ब्लॉगर के लिए Guest Post लिखते है और उस गेस्ट पोस्ट में अपने ब्लॉग की लिंक देते है। इसके बाद बड़े ब्लॉगर उस गेस्ट पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिस करते है। इससे आपको एक Strong Backlink मिल जाती है।
कुछ लोग Guest Post बिल्कुल फ्री में देते है, लेकिन कुछ लोग Guest post के लिए चार्ज करते है। अंत: अगर आपके ब्लॉग की वैल्यू काफी ज्यादा है तो आप प्रत्येक गेस्ट पोस्ट के लिए 1000 से 10,000 रुपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आप जब भी Guest post देते है तो यह जरूर चेक करें कि छोटे ब्लॉगर द्वारा दिया गया आर्टिकल बिल्कुल Genuine होना चाहिए।
वैसे आप अपने समान वैल्यू वाले ब्लॉग के साथ कोलेबोरेशन कर सकते है, जिसकी मदद से दोनों ब्लॉग को फायदा होगा। Collaboration से आप Influencers लोगों के साथ Relationships बना सकते है, जिससे आपको आगे बहुत फायदा होगा।
नोट: आप छोटे ब्लोगर्स को केवल बैकलिंक्स देकर भी पैसे कमा सकते है।
7. URL Shortener से पैसे कमाए
URL Shortener एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी Long URL को छोटा कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस टूल की मदद से आप पैसे भी कमा सकते है। आपको सबसे पहले किसी भी एक अच्छे URL Shortener प्रोग्राम को ज्वॉइन करना है। इसके बाद आपको इसमें किसी भी वेब पेज के यूआरएल को छोटा करना है, जैसे मूवी डाउनलोड का पेज, सॉन्ग डाउनलोड का पेज, या कोई भी अन्य वेब पेज।
अब आपको इस URL को अपने ब्लॉग पर शेयर करना है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है तो उसे कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे। आपका विजिटर इन विज्ञापन को स्किप करके मुख्य वेब पेज पर पहुंच सकता है। लेकिन जैसे ही आपका विजिटर उस लिंक पर क्लिक करेगा, आपको उसका पैसा मिल जाएगा।
इस तरह आप URL Shortener की मदद से मजे में पैसे कमा सकते है। अधिकतर URL Shortener वेबसाइट आपको 1000 क्लिक पर $7 से $20 तक देती है। इसलिए आपको अपनी लिंक पर ज्यादा से ज्यादा clicks लाने हैं। चलिए मैं आपको कुछ सबसे बेहतरीन URL Shortener Websites के बारे में बताता हूँ, जो निम्नलिखित हैं:
Shorte.le
Adf.ly
Short.am
Lnkiy
Za.Gi etc.
8. Refer and Earn ऐप से पैसे कमाए
Blogging से पैसे कमाने का यह सबसे आसान और मजेदार तरीका है, क्योंकि इसमें आपको केवल कुछ ऐप्स की रेफरल लिंक को देना पड़ता है। इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक की मदद से उस ऐप को इस्तेमाल करते है तो आपको उस रेफर के बदले मस्त पैसे मिलेंगे।
इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे Refer and Earn Apps मिलेंगे जिसकी मदद से आप प्रति रेफर 30 रुपये से 300 रुपये कमा सकते है। अगर आप ट्रेडिंग ऐप को रेफर करते है तो आप प्रति रेफर 500 से 1000 रुपये कमा सकते है। इसके अलावा अगर आप गेमिंग ऐप को रेफर करते है तो आप लाइफटाइम तक रेफ्री के इन्वेस्टमेंट का कुछ प्रतिशत कमीशन कमा सकते है।
चलिए मैं आपको कुछ बेहतरीन Refer and Earn Apps के बारे में बताता हूँ जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
Amazon Pay
Swiggy
RozDhan
Zerodha
CRED etc.
9. Paid Reviews देकर पैसे कमाए
अगर आपके ब्लॉग पर लाखों का ट्रैफिक आता है तो आप अपने ब्लॉग पर लोगों के फिजिकल और डिजिटल प्रोडक्ट का रिव्यू लिखकर पैसे कमा सकते है। आजकल बहुत सारी कंपनियां अपने कस्टमर का विश्वास जीतने के लिए Paid Reviews लिखवाती है, ताकि लोग इस तरह के रिव्यूज को पढ़कर प्रोडक्ट पर विश्वास करें।
अत: अगर आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा तो कंपनियां स्वत: ही आपके पास आएगी। इसके बाद कंपनी आपको प्रोडक्ट देगी, जिसका आपको Real Review करना होगा। इसके बदले कंपनी आपको अच्छा खासा पैसा देगी। कुछ कंपनियां तो एक रिव्यू के लिए लाखों रुपये भी देती है। लेकिन आपके ब्लॉग की वैल्यू जितनी ज्यादा होगी, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
10. Donations और Crowdfunding से पैसे कमाए
अगर आप अपने ब्लॉग की मदद से लोगों की मदद करते है तो आप उनसे Donations या Crowdfunding (जन-सहयोग) की मदद से पैसे कमा सकते है। दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग है जो आपकी मेहनत के लिए आपको डोनेशन या क्राउफंडिंग देने के लिए तैयार बैठे हैं। आपको केवल Valuable जानकारी देनी है, जिसके बाद लोग अपनी मर्जी से आपको पैसे देंगे।
यह ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है जिससे आप लोगों की निष्काम मदद भी कर सकते है, और साथ में कुछ पैसे भी कमा सकते है।
11. Blog बेचकर पैसे कमाएं
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने एक और तरीका यह भी है कि आप अपने ब्लॉग को बेच सकते है। अगर आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में एक्सपर्ट बन चुके है तो आप ब्लॉग बनाकर उन्हे बेच सकते है। आप एक ब्लॉग को 10,000 से 90,00,000 रुपये या इससे भी ज्यादा प्राइस में बेच सकते है। इसके लिए आपको अपने ब लॉग को Google AdSense से मोनेटाइज करना होगा।
अगर आपके एडसेंस अकाउंट में “Search Engine” की Ad दिख रही है तो आप इस तरह के अकाउंट को बेचकर हाथ-हाथ लाखों रुपये कमा सकते है। आजकल AdSense Approve Website की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है।
Free Me Blogging Kaise Kare
आप फ्री और पैड दोनो तरीकों से ब्लोगिंग शुरु कर सकते है। जब आप पैड तरीके से ब्लोगिंग शुरु करते है, तो उसमें आपको डोमेन नेम और होस्टिंग के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। हालांकि अगर Hostinger से हॉस्टिंग खरीदते है, तो आपका इनवेस्टमेंट थोड़ा कम हो जाता है।
लेकिन, अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो आप फ्री में भी ब्लोग बना सकते है। दरअसल इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे प्लेटफॉर्म मौजदु है, जो आपको फ्री में ब्लोग बनाने की सुविधा देते है। जैसे कि Blogger, WordPress, Wix, Tumbler आदि। इनमें भी Blogger फ्री में ब्लोगिंग करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है।
फ्री में ब्लोगिंग करके पैसे कैसे कमाएं
- सबसे पहले एक अच्छी सी Niche सेलेक्ट करें।
- उसके बाद Blogger पर अपना ब्लोग बनाएं
- अपने ब्लोग के लिए एक आकर्षक नाम सोचें।
- उसके बाद डोमेन नेम प्राप्त करें।
- उसके बाद अपना ब्लोग सेट करें।
- अपने ब्लोग Google Search Consol में इंडेक्स करवाएं।
- उसके बाद अपने ब्लोग पर रेग्युलर पोस्ट पब्लिश करें।
- गूगल एडसेंस के लिए आवश्यक क्राइटेरिया कंप्लीट करें।
- क्राइटेरियां कंप्लीट होने के बाद गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करें।
- गूगल एडसेंस मिलने के बाद आप गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
जब आपके ब्लोग पर ढ़ेर सारा ट्राफिक आना शुरु हो जाता है, तब आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों से पैसे कमाना शुरु कर सकते है।
NOTE: अगर आप सच में ब्लोगिंग करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपको फ्री ब्लोगिंग के चक्कर में न पड़कर पैड तरीके से ब्लोगिंग करनी चाहिए। पैड तरीके में एडसेंस मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
अपना पहला Blog Post कैसे लिखे
अगर आप ब्लोगिंग से पैसे कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपको Attractive ब्लोग पोस्ट लिखना आना चाहिए। अगर आपका ब्लोग पोस्ट अट्रेक्टिव व हेल्पफुल है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि फ्री में ब्लोगिंग कर रहे हो या फिर पैड। इसलिए अगर आप अट्रेक्टिव ब्लोग पोस्ट लिखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का ध्यान रखें-
- सबसे पहले अपनी ब्लोग पोस्ट के लिए टॉपिक और की-वर्ड रिसर्च करें।
- उसके बाद Competitors के ब्लोग पोस्ट को Analyze करें।
- एनालाइज़ करने के बाद अपने ब्लोग के लिए आउटलाइन तैयार करें।
- अपने ब्लोग पोस्ट के लिए एक आकर्षक हैडलाइन लिखें।
- अब रिडर्स को पढ़ने के लिए मजबूर कर देने वाला इंट्रो लिखें।
- इंट्रो लिखने के बाद अपने ब्लोग पोस्ट का मैन कंटेंट लिखना शुरु करें।
- अंत में निष्कर्ष लिखकर अपने ब्लोग पोस्ट को कंप्लीट करें।
NOTE:
- एक बड़ा Paragraph लिखने के बजाय अपने कंटेंट को Sub Headings में बांटे।
- ब्लोग पोस्ट में छोटे-छोटे पैरेग्राफ लिखें और उसमें केवल Useful information ही लिखें।
- ब्लोग पोस्ट में किसी एक शब्द को बार बार न आने दें और बेमतलब के शब्दों हटा दे।
- अपने ब्लोग पोस्ट में कंटेंट को एक्टिव वॉयस में लिखना चाहिए।
- पोस्ट को आकर्षक बनाने के लिए विज़ुअल एलीमेंट्स का उपयोग करें। जैसे कि फोटो, ग्राफ्स, विडियोज़ आदि।
ब्लोगिंग से कितने पैसे कमा सकते है
इस सवाल का जवाब, इस बात पर निर्भर करता है कि आपके ब्लोग पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर कितने क्लिक आते है। जितने अधिक विजिटर आपके ब्लोग पर आएंगे और विज्ञापनों पर क्लिक करेंगे। आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे। फिर भी, अगर हम औसत कमाई की बात करें तो आप ब्लोगिंग करके हर महीने 10 हजार से 1.5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
क्या 2025 में ब्लॉगिंग शुरू करनी चाहिए
हालांकि Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का शानदार तरीका है, लेकिन 2023 के बाद गूगल के अपडेट्स के कारण काफी सारे ब्लोग की रैकिंग प्रभावित हुई है। इसके बाद काफी सारे लोगों के मन में यह प्रश्न आ रहा है कि क्या 2025 में ब्लोगिंग शुरु करनी चाहिए या नहीं?
इसलिए मैं आपको बता दूं कि ब्लोगिंग Blogging अभी भी पैसे कमाने का एक शानदार जरिया है। लेकिन, इसके लिए आपको यूजर्स को क्वालिटी कंटेंट देना होगा। कंटेंट यूजर फ्रेंडली होना चाहिए। एआई का उपयोग बिल्कुल ना करें और ना ही कॉपी पेस्ट कंटेंट पब्लिश करें।
इन्हें भी पढें:
- Binance App से पैसे कैसे कमाएं?
- 20 रियल पैसे कमाने वाले ऐप्स
- Chatgpt से पैसे कैसे कमाएं
- Google से पैसे कैसे कमाएं
- Whatsapp चैनल से पैसे कैसे कमाएं
- Drop Shipping से पैसे कैसे कमाएं
- 18 डॉलर कमाने वाले ऐप्स
- Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं
- Online Paise Kaise Kamaye
- Video Dekhkar Paisa Kamane Wala Apps
FAQs
प्रश्न 1. क्या 2025 में ब्लोगिंग अभी भी आकर्षक है?
उत्तर: हां, ब्लोगिंग 2024 में भी फायदेमंद है। बशर्ते आपका कंटेंट यूनिक, हेल्पफुल और गूगल की गाइडेंस के अनुसार होना चाहिए।
प्रश्न 2. ब्लोग बनाने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर: खुद का ब्लोग बनाने में कम से कम 3000 रुपये तक का खर्चा आता है।
प्रश्न 3. 1000 व्यूज के लिए ब्लोगर कितना भुगतान करता है?
उत्तर: भारतीय ब्लोग पर 1000 व्यूज आने पर पर लगभग $10 से $15 कमाए जा सकते है।
Conclusion (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)
2025 में भी ब्लोगिंग पैसे कमाने का रोमांचक तरीका है। आप ब्लोगिंग शुरु करके ऊपर बताए गए 11 तरीकों से पैसे कमाना शुरु कर सकते है। इसके अलावा मेरी राय है कि आप पैड तरीके से ही Blogging शुरु करें।
इससे हटकर आज हमने इस लेख में जाना कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye? अगर अभी आपके मन में इस टॉपिक से संबधित कोई प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।
-
Earn Money online2 weeks ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance11 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance8 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs8 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online2 weeks ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online7 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs11 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Earn Money online3 weeks ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs7 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Jobs11 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane