Connect with us

Earn Money online

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए (टॉप 10 तरीके) – YouTube Shorts Fund क्या है?

Published

on

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye – काफी सारे लोग यह जानते है कि यूट्यूब से पैसे कमा सकते है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि अब आप YouTube Shorts से भी पैसे कमा सकते है। हालांकि पहले यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे नही कमा सकते थे, लेकिन अभी यूट्यूब ने YouTube Shorts Fund लांच किया है जिससे अब यूट्यूब शॉर्ट्स से भी पैसे कमा सकते है।

पहले Short Video से पैसे कमाने के लिए TikTok काफी फैमश था, लेकिन बाद में इसे भारत में बैन कर दिया गया। लेकिन अब आप यूट्यूब के लिए Short Videos बनाकर पैसे कमा सकते है। YouTube Shorts से आप हर महीने 100$ से 10,000$ कमा सकते है। इसका मतलब है कि आप 7500 से 7.5 लाख रूपयें कमा सकते हैं।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए और YouTube Shorts Fund क्या है?

Table of Contents

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts से डायरेक्ट पैसे कमाने का तरीका  YouTube Shorts Fund है। यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर अधिकतम 60 सैकंड का शॉर्ट वीडियो बनाना है, और साथ ही YouTube के Terms and Conditions को भी फॉलो करना होगा।

आप यूट्यूब पर किसी भी एक टॉपिक से संबंधित Shorts Video बना सकते है। वैसे आपके शॉर्ट वीडियों लोगों को पसंद आने जरूरी है। क्योंकि यूट्यूब User Intention के आधार पर पैसे देता है। अत: पूरी कोशिश करें कि आपके वीडियों में ज्यादा से ज्यादा जानकारीयां हो।

चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि YouTube Short Fund क्या है?

YouTube Short Fund Kya Hai

यूट्यूब ने अपने सभी YouTube Shorts Creators के लिए कुछ फंड यानी 100 मिलियन डॉलर का फंड लांच किया है। अब जो अच्छे YouTube Shorts Creators  है, उन्हे इस फंड की मदद से पैसे मिलेंगे। यह काफी मजेदार बात है, क्योंकि अब हम TikTok की तरह ही यूट्यूब पर  Short Videos बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए – कुछ अन्य तरीकें

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने का पहला तरीका YouTube Shorts Fund है। हालांकि इसके अलावा भी पैसे कमाने के तरीके हैं, जैसे-

तरीका 1: YouTube Shorts Fund से पैसे कमाए

यह YouTube Shorts से डायरेक्ट पैसे कमाने का तरीका है, जिससे आपको सीधे यूट्यूब से पैसे मिलेंगे। YouTube Shorts Fund से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर एडसेंस अकाउंट होना चाहिए, यह जरूरी नही है।

हालांकि YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब की पॉलिसी का ध्यान रखना होगा। अगर आपके  Short Videos यूट्यूब पॉलिसी के आधार पर है तो आपको यूट्यूब से एक Mail आएगा। इस mail के आने के बाद आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Plus Point: अगर आप यूट्यूब की तरह बड़े बड़े वीडियो नही बना सकते है, तो अब आप शॉट वीडियो बनाकर भी ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

तरीका 2: गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमाए

आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स को भी Google AdSense से मोनेटाइज कर सकते है, और फिर गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है। ध्यान दे कि अगर आपके  Shorts यूट्यूब के Shorts Feed में देखे जाते है तो इससे आपको पैसे नही मिलेंगे।

लेकिन अगर आपके YouTube Shorts को Video Suggestions या YouTube के Browse Feature में दिखाया जाता है तो इससे आप पैसे कमा सकते है। क्योंकि वहां पर Ads दिखाई जाती है जिससे आप पैसे कमा सकते है।

Plus Point: अगर आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाता है तो आपको केवल Ads दिखाने है, जिसके लिए आपको डॉलर की करेंसी में ढ़ेर सारे पैसे मिलेंगे।

तरीका 3: Sponsored Video बनाकर पैसे कमाए

दुनिया की हर एक कंपनी अपना प्रोडक्ट बेचना चाहती है, जिसके लिए कंपनी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से प्रोडक्ट का प्रमोशन करती है। तो काफी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट को यूट्यूब शॉट्स की मदद से भी प्रमोट करवाती है।

मतलब कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स देती है,  जिसके बारे में आपको केवल अपने विडियो में बताना है। इस छोटे से काम के लिए कंपनी आपको बहुत सारे पैसे देती है, और इसी को स्पोंसर्शिप कहते है।

आप इसे ब्रांड प्रमोशन भी कह सकते है, हालांकि इसमें थोड़ा सा अंतर होता है कि इसमें किसी कंपनी के ब्रांड का प्रमोशन होता है, जिसके लिए काफी ज्यादा पैसे मिलते हैं।

Plus Point: आप केवल एक स्पोंसर्शिप या ब्रांड प्रोमोशन के लिए 20,000 से 2 लाख रूपयें या इससे भी ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है।

तरीका 4: क्रोस प्रोमोशन से YouTube Shorts से पैसे कमाए

आप YouTube Shorts की मदद से अपने यूट्यूब चैनल,  सोशल मीडिया, सोशल ग्रुप और ब्लोग पर ट्राफिक भेजकर  Extra Income Generate कर सकते है। मेरी सलाह माने तो आप अपना एक ब्लोग भी बना दे जहां पर आप लिखित में लोगों को जानकारी दे सकते है।

इसके बाद आप यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से YouTube Audience को अपने ब्लॉग पर भेज दे। इससे आप अपने ब्लॉग से भी अलग से पैसे कमा सकते हैं।

Plus Point: Cross Promotion की मदद से आप  Extra पैसे कमा सकते है।

तरीका 5: एफिलिएट मार्केटिंग करके यूट्यूब शॉट्स से पैसे कमाए

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक गज़ब का तरीका है। आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने यूट्यूब शॉर्ट्स में प्रमोट करना है, और उसे बेचना है।

आपको प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री के पीछे कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इस तरह आप यूट्यूब शॉट्स पर जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा, जिसके लिए आपको गूगल पर बहुत सारे Affiliate Program मिल जाएंगे, जैसे-

  • Amazon,
  • Flipkart,
  • Awin,
  • Reseller club,
  • Click Bank,
  • BigRock आदि।

Plus Point: एफिलिएट मार्केटिंग में आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे। मतलब आप 1.5 से 3.5 लाख रूपये या इससे ज्यादा पैसे कमा सकते है।

तरीका 6: यूट्यूब शॉट्स से डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

आपने यूट्यूब पर YouTube Shorts तो जरूरर देखे होंगे। और अगर आपने शॉट्स को ध्यान से देखा होगा तो आपको कई शॉट्स में एक “View Product” का बटन मिला होगा,  जिसे क्लिक करने पर काफी सारे प्रोडक्ट दिखाई देते है।

अरसल यह प्रोडक्ट यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर ही Add करते है, ताकि आप उन प्रोडक्ट को खरीदे और उन्हे उनका कमीशन मिल जाए। मेरे कहने का मतलब है कि आप इस फीचर की मदद से किसी भी तरह के डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

डिजिटल प्रोडक्ट का मतलब ई-बुक, ऑनलाइन कोर्स,  ऑडियो, ईमेज, Logo इत्यादि जैसे प्रोडक्ट होते हैं। आप ऐसे डिजिटल को प्रोडक्ट को आसानी से बेचकर ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Plus Point: डिजिटल प्रोडक्ट को बेचने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं।

तरीका 7: यूट्यूब शॉर्ट्स पर खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

आप YouTube Shorts की मदद से खुद के प्रोडक्ट भी बेच सकते है। जैसा की मैने बताया कि YouTube Shorts  पर एक “View Product” का फिचर मिलता है, जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके पैसे कमा सकते है।

हालांकि इसके लिए आपको ई-कॉर्मस वेबसाइट बनानी होगी, ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सके। अगर आपको ई-कॉर्मस वेबसाइट बनाने में समस्या आ रही है तो आप Meesho, Sopsy जैसी वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते है, और प्रोडक्ट को वहां पर लिस्ट कर सकते है।

आप वहां से उस प्रोडक्ट की लिंक को कॉपी करके  YouTube Shorts में शेयर कर सकते है। अगर किसी को वह प्रोडक्ट चाहिए होगा तो वह सीधे आपके ऑनलाइन स्टोर पर जाएगा, जहां से वह उस प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकता है।

Plus Point: आप अपने बिज़नेस को यूट्यूब शॉट्स की मदद से ऑनलाइन ला सकते है।

तरीका 8: फ्रीलांसर बनकर YouTube Shorts से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई भी स्किल है, जैसे कंटेंट राइटिंग, विडियो या फोटो एडिटिंग, Logo Making, वेब डिजाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट, वेबसाइट डेवलपर आदि। तो आप अपनी स्किल का प्रमोशन यूट्यूब शॉट्स की मदद से कर सकते है। और फिर क्लाइंट से काम लेकर पैसे कमा सकते है।

आपको यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से अपनी स्किल का छोटा प्रदर्शन करना है, ताकि लोगों को पता चले कि आप किसी चीज में एक्सपर्ट है। अगर लोगों को आपका काम पसंद आएगा, तो वह आपको हायर कर सकते है।

आप अगर जानना चाहते है कि YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए यह एक बेहतरीन Earning Method है।

Plus Point: आप यूट्यूब शॉट्स की मदद से अपनी स्किल को ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है और जल्दी काम प्राप्त करके पैसे कमा सकते है।

तरीका 9: यू्ट्यूब चैनल मैंबरशिप सेलिंग से शॉट्स से पैसे कमाए

आपके पास अगर कोई Valuable Knowledge है और लोग आपसे वह नॉलेज पैसे देकर भी प्राप्त करना चाहते है तो आप अपने Audience से ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब आपको यू्ट्यूब चैनल मैंबरशिप का एक फिचर देता है, जिसकी मदद से आप अपने मैंबरशिप में शामिल लोगों को कुछ स्पेशल जानकारी दे सकते है। और उस स्पेशल जानकारी के लिए लोग आपके चैनल की मैंबरशिप को खरीदेंगे।

आपने कई यूट्यूब शॉट्स में देखा होगा, जिसमें एक “Join”  का बटन मिलता है, जिसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है। इसके बाद आप उनके स्पेशल वीडियो देख पाते है।

Plus Point: यू्ट्यूब चैनल मैंबरशिप की मदद से आप आसानी से लाखों रूपये कमा सकते हैं।

तरीका 10: Merchandise Selling  करके  YouTube Shorts से पैसे कमाए

आपके दिमाग में अगर क्रिएटिव आइडियाज आते रहते है तो आप उन आइडिया की मदद से भी पैसे कमा सकते है। Merchandise Selling यूट्यूब से पैसे कमाने का एक अतिरिक्त तरीका है।

आपको केवल यूट्यूब के Merchandise platforms पर जाना है, और किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को डिजाइन करना है। इसके बाद आपको इस प्रोडक्ट को अपने  Merchandise Section में जोड़ देना है.

अब अगर आपको कोई भी सब्सक्राइबर या Viewer उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो यूट्यूब स्वयं उस प्रोडक्ट को बनाकर कस्टमर तक पहुंचाएगा। और इसके बदले आपको कमीशन के तौर पर कुछ पैसे मिल जाएंगे।

Plus Point: आप केवल अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Shorts कैसे बनाएं

अब तक हमने जाना कि YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए? लेकिन क्या आपको यूट्यूब शॉट्स बनाना आता है। अगर नही आता है, तो आप निम्नलिखित तरीके से यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते हैं.

  • स्टेप 1. आपको सबसे पहले अपना यूट्यूब ऐप खोलना है, और उसमें अपनी जीमेल से लॉगिन कर लेना है।
  • स्टेप 2. इसके बाद आपको किसी युनिक और अच्छे नाम का यूट्यूब चैनल बनाना है।
  • स्टेप 3. यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको ऐप में नीचे की तरफ एक “+” का आइकन दिखेगा, उसे क्लिक करें।
  • स्टेप 4. क्लिक करने पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें आपको “Create A Short” पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 5. इसके बाद आपको विडियो रिकॉर्डिंग शुरू करके शॉर्ट बनना है। ध्यान दे कि इसमें आप अधिकतम 60 सैकंड का विडियो बना सकते हैं।
  • स्टेप 6. आप चाहे तो बनाए हुए विडियो को यहां पर सीधा अपलोड कर सकते है।
  • स्टेप 7. विडियो बनाने या सेलेक्ट करने के बाद आप उस विडियों को थोड़ा बहुत एडिट कर सकते है।
  • स्टेप 8. इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है, और विडियो का प्रीव्यू देखना है।
  • स्टेप 9. अब आपको विडियो का Description डलाना है, और टाइटल लिखना है।
  • स्टेप 10. इसके बाद आपको अपनी Audience Type को सेलेक्ट करना है, मतलब यह विडियों बच्चों के लिए है या केवल बड़ो के लिए है।
  • स्टेप 11. अंत में आपको “Upload” वाले ऑप्शन को क्लिक करके शॉट्स को अपलोड करना है।
  • स्टेप 12. इस तरह आप यूट्यूब शॉट्स बना सकते है।

YouTube Shorts Channel को Monetize कैसे करें

Youtube Shrots Fund से पैसे कमाने के लिए आपको अपना यू्ट्यूब चैनल मोनेटाइज करना होगा, जिसके लिए यूट्यूब की मुख्य दो शर्ते हैं-

  • आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 टोटल सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  • आपके चैनल पर कम से कम 4000 घंटे का वॉट टाइम होना चाहिए।

इसके बाद आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया हैं-

  • आपको सबसे पहले यूट्यूब की उपरोक्त दोनो शर्ते पूरी करनी हैं।
  • इसके अलावा आपको अपने चैनल पर बिना Copy / Paste का कंटेंट डालना होगा।
  • आपके चैनल के विडियो पर किसी भी प्रकार के Third Party का Logo या Watermark नही होना चाहिए।
  • यूट्यूब चैनल पर सही और Genuine जानकारी ही डाले ताकि कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक न आए।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके चैनल पर लगातार यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड होने चाहिए।
  • इसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाकर Monetization को ऑन कर देना है, लेकिन इससे पहले आपको Google AdSense पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।

बिना Face दिखाए यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए

अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जाएंगे जिससे बिना चैहरा दिखाई भी विडियो बना सकते है। जैसे-

  • Animation Video
  • Gaming Video
  • Tips & Trick
  • Life Hacks
  • Fact Video
  • Travel Video
  • Hands Only videos
  • Meditation Video
  • Reviews Videos
  • Tutorial and Course
  • Podcast
  • Motivation Video
  • Celebrity Video आदि।

YouTube Shorts से जल्दी पैसे कमाने के Tips & Tricks

अब आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब शॉर्ट्स तो बहुत सारे लोग बना रहे होंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि बहुत सारे लोगों के यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल Success नही हो पाते है। इसके पीछे कई कारण है जिसका सबसे बड़ा कारण यही है कि लोग जल्दी हार मान लेते हैं।

शायद अब आप सोच रहे होंगे कि YouTube Shorts Channel जल्दी से Grow कैसे करें, तो इसके लिए आप निम्नलिखित Tips & Tricks को फॉलो करें।

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक सही Niche (Topic) को जरूर चुने, जिसकी आपको अच्छी जानकारी हो।
  • अब उस टॉपिक संबंधित ही Quality के विडियो अपलोड करे।
  • अपने यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर Consistency जरूर बनाएं रखें, अन्यथा मामला गड़बड़ हो सकता है।
  • अपने यूट्यूब शॉट्स के विडियो में #Shorts का जरूर उपयोग करें।
  • विडियो बनाने के लिए इमेज, विडियो या Song जैसी कोई भी चीज़ Copy – Paste न करें।
  • अपने ऑडियन्स को हर विडियों में Value देते रहे।
  • यूट्यूब शॉट्स बनाते समय हार बिल्कुल भी न माने, क्योंकि काफी लोग यूट्यूब शॉट्स से पैसे कमा रहे है तो आप भी कमा सकते है।

FAQs – YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए – 2024

YouTube Shorts से संबंधित कुछ ख़ास तरह के FAQs को जानिए-

Q1. YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?

उत्तर: यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, जो मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताए हैं। चलिए मैं आपको संक्षिप्त में यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके बताता हूं-

  • YouTube Shorts Fund
  • Affiliate Marketing
  • Brand Promotion
  • AdSense Monetization
  • Product Promotion
  • Cross Promotion
  • Channel Membership
  • Merchandise Selling आदि।

Q2. यूट्यूब शॉट्स को वायरल कैसे करें?

उत्तर: Shorts Video को वायरल करने के लिए आपको अपने विडियो को यूट्यूब के Shorts Feed में लाना होगा। इसके लिए आपको अपने विडियो के टाइटल में #Shorts का प्रयोग करना होगा।

आपको अपने विडियों की क्वालिटी और कंटेंट की क्वालिटी को भी अच्छा बनाना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके विडियो को देखना पसंद करें। आप निम्नलिखित तरीकों से अपने YouTube Shorts को Viral कर सकते हैं, जैसे-

  • अच्छा Niche सेलेक्ट करें,
  • #Short का उपयोग करें,
  • Title और Description को अच्छे से लिखें,
  • अपने वॉचटाइम पर ध्यान दें,
  • Consistency को बनाए रखें,
  • यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो फीचर का इस्तेमाल करके विडियों को बनाएं,
  • Audience Retention को बढ़ाने की कोशिश करें,

Q3. YouTube Shorts से कितने पैसे कमा सकते हैं, बताइए?

उत्तर: यह सवाल काफी लोग पूछते है, जबकि इसका कोई सटीक जवाब नही है। क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट्स से आप अपनी मेहनत के अनुसार 100$ से $10,000 भी कमा सकते है। और इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

Q4. यूट्यूब शॉट्स बोनस कैसे Claim करें?

उत्तर: आपको कई बार YouTube Shorts के लिए बोनस मिलते है, जिन्हे आपको Claim करना पड़ता है, अन्यथा वे बोनस Expire हो जाते है। वैसे बोनस मिलने पर आपको हर महीने 7 से 10 तारीख के बीच ईमेल आ जाती है।

ईमेल आने पर आपको हर महीने की 25 तारिख से पहले ही अपना बोनस Claim करना पड़ता है।

इन्हें भी पढें:

Conclusion – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

पहले यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से पैसे नही कमा सकते थे, इसलिए लोग यूट्यूब शॉर्ट्स पर ज्यादा ध्यान भी नही देते थे। लेकिन जब से YouTube Shorts Fund की न्यूज आयी है, तब से यूट्यूब शॉर्ट्स में भी Competition बढ़ गया है।

हालांकि यू्ट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके भी बहुत सारे हैं, जिनके बारे में मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है। और तो और यह YouTube Shorts अभी भी नया है, और बहुत ज्यादा Competition नही बढ़ा है।

अत: आप हमारे इस आर्टिकल “YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye” को पढ़कर और समझकर यूट्यूब शॉर्ट्स बनाना शुरू कर सकते है। और साथ ही सही रणनीति अपनाकर आप पैसे भी कमाना शुरू कर सकते है।

Real Paise Kamane Wala App
Earn Money online2 months ago

20 बेस्ट रियल पैसे कमाने वाला ऐप (Real Paise Kamane Wala App)

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App
Earn Money online2 months ago

15 Best वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप । Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

Instagram Reel Download
Technology2 months ago

Instagram Reel Download कैसे करें? जानिए सबसे आसान तरीके

Dollar Kamane Wala App
Earn Money online3 months ago

Dollar Kamane Wala App – 18 Real डॉलर कमाने वाला ऐप

Bank Loan Settlement in Lok Adalat
Finance5 months ago

Bank Loan Settlement in Lok Adalat: लोक अदालत में बैंक लोन सेटलमेंट कैसे होता है

Finance5 months ago

Jio Data Loan Kaise Le : ऐसे मिलेगा, मुफ्त में जिओ डाटा लोन

New Business Ideas in Hindi
Finance5 months ago

21+ New Business Ideas in Hindi 2024 | कम खर्चे में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस आईडियाज

Instagram Bio Ladkiyo Ke Liye
Finance5 months ago

Top 60+ Instagram Bio Ladkiyo Ke Liye | इंस्टाग्राम बायो लड़कियों के लिए

Google Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money online5 months ago

गूगल से पैसे कैसे कमाएं । Google Se Paise Kaise Kamaye – 10 आसान तरीके

Animal Husbandry Vacancy 2024
Jobs5 months ago

Animal Husbandry Vacancy 2024: पशुपालन विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के आवेदन शुरू

Trending