Finance
CGTMSE Loan Yojana: पढाई और बिजनेस के लिए घर बैठे मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन
CGTMSE Loan Yojana: सरकार के द्वारा वर्ष 2000 में Micro और Small एंटरप्राइजेज के लिए CGTMSE Loan Yojana की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत कोई भी बिजनेसमैन अपने व्यापार के लिए दो करोड़ तक का लोन बिना किसी कॉलेटरल सिक्योरिटी के आसानी से ले सकता है।
सरकार उन सभी बैंक को क्रेडिट का गारंटी देता है जो कि MSME सेक्टर में लोन देते हैं। सरकार आपको बिना किसी गारंटी के अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन देती है। बशर्ते आपका बिजनेस ऐसा होना चाहिए जो आपके लिए और लोगों के लिए वैल्युएबल हो। आप उसे बिजनेस की मदद से बैंक का ब्याज सहित मूलधन भी चुका सके।
इसलिए यदि आप CGTMSE Loan Yojana के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आगे इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि CGTMSE Loan Yojana से लोन कैसे लेते हैं, योग्यता और जरूरी दस्तावेज क्या-क्या होते हैं। तो पूरी जानकारी जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूरत पढ़े।
CGTMSE Loan Yojana Kya Hai
बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो कि अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद में नौकरी नहीं करना चाहते हैं बल्कि अपना खुद का कोई भी स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए उनको लोन की आवश्यकता होती है और जब भी आप लोन लेने के लिए बैंक के पास जाते हैं तो बैंक आपसे कॉलेटरल सिक्योरिटी मांगता है। बिना कॉलेटरल सिक्योरिटी के आपको लोन नहीं मिलता है तो इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार ने CGTMSE Loan Yojana की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत सरकार आपके बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान करती है और इस योजना के तहत गारंटी कवर भी प्रदान किया जाता है तो कोई भी बिजनेसमैन अपने बिजनेस के लिए दो करोड रुपए तक का लोन आसानी से किसी भी बैंक से CGTMSE Loan Yojana के तहत ले सकता है। इस योजना के तहत लोन की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होती है।
CGTMSE के तहत कौन-कौन से बैंक लोन देते है?
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक( Regional Rural Banks)
- नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी(Non Banking Financial Company)
- स्मॉल फाइनेंस बैंक(Small Finance Banks)
- राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम(National Small Industries Corporation)
- उत्तर पूर्वी विकास वित्त निगम लिमिटेड (North Eastern Development Finance Corporation Ltd.)
CGTMSE लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- CGTMSE Application Form
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- बैंक से लोन की कॉपी
- लोन कवरेज फॉर्म
- बिजनेस प्लान रिपोर्ट
इसके अलावा जब आप बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपको अन्य जरूरी दस्तावेज भी बताए जाते हैं।
CGTMSE के तहत लोन कैसे ले?
CGTMSE के तहत हर एक छोटे-बड़े बिजनेसमैन को 2 करोड रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है और यदि हम इसमें गारंटी फीस की बात करें तो मात्र 1.5% ही गारंटी फीस ली जाती है तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं।
1)- Business Setup
CGTMSE के तहत लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनीया फिर किसी भी गवर्नमेंट बिजनेस सर्टिफिकेट के साथ में बिजनेस की शुरुआत करनी होगी और उसके लिए आपको मंजूरी सर्टिफिकेट भी बनवाना होगा। इसके साथ-साथ आपको इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बनवाना है।
2)- Business Plan
अब आपके पास में अपने बिजनेस का पूरा का पूरा प्लान होना चाहिए कि आप किस तरह से अपना बिजनेस शुरू करने वाले हैं। आपके बिजनेस में कौन-कौन सी प्रोडक्ट होने वाले हैं, आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं या फिर ऑफलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं। इस तरह से आपको अपना पूरा बिजनेस प्लान तैयार करना होता है।
3)- बैंक से लोन प्राप्त करें
इसके बाद में अगले स्टेप में आपको बैंक में अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर के जाना होगा। बैंक आपके पूरे डॉक्यूमेंट के साथ आपके बिजनेस का पूरा विश्लेषण करता है और फिर उसके बाद में आपको लोन के लिए मंजूरी देता है।
यदि हम इस लोन योजना की बात करें तो इसके अंतर्गत लगभग 130 बैंकों को शामिल किया गया है, जिनमें सभी प्राइवेट, सरकारी, ग्रामीण, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के शामिल किए गए हैं तो आप इनमें से किसी भी बैंक के तहत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इन्हें भी जरूर पढें:
निष्कर्ष – CGTMSE Loan Yojana
आज इस लेख में हमने जाना है ” CGTMSE Loan Yojana Kya Hai, CGTMSE Loan Yojana Apply Online 2024 ” उम्मीद करते हैं की आप सभी इस योजना के तहत लोन की प्रक्रिया के बारे में जान गए होंगे।
यदि आप भी अपने बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी बैंक के चक्कर नहीं लगाने है बल्कि आपको इस योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई करना होगा और CGTMSE Loan Yojana के तहत अप्लाई कैसे करते हैं? इसके बारे में इस लेख में हमने आपके साथ पूरी जानकारी साझा कर दी है।
यदि फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमको नीचे कमेंट करके बता सकते हैं और यदि इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
FAQs – CGTMSE LOAN
1)- CGTMSE की फुल फॉर्म क्या है?
CGTMSE की फुल फॉर्म ” Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises ” है।
2)- CGTMSE के तहत कितना कवरेज मिलता है?
CGTMSE के तहत लोन लेने पर आपको लगभग 75% तक का कवरेज मिलता है। यानी कि यदि आप अपने बिजनेस के लिए एक करोड रुपए का लोन लेते हैं तो आपको 75 लाख रुपए तक का कवरेज मिलता है।
3)- CGTMSE की फीस क्या है?
CGTMSE सरकार के द्वारा चलाई गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत सभी छोटे और बड़े बिजनेसमैन को क्रेडिट गारंटी पर लोन दिया जाता है।
-
Earn Money online9 months ago20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance2 years agoPMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance2 years agoSBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs2 years agoPatwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online10 months agoINSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online10 months agoWhatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs2 years agoAadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Jobs2 years agoपटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane
-
Earn Money online10 months agoDollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs1 year agoवनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
