Connect with us

Earn Money online

INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Published

on

instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye: आजकल Instagram हर किसी के फोन में होता है, और जब से भारत में Tiktok बैन हुआ है तब से ये और भी ज्यादा प्रसिध्द हो गया है। ज्यादातर लोग फोटो अपलोड करने और Reels विडीयो देखने के लिए ही इसका इस्तेमाल करते है लेकीन क्या आप जानते है की INSTAGRAM से पैसे भी कमा सकते है.

अगर आप भी जानना चाहते है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पुरा जरुर पढें. इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 6 ऐसे तरीके बताएं है जिनसे आप आसानी से घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है.

Instagram से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी हैं, की हमें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए ऐसी कौनसी शर्तें हैं जिन्हें हमें पुरा करना होगा?

instagram से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम का एक अकाउंट बनाना होगा फिर इसे Grow करना होगा. इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होगा.

1. किसी एक Catagory को चुनें

इंस्टाग्राम पर यदि आप मिक्स Mix Catagory के फोटो या वीडियो डालेंगे तो आपके ग्रो होने की संभावनाएं काफी कम रहेगी. लेकिन अगर आप एक खास कैटेगरी को टारगेट करके कंटेंट अपलोड करोगे तो आपका अकाउंट जल्दी Grow होगा.

जैसे कि अगर आपको Finance की अच्छी जानकारी है तो आप सिर्फ Finance के बारे में ही कंटेंट अपलोड करें.

2. Regular कंटेंट अपलोड करें

अगर आप इंस्टाग्राम पर जल्दी ग्रो करके फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नियमित रूप से फोटो और Reels अपलोड करने होंगे.

अगर आप रोजाना 1 फोटो और 1 Reel अपलोड कर सकते हैं तो इसे निरंतर जारी रखिए, जब तक कि आपके पास अच्छा फॉलोअर बेस नहीं हो जाता.

3. Trending साउंड का इस्तेमाल करें

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Reels अपलोड करते समय ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग साउंड का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से आपकी Reel वायरल होने की संभावना रहती है.

4. Hashtag का इस्तेमाल करें

Instagram पर फोटो या विडीयो अपलोड करते समय Trending Hashtag के साथ साथ अपनी Catagory से जुडें Hashtag भी जरुर डालने चाहिए.

5. Collaborate का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर Reels अपलोड करते समय आपकी Catagory से जुडे़ दुसरे लोगों को Collaborate जरुर भेजें. अगर सामने वाला इसे स्विकार कर लेता है तो वो Reel आप दोनों के फॉलोअर्स को दिखेगी.

6. AI Voice का इस्तेमाल करें

अगर आप बिना चेहरा दिखाए Faceless Reels बनाना चाहता है या आपकी आवाज अच्छी नहीं है तो आप AI Voice का इस्तेमाल करके ओडियो बना सकते है जिसे बाद बाद में एडिट करके विडीयो यानी Reel का रुप दे सकते है

इंस्टाग्राम पर ऐसे लाखों अकाउंट बन चुके है जो सिर्फ AI Voice का ही इस्तेमाल करते है. और कई लोगों ने इस ट्रीक से लाखों फॉलोअर भी बना लिए है. एआई वॉइस बनाने के लिए Elevenlabs Ai Tool का इस्तेमाल कर सकते है. जहां पर आप टैक्स्ट टाइप करके उसका ओडियो जनरेट कर सकते है.

7. Reels में वीडियो क्लिप जोडे़ं

आप Reel को जितना अच्छे से एडिट करेंगे उतने ही ज्यादा समय तक लोग आपकी रील को देखेंगे. और अगर आपकी रील्स पर 60% से ज्यादा Watchtime मिल जाता है तो आपकी रील के वायरल होने की संभावनाएं काफी बढ जाती है.

रील पर वॉचटाइम बढाने के लिए आप रील से संबधिंत विडीयो को जोड़कर विडीयो को आकर्षक बना सकते है. इसके लिए आप Pixabay और Pexel जैसी वेबसाइट से लाखों फोटो और विडीयो क्लिप फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

8. अपनी रील्स को फेसबुक पर शेयर करने को Allow करें

आप इंस्टाग्राम में एक सेटिंग ऑन करके अपनी रील को फेसबुक वाली ऑडियंस को भी दिखा सकते हो. मतलब इस सेटिंग को ऑन करने के बाद इंस्टाग्राम आपकी रील का फेसबुक पर भी सुझाव देगा.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ये सेटिंग ऑन कर सकते है. > Setting & Privacy > sharing and Remixes > Recommend on Facebook > On

अगर आप इन उपर बताए गए तरीकों को सही से फॉलो करते हैं तो आपका अकाउंट काफी जल्दी ग्रो होना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढाने के टिप्स भी पढ सकते है!

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का कोई Creteria नहीं है लेकीन फिर भी जब आपका अकाउंट ठीक-ठाक ग्रो हो जाता है तो आप इससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.

आप नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं:-

1. Reels Bonus से पैसे कमाएं

Instagram ने हाल ही में Reels मोनेटाइज करना शुरु कर दिया है, हालांकी अभी तक यह ऑप्शन सभी Creator को नहीं मिला है. लेकीन धीरे धीरे सभी Creator को यह सुविधा मिलने वाली है.

Reels Bonus में अभी फिलहाल एक Creator को 5000 डॉलर तक कमाने का मौका दिया जा रहा है. लेकीन अब धीरे धीरे इंस्टाग्राम इस सुविधा को भी बंद करने जा रहा है. अगर आप डॉलर में कमाई करना चाहते है तो इंस्टाग्राम के अलावा भी कई ऐसे Dollar Kamane Wale App है, जिनसे आप अच्छा पैसा बना सकते हो.

2. Refer And Earn करके

आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स बहुत जल्दी वायरल हो जाती है ऐसे में आप मार्केट में रेफर एंड अर्न वाले एप्प का अपनी रील में प्रमोशन करके अच्छे पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आप अपना Refer Link आईडी के बायो में दे सकते है और विडीयो में बता सकते है कि बायो में लिंक दिया हुआ है.

जैसे आप यहां देख सकते है मैंने Navi Peraonal Loan एप्प को इंस्टाग्राम रील के माध्यम से रेफर करके 197000 रूपये कमाए है.

इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए

इसके आलावा मैने Binance App को रेफर करके भी लगभग $4000 यानी 3,40,000 रुपये कमाए है!

इसके अलावा आप Winzo गेमिंग ऐप को रेफर करके प्रति रेफर 50 से 200 रुपये कमा सकते हो!

3. Brand Promotion करके पैसा कमाए

इंस्टाग्राम पर Brand Promotion कमाई का सबसे लोकप्रिय तरीका है. जब आप किसी एक कैटेगरी मैं अपने अकाउंट को ग्रो कर लेते हैं तो उसी केटेगरी से जुड़े ब्रांड अपने उत्पादों का आपसे प्रमोशन करवाते हैं. जिसके बदले में आपको अच्छी खासी रकम मिलती है.

मान लीजिए आपके अकाउंट की कैटेगरी शेयर मार्केट है तो हो सकता है Upstox या Zerodha जैसे ब्रांड आपसे प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते है.

4. इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके पैसा कमाए

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर हो जाएंगे, तो आपके पास दुसरे लोगों के अकाउंट प्रमोट करने की रिक्वेस्ट आना शुरू हो जाएगी.

आप इन अकाउंट को Story लगाकर या दुसरे तरीकों से Promote कर सकते है जिसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे.

कई बार किसी अकाउंट को प्रमोट करने के लिए आपको सिर्फ उस अकाउंट को फॉलो करना होता है जिसमें आपको कोई मेहनत नहीं करनी होती लेकीन आपको एक अच्छी खासी रकम मिल जाती है.

5. Traffic Convert करके पैसा कमाए

आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को अपने दुसरे सोशल मिडीया हैंडल पर भेज सकते हो, जिससे वो भी ग्रो होंगे. जैसे आप Youtube पर कोई विडीयो अपलोड करने वाले है, तो उसका ट्रेलर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं. और लिंक शैयर करके विडीयो देखने की अपील कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपकी वेबसाइट है तो वहां पर भी Traffic भेज सकते है, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी.

6. इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके Instagram पर अच्छे फॉलोअर के साथ साथ Engagement भी अच्छी है, तो आप अपने अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते है.

जब भी कोई आपका अंकाउट खरीदने के लिए आएगा तो वह Engagement को सबसे ज्यादा अहमियत देगा. इसलिए हमेशा अपनी Catagory से जुडे़ दिलचस्प कंटेट अपलोड करते रहें.

7. Affiliate Marketing से पैसा कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको E Commerce Website पर Affiliate Program में जॉइन होना होगा. जैसे Amazon, Flipcart आदी

फिर अपने अकाउंट की Catagory से जुडे Product को Instagram पर शैयर करना है. अगर कोई आपके लिंक से इन Product को खरीदता है तो आपको Comission मिलता है.

FAQ

प्रश्न 1. इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसा मिलता है?

उत्तर : इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स की कोई लिमिट नहीं रखी गई है, अगर आपके 100 फॉलोअर्स है तब भी आप इससे पैसा कमा सकते है. बस आपके अंकाउट की Engagement अच्छी होनी चाहिये.

प्रश्न 2. instagram 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते है?

उत्तर : Instagram पर लाइक के बदले पैसे नहीं मिलते, अगर आपको किसी ने ऐसा बताया है तो वो बिलकुल झूठ है. अगर कोई Brand आपसे Partnership करले तो वो आपको Views के हिसाब से पैसा दे सकता है, लेकीन लाइक का कोई मतलब नहीं होता.

प्रश्न 3. इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें?

उत्तर: इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने का सबसे आसान तरीका है Trending Sounds पर अपनी Reel बनाएं, ऐसा करने पर आपका विडीयो रातोंरात वायरल हो जाता है.

प्रश्न 4. इंस्टाग्राम रील्स पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय क्या है?

उत्तर : इंस्टाग्राम पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपलोड की गई रील्स काफी वायरल होती है.

प्रश्न 5. इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: इंस्टाग्राम पर चाहे आपके लाखों फॉलोअर हो जाए लेकीन इंस्टाग्राम आपको कभी सीधे बैंक खाते में पैसे नहीं देता, जैसे Youtube देता है. हालांकी आप यहां पर Brand Promotion करके पैसे कमा सकते हो. लेकीन उसके लिए अगर आपका Niche सही होगा तभी Brand आपसे संपर्क करेंगे. साधारणतया अच्छे Niche में जिसके 10,000+ फॉलोअर है तो उसे Promotion मिल सकते है.

प्रश्न 6. इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा टॉपिट सलेक्ट करके अपनी आईडी को ग्रो करना होगा, उसके बाद अपने टॉपिक से संबधित ब्रांड से संपर्क करके उसका प्रचार करके पैसे कमा सकते हो.

प्रश्न 7. इंस्टाग्राम से सैलरी कैसे मिलती है?

उत्तर: अभी फिलहाल इंस्टाग्राम ने सैलरी देना बंद कर दिया है, अगर अभी भी किसी को देता भी है तो बहुत कम देता है.

प्रश्न 8. इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: आप इंस्टाग्राम रील में किसी ब्रांड का प्रमोशन करके, अफिलिएट मार्केटिंग से, अपनी वेबसाइट या ई कॉमर्स स्टोर का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हो.

इन्हें भी पढें:

सारांश – instagram se paise kaise kamaye in hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. साथ ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के टिप्स भी शेयर किऐ है.

अगर आप ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान से फॉलो करते हैं, तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी जल्दी ग्रो होगा और आप यहां से पैसे भी कमाने लग जाएंगे.

उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, पसंद आया हो तो कमेंट जरुर कीजिए और साथ ही अपने दोस्तों में इसे शेयर भी कीजिए. धन्यवाद

1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Dollar Kamane Wala App - 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप - Jobriya Baba - Govt Scheme And Loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending