Earn Money online
Meesho Se Paise Kaise Kamaye | Reselling से कमाए हर महीने 65,000 रुपये
Meesho Se Paise Kaise Kamaye: मीशो एक बहुत अच्छा शॉपिंग प्लेटफॉर्म है, जहां पर सस्ती प्राइस में बहुत सारे अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि मीशो ऐप से आप पैसे भी कमा सकते है। यहां पर मैं आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके बताऊंगा, जिससे आप Meesho से पैसे कमा सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि Meesho App Se Paise Kaise Kamaye, तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़े।
मीशो ऐप की मदद से आप अपने घर बैठे पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको केवल मीशो के प्रोडक्ट को रिसेल करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि Meesho से पैसे कमाने के लिए Reselling के अलावा और भी काफी सारे तरीके हैं, जो मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। इस ऐप की मदद से आप महीने के 65,000 रुपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Meesho App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
Meesho App क्या है
Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है, जिसे रिसेलिंग ऐप भी कहा जाता है। क्योंकि मीशो के प्रोडक्ट को आप दुबारा बेच सकते है और पैसे भी कमा सकते है। मीशो पर आपको लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे, जैसे कि कपड़े, ज्वेलरी, घरेलू सामान, खिलौने, स्किन प्रोडक्ट, इलेक्ट्रोनिक सामान आदि। और तो और यह सभी प्रोडक्ट आपको काफी कम कीमत पर मिलेंगे।
इस एप्लीकेशन को 2015 में Vidit Aatery और Sanjeev Barnwal ने लॉन्च किया था। शुरूआत में मीशो को कोई भी नहीं जानता था, लेकिन आज के समय में यह सबसे पॉपुलर Reselling App बन चुका है। आप मीशो के किसी भी प्रोडक्ट को अपनी प्रोफिट मार्जिन पर बेच सकते है, मतलब 120 रुपये के प्रोडक्ट को 180 रुपये में बेचकर 60 रुपये का प्रोफिट मार्जिन कमा सकते है।
Meesho Se Paise Kaise Kamaye, इसके बारे में हम आगे जानेंगे।
App Name | Meesho: Online Shopping App |
Downloads | 50 Cr+ |
Rating + Reviews | 4.5 Stars (46 L) |
Founder | Vidit Aatrey and Snajeev Barnwal |
Headquarters | Bangalore, Karnataka |
Launch Date | Feb 16, 2017 |
Features | Free delivery, Cash on delivery and Easy returns |
Daily Income | ₹1400 to ₹2200 |
Contact Number | 080–68878782 |
Meesho App की विशेषताएं
मीशो ऐप की निम्नलिखित विशेषताएं है:
- Meesho पर सस्ते और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलते है।
- इसमें बहुत सारे प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी और शिप्पमेंट की सुविधा भी मिलती है।
- मीशो के प्रोडक्ट पर Cash on delivery (COD) की सुविधा भी मिलती है।
- इसमें Easy Return और Refund की सुविधा है।
- यह 100% सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप है।
- इसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।
- मीशो अपने Product के Buy और Sell पर रिवार्ड्स भी देता है।
- इसमें 25% तक का डिस्काउंट भी मिलता है।
- इसमें आप अपनी मर्जी से किसी भी प्रोडक्ट पर प्रोफिट मार्जिन कमा सकते है।
Meesho App को Download कैसे करें
Meesho ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्रकार के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर मैं एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मीशो ऐप डाउनलोड करने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Strore को ऑपन करें।
- अब इसमें Meesho लिखकर सर्च करें।
- पहले ऐप के “Install” बटन पर क्लिक करें।
- अब डाउनलोड कंप्लिट होने तक इंतजार करें।
इस तरह एंड्रॉइड यूजर्स मीशो ऐप को डाउनलोड कर सकते है। और इसी तरह iOS यूजर्स भी अपने ऐप स्टोर से मीशो ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Meesho पर Account कैसे कमाए
Meesho App पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है, जिसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। चलिए मैं आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताता हूँ।
- सबसे पहले आपको Meesho ऐप डाउनलोड करना है, और फिर उसे ऑपन करना है।
- अब आपको इसमें कोई भी एक लैंग्वेज सैलेक्ट करनी है, और “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Verify बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक OTP मिलेगा, जिसे दर्ज करना है और आगे बढ़ना है।
- आपको कुछ प्रमीशन देनी होगी, जिसके बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।
आप अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को कस्टमाइज कर सकते है।
Meesho Se Paise Kaise Kamaye (6 तरीके)
मीशो से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे पैसे कमा सकते है। ये सभी तरीके निम्न लिखित हैं:
1. Meesho Reselling से पैसे कैसे कमाए
Meesho को एक Reselling App भी कहा जाता है क्योंकि मीशो से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। बहुत सारे लोग इस मेथड़ की मदद से पैसे कमा रहे है। आप भी रिसेलिंग से बहुत सारे पैसे कमा सकते है, बशर्ते आपको इसका तरीका समझना होगा।
रिसेलिंग में हम मीशो के प्रोडक्ट को वापिस अपनी प्रोफिट मार्जिन पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को बेचते है। उदाहरण के लिए मान लिजिए कि मीशो पर कोई स्कूल बैग 400 रुपये का है। अब इस स्कूल बैग को आप 100 रुपये की प्रोफिट मार्जिन के साथ 500 रुपये में बेच सकते है, और इसी को रिसेलिंग कहते है।
चलिए मैं आपको Meesho App पर रिसेल करने की पूरी प्रक्रिया बताता हूँ:
स्टेप 1: सबसे पहले मीशो ऐप को ऑपन करें और इसमें से कोई भी एक प्रोडक्ट चुन लें।
स्टेप 2: अब इस प्रोडक्ट के फोटो और डिस्क्रिप्शन को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के मोबाइल पर शेयर करें। ध्यान रहे कि आपको उस प्रोडक्ट की लिंक को शेयर नहीं करना है।
आप प्रोडक्ट के स्क्रीनशॉट ले सकते है, या फिर उस प्रोडक्ट के Reviews वाले फोटो को डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आप प्रोडक्ट का डिस्क्रीप्शन “Copy” बटन पर क्लिक करके कॉपी कर सकते है।
स्टेप 3: अगर किसी कस्टमर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपको ऑर्डर दे सकता है। आपको उनका नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस लेना है। इसके अलावा अगर हो सके तो ऑनलाइन पेमेंट ले लिजिए।
स्टेप 4: ऑर्डर मिलने के बाद आपको उसी प्रोडक्ट को क्लिक करना है। इसलिए आप जिस भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है, उसे Wishlist में Add कर दें।
स्टेप 5: इसके बाद आपको “Buy Now” के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: अब आपको डिलीवरी एड्रेस के “Change” बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: इसके बाद आपको अपने कस्टमर का पूरा डिलीवरी एड्रेस डालना है। और उस एड्रेस को सेव करना है।
स्टेप 8: डिलीवरी एड्रेस डालने के बाद आपको “Reselling this order?” के ऊपर टैप करना है।
स्टेप 9: इसके बाद आपको Profit Margin Add करने के लिए “Yes” बटन पर क्लिक करना है। और फिर आपको अपना मार्जिन कमीशन डालना है, और “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 10: अब आपको कोई भी एक Payment Method चुना है, जैसे कि Cash on Delivery या फिर Online Pay.
स्टेप 11: पेमेंट मेथड़ चुनने के बाद आपको “Place Order” के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 12: इस तरह कस्टमर के लिए आपका ऑर्डर बुक हो जाएगा। वैसे आप यहाँ से “Cancel Order” पर क्लिक करके ऑर्डर को कैंसल भी कर सकते है।
अगर आपका ऑर्डर कस्टमर तक पहुंच जाता है तो उसके 7 दिनों के बाद आपको उसका पेमेंट मिल जाएगा। लेकिन ध्यान दे कि कस्टमर द्वारा प्रोडक्ट रिटर्न करने पर आपको पेमेंट नही मिलेगा।
2. Meesho Seller बनकर पैसे कमाए
आप मीशो में अपना सेलर अकाउंट बनाकर भी पैसे कमा सकते है। मतलब अगर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट है तो उस प्रोडक्ट को आप मीशो पर ऑनलाइन बेच सकते है, जिसके लिए आपको एक Seller Account बनाना पड़ता है। इसके बाद आप मीशो पर अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है।
चलिए मैं आपको पूरी प्रक्रिया बताता हूँ।
- सबसे पहले आपको मीशो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और फिर “Become a Supplier” बटन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको एक कंप्लिट वीडियो मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप एक सेलर अकाउंट बनाना सीख सकते है।
- आप अपना मोबाइल नंबर, ओटीपी, और पासवर्ड देकर सेलेर अकाउंट क्रिएट कर सकते है।
- हालांकि कंप्लिट सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको बैंक अकाउंट और GSTIN नंबर या Enrolment ID या UIN नंबर की जरूर पड़ेगी।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको मीशो से कुछ ऑर्डर मिलेंगे, जिन्हें आपको Shipped करना होगा।
- आपका प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचने के बाद 7 दिनों के अंदर आपके पैसे बैंक अकाउंट में जमा हो जाएंगे।
इस तरह आप मीशो पर एक सप्लायर बनकर पैसे कमा सकते है।
3. Meesho Smart Coin से पैसे कमाए
जब आप मीशो ऐप पर पहली बार अकाउंट बनाते है तो आपको कुछ Smart Coins मिलेंगे। इसके अलावा शॉपिंग करने, ऐप को रेफर करने और रिसेलिंग करने पर भी आपको स्मार्ट कॉइन्स मिलेंगे। इन कॉइन्स की मदद से आप अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।
उदाहरण के लिए आपको एक शर्ट खरीदना है, जिसकी कीमत 600 रुपये है। अगर आपके पास 50 स्मार्ट कॉइन्स हैं तो आप इन कॉइन्स की मदद से अपने प्रोडक्ट पर 50 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। इन कॉइन्स को आप फ्लिपकार्ट के सुपर कॉइन की तरह समझ सकते है।
अगर आप अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक “SmartCoins” का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें। इसके बाद आपको वहां पर Total Smart Coins देखने को मिल जाएंगे।
4. मीशो डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाए
आप मीशो के लिए एक डिलीवरी बॉय बनकर भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपको मीशो के प्रोडक्ट को घर-घर तक पहुंचाना होता है। अगर आपके पास बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस और स्मार्टफोन है तो आप एक डिलीवरी बॉय बन सकते है।
वैसे मैं आपको बता दूँ कि मीशो की अपनी कोई भी डिलीवरी एजेंसी नहीं है। बल्कि मीशो अपने प्रोडक्ट को थर्ड पार्टी डिलीवरी कंपनी जैसे Ecom और Delhivery की मदद से डिलीवर करती है।
अत: आपको अपने इलाके में डिलीवरी कंपनी की ऑफिस को ढूंढना है, और उनसे डिलीवरी बॉय की जॉब के लिए बात करनी है। अगर वहां पर वैकेंसी खाली होगी, तो आपको काम पर रख दिया जाएगा। आपको कुछ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, लाइसेंस और बैंक डायरी आदि देने होंगे।
5. Meesho में जॉब करके पैसे कमाए
वर्तमान समय में मीशो एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है, जिसे मैनेज करने के लिए उन्हें Employees की जरूरत होती हैं। इसलिए मीशो हर महीने अलग-अलग तरह की वैकेंसी निकालती रहती है। आपको मीशो के करीयर पोर्टल पर जाना है, जहां पर आपको मीशो की खाली वैकेंसी के बारे में बता चला जाएगा। आप यहां से डायरेक्ट जॉब के लिए आवेदन भी कर सकते है।
Meesho पर आपको अनेक तरह की Job Opportunities मिल जाएगी, जैसे-
- Sales Manager
- Assistant Manager
- Product Manager
- Business Analyst
- Data Scientist
- Database Engineer
- Manager – HR
- Graphic Designer etc.
6. Refer & Earn Program से पैसे कमाए
Meesho App को आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको मीशो की रेफरल लिंक को कॉपी करना है और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक से मीशो ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
नोट: फिलहाल मीशो का Refer & Earn Program बंद है।
Meesho App से पैसे कैसे निकालें
अगर आप किसी भी प्रोडक्ट की रिसेलिंग करते है तो उसके पैसे सीधे मीशो के पास जाएंगे। इसके बाद आप इन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में या UPI की मदद से ट्रांसफर करवा सकते है।
चलिए मैं आपको मीशो ऐप से पैसे निकालने का तरीका बताता हूँ।
- सबसे पहले मीशो ऐप को ऑपन करें।
- अब इसमें अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Bank & UPI Details” पर क्लिक करें।
- अब “Bank Details” के “Add” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा। उसे यहां पर दर्ज करके वैरिफाई करें।
- अब आपको अपनी बैंक की डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, IFSC Code आदि देना है।
- अंत में आपको Save बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपका प्रोडक्ट कस्टमर तक डिलीवर होने के बाद 7 दिनों के अंदर आपको पैसे मिल जाएंगे। वैसे आप यहां पर अपनी UPI ID भी दे सकते है।
Meesho App से कितने पैसे कमा सकते है
Meesho से पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि काफी सारे तरीके हैं, जिनके बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है। अगर आप रिसेलिंग करते है तो आप महीने के 20,000 से 25,000 रुपये आराम से कमा सकते है, जिसके बारे में Meesho खुद बताया है। इसके अलावा अगर आपको मार्केटिंग की अच्छी जानकारी है तो आप हर महीने 60,000 से 65,000 रुपये भी कमा सकते है।
इसके अलावा मीशो के सप्लायर बनकर महीने के लाखों रुपये कमा सकते है, बशर्ते आपका प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए। आपको यूट्यब पर बहुत सारे लोगों के रिव्यूज मिल जाएंगे, जिन्होंने मीशो पर अपने प्रोडक्ट बेचकर 1 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये कमाए हैं।
क्या Meesho App सुरक्षित है
हां, मीशो एक बिल्कुल सुरक्षित ऐप है, जिसे Vidit Aatery और Sanjeev Barnwal ने 2015 में बनाया था। वर्तमान में इसके 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। बहुत सारे मीशो से प्रोडक्ट खरीद रहे है, क्योंकि अभी मीशो अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी ध्यान दे रहा है।
इसके अलावा मीशो ने अपनी रिटर्न पॉलिसी को भी काफी अच्छा बना दिया है। मतलब अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को रिटर्न करते है तो मीशो उसी समय आपका Refund Intiat कर देता है। इसके बाद कुछ ही दिनों में पैसे आपके बैंक अकाउंट या UPI के द्वारा जमा हो जाते है।
अगर आप रिसेलिंग करते है तो उसके पैसे भी आपको 7 दिनों के अंदर 100% मिल जाते है। इसलिए यह एक बिल्कुल सुरक्षित एप्लीकेशन है जिससे आप पैसे भी कमा सकते है।
इन्हें भी पढें:
- Binance App से पैसे कैसे कमाएं?
- 20 रियल पैसे कमाने वाले ऐप्स
- Chatgpt से पैसे कैसे कमाएं
- Google से पैसे कैसे कमाएं
- Whatsapp चैनल से पैसे कैसे कमाएं
- Drop Shipping से पैसे कैसे कमाएं
- 18 डॉलर कमाने वाले ऐप्स
- Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं
- Online Paise Kaise Kamaye
- Video Dekhkar Paisa Kamane Wala Apps
Meesho App Product Review
अगर मीशो के प्रोडक्ट रिव्यू की बात करें तो वर्तमान समय में मीशो के प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी अच्छी है। और तो और इसकी रिटर्न पॉलिसी भी काफी अच्छी है। अगर आपको प्रोडक्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप अपने प्रोडक्ट कुछ ही मिनटो में रिटर्न कर सकते है। और मीशो अगले दिन आपका प्रोडक्ट Pick up भी कर लेगा।
अभी मैं पिछले कुछ महीने से मीशो पर शॉपिंग कर रहा हूँ। और मुझे पैसो के आधार प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी सही लगी। इसके अलावा आप जो भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते है, उनका रियल प्रोडक्ट रिव्यू भी देख सकते है। ऑवरऑल मीशो पर प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी है।
FAQs
Q1. Meesho से पैसे कब मिलते है?
उत्तर: सामान्यत: रिसेलिंग में आपको पैसे 7 दिनों के बाद मिलते है। क्योंकि मीशो के प्रोडक्ट पर 7 दिनों की रिटर्न पॉलिसी होती है। इसलिए अगर कोई भी कस्टमर आपके प्रोडक्ट को वापिस रिटर्न करता है, तो उस केश मैं आपको पैसे नहीं मिलेंगे। लेकिन जिन प्रोडक्ट कि रिटर्न पॉलिसी नहीं होती है, उनके पैसे आपको जल्दी मिल जाएंगे।
Q2. क्या बिना GST नंबर के प्रोडक्ट को मीशो पर बेच सकते है?
उत्तर: हां, आप बिना GST नंबर के प्रोडक्ट को मीशो पर बेच सकते है। हालांकि इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए Enrolment ID या UIN नंबर होना चाहिए। इसके अलावा अगर आप एक रिसेलर है तो आपको GST नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Q3. मीशो अपने सेलर (स्पलायर) से कितना कमीशन लेता है?
उत्तर: मीशो एक फ्री प्लेटफॉर्म है, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने प्रोडक्ट फ्री में बेच सकता है। मीशो किसी भी कैटेगरी में सेलर से कमीशन नहीं लेता है।
Conclusion
Meesho ऐप न केवल शॉपिंग के लिए बल्कि पैसे कमाने के लिए भी एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से आप अपने घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है। यहां पर आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते है, जिसके लिए मैंने सभी तरीके आपको इस आर्टिकल में बताए हैं।
उम्मीद है कि आपको अपने सवाल “Meesho Se Paise Kaise Kamaye” का जवाब मिल गया होगा। अगर आर्टिकल से आपको मदद मिली हो तो इसे आगे शेयर जरूर करें।
-
Earn Money online3 weeks ago
20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)
-
Finance12 months ago
PMEGP Loan Govt Guru : सरकार दे रही 20 लाख तक पीएमजी लोन | ऐसे करें आवेदन
-
Finance9 months ago
SBI E Mudra Loan 2024: SBI खाताधारकों को घर बैठे मिल रहा 50000 रुपये तक का लोन
-
Jobs9 months ago
Patwari Recruitment 2024: पटवारी के हजारों पदों पर होने वाली है भर्ती, ऐसे करें आवेदन
-
Earn Money online1 month ago
INSTAGRAM से पैसे कैसे कमाए 2024 – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
-
Earn Money online8 months ago
Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 10 आसान तरीके (80K हर महीने)
-
Jobs12 months ago
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
-
Jobs8 months ago
वनरक्षक कैसे बने? योग्यता, सिलेबस,फिजिकल,सैलरी | Forest Guard Kaise Bane
-
Earn Money online2 weeks ago
Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप
-
Jobs12 months ago
पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी | Patwari Kaise Bane